असहमति मंजूर, देश को तोड़ना नामंजूर : वेंकैया नायडू

बन रही हैं 'अलगाववादी परीक्षणों की प्रयोगशालाएं'
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि किसी को भी इस बात का अधिकार नहीं है कि वह देश के टुकड़े करने और कश्मीर की आजादी की बात का समर्थन करे। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में वामपंथी ताकतें विश्वविद्यालयों को 'अलगाववादी परीक्षणों की प्रयोगशालाएं' बनाने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली के रामजस कालेज में छात्र संगठन एबीवीपी और आईसा के बीच हुई हिंसा के एक बड़े राजनीतिक विवाद में बदल जाने के बीच नायडू ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले का आरोप लगाने के लिए तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, 'असहमति मंजूर है लेकिन तोड़ना नहीं। कोई भी (देश को) तोड़ने की वकालत नहीं कर सकता। कश्मीर की 'आजादी' का क्या मतलब है? हजारों लोगों ने देश की एकता व अखंडता के लिए जान दी है।'
जेटली लंदन में टिप्पणी के लिए माफी मांगें : कांग्रेस
कांग्रेस ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा का संदर्भ देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में अपनी टिप्पणी से भारतीय शिक्षण संस्थानों का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जेटली ने एलएसई में एक भाषण में कहा था कि भारत के कुछ शैक्षणिक परिसरों में हिंसक गठजोड़ चल रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने भी जेटली पर निशाना साधा है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट कर पूछा, 'जब सन् 1975 में जेटली दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के अध्यक्ष थे, तब क्या वह 'हिंसक गठजोड़' की अध्यक्षता कर रहे थे।' कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वित्तमंत्री लंदन गए। एलएसई में उन्होंने कहा कि भारत के विश्वविद्यालय परिसरों में एक हिंसक गठजोड़ चल रहा है।'
उमा व नकवी ने कहा, उप्र में मुस्लिमों को टिकट देना चाहिए था
केंद्रीय मंत्री उमा भारती तथा मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का टिकट दिए जाने के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के रुख का सोमवार को समर्थन किया। जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारकर 'बहुत बड़ी भूल' की है। कैबिनेट के उनके सहयोगी नकवी ने भी कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारती तो बेहतर होता। राजनाथ सिंह ने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को भाजपा का टिकट दिया जाना चाहिए था। उमा भारती ने 'सीएनएन-न्यूज 18' से कहा, 'मुझे सच में इस बात का दुख है कि हम किसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतार सके। मैंने इस बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से बात की थी कि किस प्रकार एक मुसलमान को विधानसभा में लाया जाए।'
भाई की गिरफ्तारी पर आप विधायक ने कहा, भाजपा के दबाव में कार्रवाई
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेश ऋषि के भाई को पार्किं ग के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग महिला से मारपीट के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश ऋषि ने पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी में रविवार रात हुई घटना में जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि के भाई राजीव ऋषि पर पीड़िता से छेड़खानी करने तथा उनके पति वीरेंद्र सिंह से हाथापाई करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि पार्किं ग के मुद्दे पर दंपति पर हमला करने के आरोप में ऋषि तथा उसके दोस्त सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा, 'डाबड़ी में कार पार्किं ग को लेकर दंपति के विरोध के बाद राजेश तथा सतीश ने अपने कुछ समर्थकों तथा आप कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपने पड़ोसियों से झगड़ा किया। पार्किं ग से स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही थी।'
मोदी गंगा मां से भी सौदा करते हैं : राहुल
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'मोदीजी ऐसे बेटे हैं, जो मां से भी सौदा करते हैं। उन्होंने कहा था कि गंगा मां ने मुझे बुलाया है। गंगा मां ने अपने बेटे को बनारस बुलाया है। पूरे हिंदुस्तान में गंगा मां का सिर्फ एक बेटा है, वो है नरेंद्र मोदी, और बेटे ने मां से सौदा किया कि आप पहले मुझे पीएम बनाओ फिर आपका काम करूंगा। आपको साफ कर दूंगा, घाटों को साफ कर दूंगा। बनारस को साफ कर दूंगा। सोलर लाइट लगा दूंगा। फ्री इंटरनेट दे दूंगा। क्या ये सब हो गए?' उन्होंने सवाल किया, 'भोजपुरी फिल्म सिटी, बनारस में मेट्रो में बन गई, रिंग रोड बन गई? गंगा मां साफ हो गईं, घाट साफ हो गए? मां ने बेटे को पीएम बना दिया और बेटे ने मां के लिए एक काम नहीं किया। ये हैं आपके पीएम। मोदीजी रिश्ता बनाते हो, भाई-चाचा, बेटे बनते हो, रिश्ता जताने से नहीं निभाने से बनता है।'
भूस्खलनों के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलनों की वजह से मंगलवार को बंद कर दिया गया जिससे कई वाहन फंसे रहे। रामबन जिले के मेहर क्षेत्र में भूस्खलनों से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ। यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब तक मलबे को सड़क मार्ग से हटाया नहीं जाएगा तब तक यातायात बहाल नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है। यात्रियों को यातायात नियंत्रण कक्ष से बिना संर्पक किए यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है।
भाजपा सांसद ने डीयू छात्रा की तुलना दाऊद से की, कांग्रेस बिफरी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कर्नाटक से सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ आवाज उठाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर की तुलना अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से कर दी, इसके बाद बवाल मच गया। कर्नाटक के मैसुरु से सांसद सिम्हा ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक तरफ गुरमेहर की और दूसरी तरफ दाऊद की तस्वीर पोस्ट की है। कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने पिछले सप्ताह रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वह लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं। गुरमेहर की तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'सैनिक की बेटी' और दाऊद की तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'पुलिसकर्मी का बेटा।' गुरमेहर की तस्वीर के साथ 'मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा' नारा लिखा है, जबकि दाऊद की तस्वीर में जो नोटिस है, उस पर लिखा है, 'मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा, बल्कि बमों ने उन्हें मारा।'
नौ बैंक यूनियन मंगलवार को हड़ताल पर
नौ बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने सरकार के बैंकिंग प्रणाली में सुधार के कदम को जनविरोधी करार देते हुए विरोध में मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है। बैंककर्मियों की मांग है कि नोटबंदी के कारण कराए गए अतिरिक्त काम का मुआवजा दिया जाए और कर्ज नहीं चुकानेवाले बड़े कर्जदारों पर कार्रवाई की जाए। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले जो नौ यूनियन एकजुट हैं, उनके नाम हैं- एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीएफएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्लयू और एनओबीओ। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, 'भारतीय बैंकिंग उद्योग को असली खतरा डूबे हुए बड़े कर्ज और जानबूझकर कर्ज नहीं चुकानेवालों से है। बुरे कर्जो के लिए जबावदेही तय करना तथा जानबूझकर कर्ज नहीं चुकानेवाले कर्जदारों तथा उन्हें कर्ज मुहैया करानेवाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना समय की जरूरत है, ना कि बैड बैंक का गठन करना।' आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 में 'बैड बैंक' की स्थापना का सुझाव दिया गया था, ताकि बैंकों के फंसे हुए कर्जो (जिसे गैर निष्पादित परिसंपत्तियां कहा जाता है) से निपटा जा सके।
अमेरिका ने आईएस को हराने के लिए योजना बनाई
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के लिए एक प्रारंभिक योजना तैयार की है। पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने सोमवार को कहा कि आईएस आतंकवादियों को हराने के लिए यह योजना बनाई गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्रालय को आईएस को हराने के लिए एक योजना तैयार करने को कहा था जिसके बाद इस योजना का मसौदा तैयार किया गया है।
कुचिभोटला का अंतिम संस्कार आज
अमेरिका में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए श्रीनिवास कुचिभोटला का अंतिम संस्कार मंगलवार को जुबली हिल्स में किया जाएगा। कुचिभोटला के शव को सोमवार रात को हैदराबाद लाया जाएगा। उनके शव को एक कार्गो विमान से लाया गया जो सोमवार रात लगभग 10 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे उतरा। कुचिभोटला के पिता के.मधुसूधन शास्त्री और मां पार्वता वर्धिनी और परिवार के अन्य सदस्यों को ³ाव सौंपा गया। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को एंबुलेंस में रख उनके रख बचुपल्ली लाया गया। कुचिभोटला की पप्नी सुनयना डुमाला, उनके भाई और भाभी व अन्य संबंधी यात्री विमान से हैदराबाद पहुंचे। बड़ी संख्या में संबंधियों और दोस्त कुचिभोटला की आखिरी झलक देखने के लिए उनके घर पर जुटे। मीडियाकर्मिंयों को प्रबंधित करने के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई। कुचिभोटला को श्रद्धांजलि देने के लिए घर के सामने उनकी एक बड़ी तस्वीर लगाई गई। कुचिभोटला के कुछ बैनर भी लगाए गए थे।
भारतीय इंजीनियर का हत्यारा अदालत में पेश
अमेरिका के कंसास शहर में दो भारतीय इंजीनियरों पर हमला करने वाले हमलावर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम परिंटन (51) पर पहले दर्जे की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हमले में श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई थी जबकि आलोक मदासानी और उन्हें बचाने आगे आया एक अमेरिकी नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, अभी तक परिंटन के हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है।
निशानेबाजी विश्वकप : अंकुर को मिला डबल ट्रैप में रजत पदक
भारत के पुरुष निशानेबाज अंकुर मित्तल ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जा रहे इस विश्व कप में अंकुर ने 74 का स्कोर किया। स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट के हिस्से आया जिन्होंने 75 का स्कोर कर अंकुर को पीछे छोड़ा। ब्रिटेन के जेम्स डेडमैन ने 56 का स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर फाइनल तक शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 30 शॉट में 30 का स्कोर किया था। फाइनल में 20 शॉट में बीच में दोहरी गलती से वह पीछे हो गए और रजत पदक से उन्हें संतोष करना पड़ा।
हिमालयन ड्राइव के दो चरणों बाद अली को बढ़त
मौजूदा राष्ट्रीय टाइम स्पीड डिसटेंस (टीएसडी) विजेता असगर अली अपने साथी ड्राइवर मोहम्मद मुस्तफा के साथ यहां जारी बिस्वा बांग्ला जेके टायर हिमालयान ड्राइव-5 के पहले दो चरणों की समाप्ति के बाद सोमवार को बढ़त लेने में सफल हुए हैं। सुबरी रॉय और उनके साथी ड्राइवर नीरव मेहता दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर दीप दत्ता और उनके साथी ड्राइवर प्रकाश मुथुस्वामी हैं। बंगाल के असगर और तमिलनाडु के उनके मुस्तफा ने बहादुरी से शून्य से भी कम तापमान में घने कोहरे के बीच भूटान के पहाड़ी इलाकों को पार करते हुए दिन का अंत किया। ओपन श्रेणी में अमित गर्ग और उनके साथी अभिषेक खेमका शीर्ष पर हैं। पहले दिन घने कोहरे और गिरते पारे के बीच 46 रैली ड्राइवरों ने सिलिगुड़ी से पारो का सफर तय किया जिसमें से 18 राष्ट्रीय एवं ओपन श्रेणी के थे।
टोक्यो मैराथन विजेता किपसांग की नजर 2020 ओलम्पिक पर
टोक्यो मैराथन विजेता केन्याई एथलीट विल्सन किपसांग भले ही पिछले सप्ताह विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए हों, लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उनकी नजर 2020 में जापान में होने वाले ओलम्पिक खेलों पर टिका दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 34 वर्षीय एथलीट उम्र को अपने लक्ष्य के बीच में नहीं आने देंगे और अगले ओलम्पिक खेलों में अपने स्वर्ण पदक के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। लंदन ओलम्पिक में किपसांग ने कांस्य पदक जीता था, लेकिन बीजिंग विश्व चैंपियनशिप में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उन्हें रियो ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने अब फिर से स्वयं को तैयार किया है। बीते दिनों उन्होंने टोक्यो में जीत हासिल की, बर्लिन में रजत पदक अपने नाम किया और लंदन में आयोजित मैराथन में भी रजत पदक जीता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
