नोटबंदी के बाद BSP के खाते में जमा हुए 104 Cr ₹: ED

बसपा के खाते में जमा हुए 104 करोड़ रुपये :ED
प्रवर्तन निदेशालय को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से संबंधित एक बैंक खाते में 104 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा होने का पता चला है। निदेशालय के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इसके अलावा बसपा की मुखिया मायावती के भाई के खाते में भी 1.5 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला है। मायावती के भाई का खाता यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की शाखा में है।
मोदी ने देश को 2 हिस्सों में बांट दिया : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी गरीबों व समाज के अन्य तबकों के खिलाफ उठाया गया कदम है। भ्रष्टाचार और कालाधन मिटाने की बात गुमराह करने के लिए कहा जा रहा है। फायदा चंद उद्योगपतियों को पहुंचाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसका फायदा गरीबों को मिलेगा।
राज ठाकरे ने पूछा, शिवाजी के स्मारक के लिए पैसा कहां से आएगा?
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को सवाल उठाया कि अरब सागर में बनने वाले शिवाजी स्मारक के लिए पैसा कहां से आएगा। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावित स्मारक के लिए मुंबई के पास अरब सागर में जल पूजा की थी। राज ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई के पास अरब सागर में मराठा योद्धा शिवाजी का विशाल स्मारक बनाने का ऐलान किया है। इसमें शिवाजी की बड़ी प्रतिमा भी लगेगी और इस पर 3600 करोड़ का खर्च आएगा।
कांग्रेस ने सहारा डायरी की जांच की मांग दोहराई
सहारा समूह से रिश्वत लेने वालों की सूची में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित का नाम होने के बावजूद कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहारा डायरी रिश्वत मामले की जांच करानी चाहिए। डायरी में सहारा समूह से रिश्वत लेने वालों की सूची में कथित तौर पर मोदी का नाम भी है। उस वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
जनधन खाते में आए 100 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री से मांगी मदद
अपने जनधन खाते में 100 करोड़ रुपये जमा होने से परेशान एक महिला ने बैंक अधिकारियों द्वारा सुनवाई न किए जाने के बाद सोमवार को इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की। शीतल यादव का जनधन खाता मेरठ में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में है और जब भी वह शिकायत लेकर बैंक जाती तो बैंक अधिकारी उन्हें बाद में आने के लिए कह देते, जिससे आजिज आकर उसने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।
मोदी चार धाम राजमार्ग की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड में चार धाम राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रमुख बुनियादी परियोजना चार धाम राजमार्ग विकास कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए आज (मंगलवार) देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर जाऊंगा।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'चार धाम राजमार्ग परियोजना के तहत 900 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनेंगी। इस परियोजना के जरिए संपर्क और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।'
रूस में बम की चेतावनी, 3 रेलवे स्टेशन खाली कराए गए
रूस में बम की चेतावनी मिलने पर तीन रेलवे स्टेशनों से हजारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस को संदिग्ध विस्फोटक होने की सूचना मिली, जिसके बाद मॉस्को के लेनिंग्राडस्काया, यारोस्लावस्काया और कजानस्काया स्टेशनों से लोगों को बाहर निकाला गया। रूस में दिसंबर 2013 में बहुत बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी।
भारत दौरे पर कोहली की परीक्षा लेना चाहते हैं स्मिथ
फरवरी में होने वाले आगामी भारत दौरे से पहले ही आस्ट्रेलिया ने मानसिक खेल शुरू कर दिया है। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि भारत दौर पर वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुस्सा दिलाने की रणनीति अपनाएंगे। स्मिथ का मानना है कि कोहली को लगातार परेशान करने से वह अपनी एकाग्रता खो बैठेंगे जिसका मेहमानों को फायदा होगा।
निशानेबाजी : सत्येंद्र ने जीता राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब
आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) की ओर से खेलते हुए निशानेबाज सत्येंद्र सिंह ने ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चैन सिंह को पछाड़ते हुए 60वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप स्पर्धा (एनएससीसी) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल तीन पोजिशन स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। सत्येंद्र ने फाइनल में पहुंचे आठ खिलाड़ियों में चैन सिंह के पीछे दूसरे स्थान के साथ क्वालीफाई किया था।
फेसबुक पर समी के समर्थन में आई हस्तियां
सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तस्वीर साझा करने के बाद ट्रॉल का शिकार हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को हर क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। फेसबुक पर कुछ लोगों ने समी को अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने पर कुछ लोगों ने सलाह दी थी कि वह उन्हें हिजाब पहनाएं और इस्लाम के मुताबिक चलें। एक शख्स ने समी की फोटो पर लिखा था, 'शर्म आती है आप पर। एक मुसलमान होने के नाते अपनी पत्नि को पर्दे में रखिए। दूसरों से सीखो।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
