नीतीश कुमार छठी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री

राज्यपाल ने नीतीश को सीएम पद की शपथ दिलाई
नीतीश कुमार ने महागठबंधन से इस्तीफे के बाद गुरुवार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित एक सादे समारोह में 10 बजे राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके साथ ही 20 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिर गई थी। इसके बाद भाजपा ने नीतीश कुमार में आस्था प्रकट करते हुए उनके नेतृत्व में बनने वाली सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। इसके तुरंत बाद जद (यू) और भाजपा के विधयक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। नीतीश ने राजभवन को 131 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है।
हंगामे से बाधित हुई लोकसभा की कार्यवाही, आईआईआईटी विधेयक पारित
लोकसभा में बुधवार को भी हंगामा व विरोध-प्रदर्शन जारी रहा और प्रश्नकाल व कुछ कार्यवाहियों को निपटाने के बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के स्थगित कर दी गई। इस दौरान हंगामे के बीच एक विधेयक पारित किया गया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने अध्यक्ष की आसंदी के निकट खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाए और तालियां बजाकर सदन की कार्यवाही बाधित की। हंगामे के बीच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया गया। कांग्रेस सदस्य अपनी पार्टी के छह सदस्यों के निलंबन की वापसी तथा गोरक्षकों द्वारा दलितों तथा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जैसे-तैसे आगे बढ़ी, लेकिन जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ, सरकार ने इराक में साल 2014 से लापता भारतीय नागरिकों को लेकर एक बयान जारी करना चाहा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सांसदों से अपनी सीटों पर जाने की अपील की, लेकिन उन्होंने वापस अपनी सीटों पर जाने से इनकार कर दिया।
शब्बीर शाह आंतकवादी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने कश्मीरी अलगाववाद के संस्थापकों में से एक शब्बीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने शाह को कथित तौर पर पाकिस्तान से पैसा लेकर कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शब्बीर शाह को मंगलवार शाम श्रीनगर के पास संत नगर स्थित उनके निवास से, 2005 के धन शोधन के एक मामले में हिरासत में लिया गया। शाह को बुधवार दोपहर बाद दिल्ली लाया गया। यहां अदालत ने ईडी को उससे सात दिनों के लिए पूछताछ करने की इजाजत दे दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने दिल्ली की एक अदालत से शाह के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर कार्रवाई की। शाह की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के द्वारा अगस्त 2005 के मामले में हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी की गिरफ्तारी के बाद की गई। वानी ने कबूल किया है कि उसने शाह को 2.25 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दिया था। ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दोनों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। शाह ने इन आरोपों से इनकार किया है।
भारत ने प्रेस की स्वतंत्रता पर रिपोर्ट को 'संदेहास्पद' बताया
भारत ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ 'रिपोर्टर्स विदआउट बार्डर' की वैश्विक मीडिया स्वतंत्रता संबंधी रिपोर्ट के 'सूत्रों' को 'संदिग्ध' करार दिया है। इस सूची में वैश्विक मीडिया स्वतंत्रता के मामले में भारत को 136वां स्थान दिया गया है। भारत की यह रैंकिंग बीते साल के मुकाबले तीन स्थान नीचे गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि रिपोर्ट का नमूना 'रैंडम' लिया गया था। पेरिस की संस्था ने 180 देशों में पत्रकारों को मिली काम की स्वतंत्रता के अनुसार यह दर्जा दिया है। अहीर ने कहा, "प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने रिपोर्टर्स विदआउट बार्डर की रिपोर्ट को नोट किया है और पाया कि भारत में इसके स्रोत संदेहास्पद हैं और इसके के नमूने अनियमित रूप से, बिना किसी क्रम के (रैंडम) लिए गए जो कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की उचित व व्यापक तस्वीर नहीं उजागर करते हैं।" रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग तीन स्थान गिरने के लिए हिंदू राष्ट्रवाद के उभार को जिम्मेदार ठहराया गया है।
2000 रुपये के नोट बंद करने संबंधी सवाल के जवाब से जेटली का इंकार
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष के उन सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिसमें पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार 2,000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण करने जा रही है या वह बड़े मूल्य के सिक्के लाने की योजना बना रही है। मुद्दा समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल के दौरान उठाया। अग्रवाल ने कहा, "यह परंपरा रही है कि जब संसद का सत्र चल रहा हो और सरकार किसी नीति पर फैसला करती है, तो उसे सदन को इस बारे में बताना होता है। सरकार ने अब 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया है।" राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी मुद्दा उठाया और यह जानना चाहा कि क्या सरकार बड़े मूल्य के सिक्के ला रही है। उन्होंने कहा, "मैं वित्तमंत्री से यह जानना चाहूंगा, जो यहां मौजूद हैं। हमने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि सरकार 1,000 रुपये, 200 रुपये तथा 100 रुपये के सिक्के लाने जा रही है। वास्तविक स्थिति क्या है? क्या हम मीडिया की रिपोर्ट को सच मानें या मंत्री सदन को बताएंगे?"
महागठबंधन में शामिल दल नए नेता का चुनाव करें : लालू
मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश के सुशासन व पारदर्शिता के दावे पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी दल नए नेता का चुनाव करें और फिर से सरकार का गठन करें। नीतीश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने कहा, "नीतीश कुमार पटना के पंडारक थाने में वर्ष 1991 में एक हत्या के मामले में आरोपी हैं। ऐसे में उनका मुख्यमंत्री बने रहना कहां का जीरो टॉलरेंस था। इस मामले में अदालत ने संज्ञान भी लिया है, परंतु नीतीश अपने पद का इस्तेमाल कर उस मामले को दबाए हुए हैं।" लालू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नीतीश कुमार ने कभी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ मुक्त भारत का नारा दिया था। अब पता नहीं क्या हो गया है? उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से बड़ा अत्याचार होता है। उन्होंने कहा कि नीतीश के इस्तीफे के बाद महागठबंधन समाप्त नहीं हो गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश से अगर सरकार नहीं चलती है, तो कोई बात नहीं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
दलाई लामा को आमंत्रित कर चीन को नुकसान न पहुंचाए बोत्सवाना : बीजिंग
चीन ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की आगामी बोत्सवाना यात्रा को लेकर बुधवार को नाराजगी जताई और अफ्रीकी देश को बीजिंग के 'बुनियादी हितों' को 'नुकसान न पहुंचाने' की चेतावनी दी। बीजिंग दलाई लामा से संबंध रखने वाले देशों का विरोध करता रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, "चीन दलाई लामा के सम्बद्ध देशों के दौरे को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है।" उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सम्बद्ध देश चीन के बुनियादी हितों का सम्मान करें।" उन्होंने कहा, "चीन अन्य देशों के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। साथ ही हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि अन्य देश चीन के बुनियादी हितों को नुकसान पहुंचाएं।" धार्मिक नेता 17 अगस्त से बोत्सवाना के गबोरोने में तीन दिवसीय मानवाधिकार सम्मेलन में शामिल होंगे। चीन अफ्रीका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। चीन की सरकारी कंपनियों के पास बोत्सवाना में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण के अनुबंध हैं।
गूगल ने सर्च रिजल्ट, मैप्स में एसओएस अलर्ट जोड़ा
अपने यूजर्स की आपदा के दौरान मदद करने के लिए गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट्स और मैप्स टूल में एसओएस अलर्ट को जोड़ा है। गूगल की मंगलवार को प्रकाशित पोस्ट के मुताबिक, लोग इसके माध्यम से स्थानीय अधिकारियों से जरूरी सूचनाओं और संसाधनों तक पहुंच हासिल कर सकते हैं तथा इसमें समाचार लेखों, आपातकालीन टेलीफोन नंबर और अन्य जरूरी सूचनाएं एक ही जगह पर मिलेगी। गूगल ने कहा, "किसी आपदा के दौरान लोगों को रियल टाइम सूचना की जरूरत होती है। हम चाहते हैं कि हमारे उत्पाद से लोगों को जरूरी जानकारियां एक ही जगह मिले, जैसे कि वहां क्या हो रहा है और कहां क्या करना चाहिए जैसी जानकारियां, ताकि वे सुरक्षित और सूचित रहें।" जब एसओएस अलर्ट को सक्रिय किया जाता है तो गूगल मैप टूल यह सलाह देता कि किस क्षेत्र की तरफ जाना सुरक्षित नहीं है। कहां-कहां रास्ते बंद हैं और कहां जाने पर लोगों को मदद मिल सकती है।
अमेरिकी कंपनी अपने कर्मियों के शरीर में लगाएगी चिप
अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी थ्री स्केवर मार्केट (32एम) ने अपने कर्मियों को अपने शरीर में एक आरएफआईडी चिप लगाने का विकल्प दिया है, जिसका प्रयोग कई चीजों में किया जा सकेगा। यह चिप चावल के दाने के आकार का है, जिसे कुछ ही सेकेंड में त्वचा के नीचे अंगूठे और तर्जनी के बीच प्रत्यारोपित किया जा सकता है। इस चिप की मदद से कर्मचारी कार्यालय का दरवाजा खोलने, कंप्यूटर में लाग इन करने, फोटो कॉपी मशीन का प्रयोग करने जैसे काम कर सकेंगे। यह चिप नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) प्रौद्योगिकी से लैस है। इसी तकनीक का उपयोग क्रेडिट कार्ड और मोबाइल भुगतान में भी किया जाता है। 32एम के सीईओ टोड वेस्टबी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम आरएफआईडी तकनीक के इस्तेमाल से कई काम कर सकते हैं। इसमें कार्यालय के ब्रेकरूम बाजार में खरीदारी करने, दरवाजे खोलने, फोटो कॉपी मशीनों का इस्तेमाल करने, कंप्यूटर में लॉग इन करने, फोन खोलने, बिजनेस कार्ड आदान-प्रदान करने, चिकित्सा/स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं को संग्रहित करने तथा दूसरे आरएफआईडी टर्मिनलों पर भुगतान करने जैसे काम शामिल हैं।"
गॉल टेस्ट : धवन का धमाका, पुजारा जमे, भारत की स्थिति मजबूत
श्रीलंका के खिलाफ यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बुधवार पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। मेहमान टीम ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 144) की शतकीय पारियों के दम पर दिन का अंत तीन विकेट पर 399 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक पुजारा के साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने नतमस्तक दिखे। भारत ने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 115 रन जोड़े। दूसरे सत्र में भी उसने एक विकेट खोया और 167 रनों का इजाफा अपने खाते में किया। इस सत्र के अंत होने से पहले धवन पवेलियन लौट चुके थे। वह अपने दोहरे शतक से 10 रनों से चूक गए। उन्होंने टेस्ट मैच में वनडे की तरह पारी खेली और धमाकेदार अंदाज में 168 गेंदें खेलते हुए 31 चौके जड़े।
तीसरे सत्र की शुरुआत में भारत को बड़ा झटका लगा। कप्तान विराट कोहली तीन रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत ने इस सत्र में अपने खाते में 116 रन जोड़े। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम की ओर से मैदान पर उतरी अभिनव मुकुंद और शिखर धवन की नई सलामी जोड़ी अपनी लय हासिल करने में लगी थी। तभी नुवान प्रदीप की एक गेंद मुकुंद के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथ में चली गई। वह 27 के कुल स्कोर पर आउट हुए। यहां से पुजारा और धवन ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने पहले सत्र के अंत कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और तेजी से रन बनाए।
शतरंज : हरिकृष्ण ने निको के साथ साझा किए अंक
भारत के अग्रणी पुरुष शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने बिएल चेस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के ग्रैंड मास्टर निको जॉर्जियाडिस को कड़ी चुनौती दी और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे। विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए मंगलवार को हुए मुकाबले में गलत चाल के साथ शुरुआत की, जिसके चलते उन्हें पूरी बाजी रक्षात्मक अंदाज में खेलनी पड़ी। हालांकि वह अंत में अपने विपक्षी खिलाड़ी को अंक बांटने पर मजबूर करने में सफल रहे। मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, "मैंने शुरुआती दौर में गलती की और इसके बाद खराब स्थिति में आ गया। वहां से बचाव करना मेरे लिए मुश्किल काम था।" क्लासिक टाइम कंट्रोल प्रारूप में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दो दौर के बाद हरिकृष्ण के पास एक अंक है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिशें स्वीकार कीं, 5 बिंदुओं पर विरोध
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करने को स्वीकृति दे दी, हालांकि पांच विवादित बिंदुओं पर आपत्ति भी जताई है। बीसीसीआई ने यह फैसला बुधवार को अपनी विशेष आम बैठक में लिया। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की जिन विवादास्पद सिफारिशों का विरोध किया है उनमें, एक राज्य एक वोट, राष्ट्रीय चयनसमिति में सदस्य संख्या की सीमा, बोर्ड परिषद में सदस्य संख्या की सीमा, अधिकारियों की आयु और कार्यकाल को सीमित करना और अधिकारियों की ताकत और कार्यो को विभाजित करना शामिल है। लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक 70 साल से अधिक आयु के अधिकारी बीसीसीआई या किसी राज्य संघ में पद नहीं संभाल सकते। साथ ही समिति ने दो कार्यकाल के बीच तीन साल के अंतराल की बात भी कही है। अगर सर्वोच्च अदालत अपने फैसले पर फिर से विचार करती है तो बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व सचिव निरंजन शाह की बोर्ड में वापसी हो सकती है। दोनों अधिकारियों की उम्र 70 साल से ज्यादा है और वह बीसीसीआई में लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक कोई पद नहीं ले सकते।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
