ओपिनियन पोल: अभी चुनाव हुए तो NDA को 360 सीटें

नोटबंदी से सरकार की बढ़ी लोकप्रियता
नोटबंदी के बाद केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता में और इजाफा हुआ है। इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे में मोदी सरकार की करिश्माई छवि बरकरार है। ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर अभी हुए चुनाव तो NDA को 360 सीटों पर जीत मिल सकती है। यही नहीं, सर्वे में पीएम मोदी के ग्राफ में भी उछाल देखा गया। 65 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर चेहरा बताया।
मोदी सरकार का जादू बरकरार
इंडिया टुडे आपके लिए KARVY INSIGHTS के साथ मिलकर एक बार फिर मूड ऑफ द नेशन पोल (एमओटीएन) सर्वे लाया है, जिसके मुताबिक अगर मौजूदा वक्त में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो एनडीए को 360 मिलेंगी, जो कि अगस्त में हुए सर्वे से 56 सीटें ज्यादा हैं। यहां एक और बात अहम है कि बीजेपी को अकेले 305 सीटें मिल सकती हैं, जो कि लोकसभा में उसे स्पष्ट बहुमत देते हुए गठबंधन सहयोगियों पर उसकी निर्भरता खत्म देगी।
शिवसेना का भाजपा से गठबंधन नहीं रहेगा
महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 25 वर्ष पुराना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। उपनगर गोरेगांव में गुरुवार शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, ' हम हर जगह भीख का कटोरा लेकर नहीं जाएंगे। इस गठबंधन में हमने 25 वर्षो का समय बर्बाद किया। लेकिन अब और नहीं। शिवसेना नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और भाजपा से गठबंधन नहीं होगा।'
रूस के राजदूत के निधन पर सोनिया ने जताया गहरा शोक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए इसे अपने परिवार की व्यक्तिगत क्षति करार दिया। रूसी दूतावास में मिनिस्टर-काउंसेलर अनातोली वी.करगापोलोव को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, ' रूसी राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन की निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा आघात पहुंचा।'
भारत-पाकिस्तान के जवानों ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान
भारतीय और पाकिस्तानी जवानों ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 68वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना कर्मियों को विश्वास बहाली के उपायों के तहत नियंत्रण रेखा के पुंछ-रावलकोट और मेंढर में मिठाइयां दीं।
कश्मीर हिमस्खलन में 10 जवान शहीद, 4 लापता
जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा पर हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 जवान शहीद हो गए, जबकि चार अन्य अभी भी लापता हैं। बांदीपोरा में एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के गुरेज सेक्टर में बुधवार को हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं के बाद मलबे से सात जवानों को बाहर निकाला गया, जबकि 10 जवानों के शव बरामद किए गए। चार जवानों का अभी भी कोई अता-पता नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ' लापता जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।'
मेघालय भ्रष्टाचार से लड़ने को कटिबद्ध : मुकुल संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सरकार गंभीरतापूर्वक प्रतिबद्ध है। संगमा ने यहां पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कहा, ' भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए व्यापक तौर पर उपाय करने की जरूरत है। भ्रष्टाचार से लड़ने का एजेंडा हम में से हर किसी का एजेंडा होना चाहिए।'
भाजपा नारीत्व का मतलब नहीं समझती : कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य विनय कटियार के प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में दिए बयान के अगले दिन गुरुवार को कांग्रेस ने कहा कि 'भाजपा नारीत्व का मतलब नहीं समझती।' प्रियंका गांधी का नाम उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में सामने आने पर कटियार ने कहा था, ' उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह बहुत सुंदर नहीं हैं, उनसे सुंदर तो हमारी पार्टी में कई महिलाएं हैं। स्मृति ईरानी उनसे ज्यादा सुंदर हैं, वह जहां भी जाती हैं भीड़ उमड़ती है और वह भाषण भी अच्छा देती हैं। हेमा मालिनी हैं और भी कई फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री हमारी पार्टी में हैं।'
उप्र : 7 पुलिसकर्मी गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों को वीरता पदक गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके अलावा पांच पुलिस अफसरों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा गया। वीरता पदक पाने वाले पांच पुलिसकर्मी एक ही घटना से संबंधित हैं। यह घटना पांच जून, 2015 को सहारनपुर में हुई थी। इस पुलिस टीम ने पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल खट्टा व धर्मेद्र उर्फ भंते वाल्मीकि को मार गिराया था। बागपत के रहने वाले ये दोनों अपराधी शामली के चरथावल थाना क्षेत्र में एक भट्टा व्यापारी से फिरौती मांगने गए थे। पुलिस की घेराबंदी के बाद वे सहारनपुर की तरफ भागे।
दीवार के लिए भुगतान मंजूर नहीं : मेक्सिको
मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दीवार बनाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर उत्तरी अमेरिकी देश ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह इसके लिए खर्च का भुगतान नहीं करेगा। मेक्सिको के विदेश मंत्री लुईस विदेगैरे ने गुरुवार को कहा कि यह उनके देश के सम्मान से जुड़ा है और दीवार पर आने वाले खर्च का भुगतान सरकार को स्वीकार नहीं है। विदेगैरे ने यहां मेक्सिको के दूतावास में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ' ये मुद्दे सीधे तौर पर सम्मान से जुड़े हैं और इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसका निर्यात या अर्थव्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह मेक्सिको के लोगों के दिलों व गौरव से जुड़ा मामला है।'
नवाज विश्व बैंक की सीईओ से मिले, सिंधु जल समझौते पर चर्चा
विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टालिना जॉर्जिविया ने सिंधु जल समझौते के क्रियान्वयन तथा नई दिल्ली द्वारा दो पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण को लेकर पाकिस्तान तथा भारत के बीच विवाद पर चर्चा के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। भारत चेनाब नदी पर दो पनबिजली परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। पाकिस्तान ने यह कहते हुए 850 मेगावाट की रातले तथा 330 मेगावाट की किशनगंगा पनबिजली योजनाओं पर आपत्ति जाहिर की है कि दोनों परियोजनाओं से चेनाब तथा नीलम नदी के बहाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
चीन, उत्तर कोरिया को नहीं भेजेगा सैन्य उपकरण
चीन ने उत्तर कोरिया के लिए ऐसी सामग्री और तकनीकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका इस्तेमाल सैन्य उपकरणों के निर्माण के लिए किया जा सकता है। इस प्रतिबंध के तहत परमाणु मिसाइलों के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ ही वीडियो कैमरा और सेंसरों के निर्यात पर भी रोक लगा दी गई है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अन्य सरकारी एजेंसियों के संयोजन के साथ बुधवार रात एक सूची जारी की, जिसमें चीन कंपनियों द्वारा उत्तर कोरिया को सामानों और तकनीकों को न बेचने की जानकारी दी गई थी। स्थानीय विश्लेषकों ने इस कदम की चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों पर अमल करने के प्रयासों के रूप में व्याख्या की है।
इंग्लैंड हमसे बेहतर खेला : कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड ने मेजबानों से बेहतर खेल दिखाया और वह जीत की हकदार थी। इंग्लैंड ने भारत को तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में गुरुवार को सात विकेट से मात देते हुए 1-0 से बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 51 और जोए रूट ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली।
कानपुर टी-20 : गेंदबाजों के बाद मोर्गन, रूट से हारा भारत
कप्तान इयोन मोर्गन (51) और जोए रूट (नाबाद 46) की पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उसे निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रनों पर ही रोक दिया। आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
