उप्र चुनाव : पांचवें चरण में 57 फीसदी मतदान का अनुमान

पांचवें चरण में 617 उम्मीदवार का भाग्य मतपेटी में बंद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक इस चरण में 57.36 फीसदी वोटिंग होने का अनुमान है। इस चरण में अमेठी, फैजाबाद की सीटों पर सबकी निगाहें हैं। कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित हुआ। इस चरण में 51 निर्वाचन क्षेत्रों में 617 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पांचवें चरण के तहत 10 जिलों के 51 निर्वाचन क्षेत्रों में 43 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ये जिले हैं- बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद और अमेठी। अंबेडकरनगर की अलापुर निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को ही मतदान होना था, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर कर दिया गया है। इस सीट पर मतदान अब आठ मार्च को होगा।
आर्मी पर्चा लीक मामले में 3 गिरफ्तार
आर्मी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में गोवा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को गोवा के अंजुना गांव के बार से पकड़ा गया। इस मामले में महाराष्ट्र एवं गोवा से अब तक 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार सुबह कुछ छात्र अवैध रूप से हासिल पर्चा को हल कर रहे थे। तीनों को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा और अंजुना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि छात्रा अंजुना के संध्या बार में पर्चा हल कर रहे थे। पुलिस ने छापे की कार्रवाई रविवार सुबह की। पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय पुलिस ने ठाणे पुलिस को छापे की कार्रवाई में सहयोग किया। चंदर ने कहा कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरप्तार किया है।
देश को कायर प्रधानमंत्री मिला : प्रमोद तिवारी
देवरिया विधानसभा के बैतालपुर में रविवार को सपा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश को कायर प्रधानमंत्री मिला है। छप्पन इंच के सीना होने का दावा करने वाले मोदी सैनिकों की शहादत का बदला नहीं ले पाए। उन्होंने कहा, 'अब तक हमारे 115 सैनिक शहीद हो चुके हैं। शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दे रहे मोदी में बदला लेने का साहस नहीं है। अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का ढिंढोरा पीट रहे हैं।' तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री 1.90 करोड़ रुपये का कालाधन विदेश से नहीं ला पाए तो अपनी नाकामी छिपाने और ध्यान बंटाने के लिए नोटबंदी कर दिया। नोटबंदी से अब तक कितना कालाधन निकला न प्रधानमंत्री बता रहे हैं, न वित्तमंत्री और न आरबीआई के गर्वनर। उन्होंने कहा, 'याद कीजिए, मोदी ने गरीबों के बैंक खाते में 15 लाख देने का वादा किया था। उन्हें पांच पैसे नहीं मिले, उल्टे नोटबंदी कर दर्द दे दिया। झूठे वादे के सहारे मोदी की यूपी में सरकार नहीं बनने वाली, जनता सच जानती है।'
9 बैंक संघों का मंगलवार को हड़ताल का आह्वान
बैंकिंग क्षेत्र के नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था, युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने सरकार के जनविरोधी बैंक सुधारों के खिलाफ तथा विमुद्रीकरण के बाद कर्मचारियों द्वारा किए गए अतिरिक्त कार्य के मुआवजे की मांग को लेकर 28 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटाचलम ने यहां एक बयान में कहा, 'यूएफबीयू में बैंकिंग क्षेत्र के शामिल नौ संघों -एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ- से संबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी, सभी पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी 28 फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।' वेंकटाचलम ने कहा, 'बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संघ सरकार के सुधार संबंधित कदमों के खिलाफ दो दशक से भी अधिक समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि ये आम जनता और देश की श्रमशक्ति के हितों के खिलाफ हैं।'
मोदी 2019 में प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। रविवार को कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की मन की बातें समझ से बाहर हैं। मोदी जी ने जनता को दुख दिया है। लोग ईमानदारी से कमाए पैसे के लिए महीनों लाइन में लगे रहे। लोकतंत्र में जो सरकारें जनता को दुख देती है, मौका पाते ही जनता उन्हें सजा दे देती है। मोदी जी ने लोकसभा चुनाव के समय जो वादे किए थे, एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने जनता को धोखा दिया है।' अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने नोटबंदी के दौरान लाइन में हुई मौतों पर परिजनों की मदद की। उन्हें दो-दो लाख रुपये सहायता राशि दी, लेकिन इतना बोलने वाले मोदी के मुंह से नोटबंदी में जान गंवाने वालों के लिए संवेदना के दो शबद नहीं निकले। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के दौरान हमने शादियों और गंभीर बीमारियों में मरीजों की मदद की। हमने छात्रों को लैपटॉप दिए और मजदूरों को साइकिलें दीं। समाजवादी पेंशन से गरीब महिलाओं की मदद की। एम्बुलेंस की व्यवस्था की। इसके साथ-साथ पुलिस व्यवस्था को मजबूत करते हुए डायल 100 सेवा शुरू की। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने तीन साल में क्या किया? क्या किसी के खाते में 15 लाख रुपये आया? क्या विदेश से कालाधन वापस आया?'
इग्नू देश का पहला कैशलेस विश्वविद्यालय
विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई-2017 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद इग्नू देश का सर्वप्रथम कैशलेस विश्वविद्यालय बन गया है। वृंदावन योजना स्थित लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में इग्नू के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार ने यह घोषणा अपने लखनऊ प्रवास के दौरान आयोजित सभा में की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से इग्नू में प्रवेश एवं पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दी गई है। आवेदन के लिए लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है, और इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध इस लिंक से इग्नू में प्रवेश एवं पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रो रवींद्र ने बताया कि जून 2017 की सत्रांत परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूर्णत: ऑनलाइन है एवं इच्छुक अभ्यर्थी 30 मार्च 2017 तक जून की परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की इन प्रक्रियाओं द्वारा इग्नू भारत का सर्वप्रथम कैशलेस विश्वविद्यालय बन गया है। कैशलेस व्यवस्था को मूर्त रूप देने हेतु समस्त क्षेत्रीय केन्द्रों पर पीओएस मशीन स्थापित की जा रही हैं। क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ में भी मार्च के प्रथम सप्ताह में पीओएस मशीन के द्वारा इच्छुक अभ्यर्थी अपना शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
अखिलेश का वादा, चुनाव के बाद रोज पत्रकारों से मिलेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने माना कि चुनाव की व्यस्तता के कारण वह पत्रकारों से बातचीत नहीं कर पा रहे थे, चुनाव के बाद रोज पत्रकारों से मिला करेंगे। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पर भेदभाव करने के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। उन्होंने परीक्षाओं में नकल कराए जाने के आरोप को भी खारिज करते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया गया है, उन्होंने तो नकल नहीं की होगी। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप और कन्या विद्या धन पाने वाली दस छात्राओं के नाम पढ़कर यह साबित करने की कोशिश की कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। मुख्यमंत्री द्वारा पढ़े गए नामों में अधिसंख्य ब्राह्मण नाम थे, एक भी मुस्लिम नाम नहीं था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि लगभग तीन साल बीतने को हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया, जबकि दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश को विकास कार्यों से भर दिया है।
अफगानिस्तान में तालिबान गवर्नर ड्रोन हमले में मारा गया
उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के तालिबान गवर्नर अपने दो सहायकों के साथ एक ड्रोन हमले में रविवार को मारा गया। गवर्नर असदुल्लाह उमरखिल ने संवाददाताओं से कहा, 'खुफिया रपट पर कार्रवाई करते हुए रविवार तड़के एक तालिबान के ठिकाने के खिलाफ एक ड्रोन दागा गया।' उमरखिल ने कहा, 'परिणामस्वरूप कुंदुज प्रांत का तालिबान गवर्नर मुल्ला अब्दुल सलाम, और उसके दो सहयोगी मारे गए।' तालिबान समूह ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
पेरिस की मेयर ने ट्रंप को दिया जवाब
पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेरिस की छवि के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हिडाल्गो ने मिकी और मिनी माउस के साथ अपनी एक फोटो शहर की गतिशीलता और खुले की भावना का जश्न मनाते ट्वीट की। उन्होंने पेरिस की ऊर्जा और साथ मिलकर रहने की प्रवृत्ति को रेखांकित किया। ट्रंप ने यह टिप्पणी शुक्रवार को मैरीलैंड में एक राजनीतिक सम्मेलन के दौरान एक भाषण में की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि एक दोस्त ने उनसे कहा कि पेरिस अब पहले वाला पेरिस नहीं रहा, ऐसा हाल में शहर पर हुए आतंकी हमलों की वजह से लगता है। हिडाल्गो का यह जवाब पेरिस के डिज्नीलैंड की 25वीं वर्षगांठ पर आया है।
ऑस्कर में ट्रंप के फैसले के विरोध में लगाए नीले रिबन
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 89वें अकादमी पुरस्कारों का ऐलान किया जा रहा है और इस बीच दिग्गज हस्तियां अपने तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले पर विरोध जता रही हैं। रूथ नेगा और बैरी जेंकिंस सहित कई हस्तियां नीला रिबन लगाकर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ विरोध जता रही हैं। ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। यह नीले रंग का रिबन अमेरिकन सिविल लिबर्टिज यूनियन (एसीएलयू) का प्रतीक है और यह 'स्टैंड विद एसीएलयू' नाम से एक नए अभियान का भी हिस्सा है। वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड मूल के इथियोपिया स्टार रूथ नेगा ने सबसे पहले ऑस्कर के रेड कॉर्पेट पर कदम रखा और वह अपने लाल वेलेंटिनो परिधान के ऊपर नीले रंग का रिबन लगाए दिखीं। इसके बाद 'हैमिल्टन' के निर्देशक लिन-मैन्यूएल मिरांडा और उनकी मां भी नीले रंग का रिबन लगाए दिखाई दीं। नेगा ने भी ट्रंप के विरोध में इसी तरह का रिबन लगा रखा था।
विजय हजारे ट्रॉफी : धोनी के शतक से जीता झारखंड
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (129) की शतकीय पारी की बदौलत रविवार को झारखंड ने विजय हजारी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ को 78 रनों से हरा दिया। ईडन गरडस स्टेडियम में हुए ग्रुप-डी के इस मैच में झारखंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 38.4 ओवर में 165 रन बनाकर ढेर हो गई। झारखंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसके छह विकेट मात्र 57 रनों को योग पर गिर चुके थे। धोनी ने यहां से टीम अकेले दम संभाला और शाबाज नदीम (53) के साथ 151 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नदीम ने 90 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। धौनी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी में 107 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और छह छक्के जड़े।
लगातार 4 वनडे शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं सैटरथ्वेट
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी सैटरथ्वेट ने रविवार को क्रिकेट जगत में ऐसा कारनामा कर दिया, जो पुरुष क्रिकेट में भी कम ही देखने को मिलता है। सैटरथ्वेट ने रविवार को ऑकलैंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही सैटरथ्वेट अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार चार एकदिवसीय मैचों में शतक लगाने का कीर्तिमान रचा। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर/बल्लेबाज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। सैटरथ्वेट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने से पहले लिंकन में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की श्रृंखला में नाबाद 137, नाबाद 115 और 123 रनों की पारियां खेली थीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
