बदलाव के लिए वोट करे हिमाचल की जनता : मोदी

यूपी-उत्तराखंड के बाद अब मोदी का 'मिशन हिमाचल'
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की जनता से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली की तरह ही बदलाव के लिए वोट देने को कहा। मोदी ने शिमला में एक जनसभा में कहा, "अब समय बदल गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ताजा हवा अब हिमाचल प्रदेश की ओर बह रही है। यहां तक कि दिल्ली की ताजा हवा भी यहां आ रही है।" प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम लिए बिना कहा, "वही देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जिनका ज्यादातर समय वकीलों के साथ बीत रहा है।" मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हिमाचल के लोगों से नवंबर में होने वाले आगामी चुनाव में वर्तमान कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील करते हुए कहा, "हिमाचल को एक ईमानदार युग का इंतजार है।"
कश्मीर की स्थिति चिंताजनक : अमित शाह
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति चिंताजनक है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार इसे सामान्य बनाने का रास्ता ढूंढ लेगी। अमित शाह ने समाचार चैनल 'इंडिया टुडे' को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति चिंताजनक नहीं है..यह चिंता की बात है। हम बातचीत के जरिए निश्चित तौर पर स्थिति पर नियंत्रण हासिल कर लेंगे।" जब उनसे पूछा गया कि किन लोगों से बातचीत की जाएगी तो उन्होंने किसी संगठन या नेता का नाम लेने से इनकार कर दिया।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल जेल से रिहा
भोपाल। मालेगांव बम विस्फोट के मामले में मुंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को गुरुवार को भोपाल के केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। भोपाल केंद्रीय जेल के जेलर दिनेश नारवाने ने बताया कि देवास मामले में उन्हें पहले ही रिहा किया जा चुका था और मालेगांव मामले की सुनवाई मुंबई उच्च न्यायालय में चल रही थी। उन्हें मुंबई भेजने की कोशिश चल रही थी, इसी दौरान पांच लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें वहां से जमानत मिल गई। वह यहां न्यायिक हिरासत में थीं। स्तन कैंसर से पीड़ित प्रज्ञा ठाकुर का ढाई वर्ष से भोपाल के पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सा संस्थान में इलाज चल रहा है।
आप संगठनात्मक संरचना में करेगी सुधार : संजय सिंह
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह का कहना है कि पार्टी को संगठनात्मक संरचना में सुधार करने की जरूरत है और पार्टी इस दिशा में काम करेगी। आप नेता ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर यह बात कही। दिल्ली निकाय चुनावों में आप की करारी हार के विश्लेषण के लिए पीएसी की बैठक बुलाई गई थी। संजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी इस बात की जांच करेगी कि गलती कहां हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठनात्मक और बूथ दोनों स्तरों पर काम करेगी।
कुलभूषण जाधव का हाल जानना जरूरी : भारत
नई दिल्ली। पाकिस्तान में कथित तौर पर जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि वह किस हाल में हैं, यह जानना जरूरी है। पता नहीं, वह किस हाल में हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने न तो उन्हें (जाधव) देखा और न ही सुना, जबकि वह एक साल से अधिक समय से पाकिस्तान की हिरासत में हैं।" उन्होंने कहा, "जाधव का स्वास्थ्य गंभीर चिंता का विषय है।" प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान सरकार से जाधव के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट मांगी है।
भारत ने अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
भुवनेश्वर। भारत ने गुरुवार को ओडिशा में अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों के मुताबिक, मिसाइल का परीक्षण सुबह 9.12 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच पैड नंबर-4 से किया गया। भारतीय सेना की विशेष इकाई सामरिक बल कमान ने डीआरडीओ के सहयोग ने इसका परीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक, अग्नि-3 भारत के परमाणु हथियारों का मुख्य आधार है और जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया, उसे जखीरे से निरुद्देश्यता से चुना गया था।
बांग्लादेश में पुलिस से मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर
ढाका। बांग्लादेश के पश्चिमी चपईनवाबगंज जिले में गुरुवार को निओ-जेएमबी के सदस्य के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुर्शीद हुसैन ने कहा, आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किए जाने के साथ 'ऑपरेशन ईगल हंट' खत्म हो गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "निओ-जेएमबी के ठिकाने पर कानून प्रवर्तकों के प्रवेश करने पर चार लोगों के शव पाए गए।" हुसैन ने कहा, "रफीकुल आलम अबु नाम के आतंकवादी ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।" सुरक्षा बलों ने घर को बुधवार सुबह से ही घेर रखा था।
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : मैक्रों, ला पेन के विरोध में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन
पेरिस। फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव में उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को हिसक हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार चैनल बीएफएमटीवी के हवाले से बताया कि हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए। उन्होंने 'न ही ले पेन और न मैक्रों' के नारे लगाए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रदर्शन से इतर हुड पहने युवाओं ने पुलिस पर प्रोजेक्टाइल (नुकीला पदार्थ) फेंके।पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही थी।
आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स की लगातार दूसरी शर्मनाक हार
बेंगलुरू। एंडयू टाइ और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी और फिर एरान फिंच (72) की दमदार पारी की बदौलत गुजरात लायंस टीम ने गुरुवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को सात विकेट के हरा दिया। यह बेंगलोर की लगातार दूसरी हार है। गुजरात ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पहले तो धाकड़ बल्लेबाजों से लैस रॉयल चैलेंजर्स 134 रनों पर रोका और फिर 13.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। फिंच के अलावा कप्तान सुरेश रैना ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। वह इस पारी के दौरान आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इशान किशन (16) ने शुरूआत तो तेज की लेकिन वह अपनी विस्फोटक शैली को अधिक देर तक जारी नहीं रख सके और सैमुएल बद्री की गेंद पर पगबाधा हो गए। उस समय कुल योग 18 रन था। इशान ने 11 गेदों पर चार चौके लगाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
