पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए लॉन्च की ‘सौभाग्य योजना’

हर गरीब को फ्री में बिजली कनेक्शन देगी सरकार
सरकार ने 2019 के चुनाव के पहले तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। खासतौर पर गरीबों के लिए तय किए गए इस लक्ष्य को सौभाग्य योजना के तहत पूरा किया जाएगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्य योजना का औपचारिक उद्धाटन किया। इस योजना का कुल बजट 16320 करोड़ रखा गया है। इस योजना के तहत गांवों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले करीब 3 करोड़ गरीबों को फायदा होगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस का भारत दौरा आज से
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस आज से भारत दौरे पर हैं। बता दें कि ट्रंप के के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है कि अमेरिका का कोई मंत्री भारत आ रहा है। मैटिस के भारत दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच अहम रक्षा समझौते होंगे। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने अमेरिकी समकक्ष से बातचीत करेंगी।
कश्मीर से 759 पाक आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में
पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत के खिलाफ बड़ा आतंकी साजिश करने की फिराक में हैं। इन संगठनों के 759 आतंकियों की भारत में घुसपैठ करने के मौके की तलाश कर रहे हैं और उनके इस काम में पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी सहायता कर रही हैं। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिये इन आतंकियों में कई ऐसे आतंकी भी हैं जो बीएटी के सदस्य हैं। बीएटी के सदस्य आतंकियों को पाकिस्तान की सेना ट्रेनिंग देती है और उन्हें खूंखार लड़ाई के लिये तैयार करती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के 85वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई। भगवान उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन दें।' मनमोहन सिंह का जन्म आज ही के दिन 1932 में अविभाजित पंजाब के गाह में हुआ था।
उत्तर कोरिया के साथ किसी तरह के युद्ध से व्हाइट हाउस का इनकार
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ युद्ध का ऐलान नहीं किया है। व्हाइट हाउस का यह बयान उत्तर कोरिया के शीर्ष राजनयिक की टिप्पणी पर प्रतिक्रियास्वरूप आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कहा था, "पिछले सप्ताहांत ट्रंप ने कहा था कि हमारा नेतृत्व ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा। उन्होंने हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान किया है।"
जापान में मध्यावधि चुनाव की घोषणा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आम चुनाव समय से पहले कराने की घोषणा की। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आबे ने कहा कि वह तत्काल जनादेश हासिल करने के लिए गुरुवार को ही संसद के निचले सदन को भंग कर देंगे। आबे ने यह घोषणा सरकार का कार्यकाल पूरा होने के एक वर्ष पहले ही ऐसे समय में की है, जब ओपिनियन पोल में आबे की स्थिति काफी मजबूत बताई गई है। उनके पक्ष में यह स्थिति उत्तर कोरिया मुद्दे पर अबतक की उनकी प्रतिक्रिया से बनी है।
इराक़ में आज़ादी के लिए कुर्दों का जनमतसंग्रह
इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र की आज़ादी के लिए जनमत संग्रह में क्षेत्र के तीन राज्यों के लोगों ने मतदान किया है। इराक़ की सरकार और कुर्द लोग जिस विवादित क्षेत्र पर दावा करते हैं वहां भी वोटिंग हुई। इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने जनमत संग्रह को 'अंसवैधानिक' बताते हुए इसकी निंदा की है। इराक़ के कुछ पड़ोसी देशों ने भी जनमत संग्रह की आलोचना की है। चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 72 फीसद लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया। वोटों की गिनती अभी जारी है।
इराक ने 42 आतंकवादियों को दी फांसी
इराक ने सुरक्षा बलों की हत्या में दोषी ठहराए गए 42 आतंकवादियों को फांसी दे दी है। इन्हें नासीरिया की जेल में फांसी पर लटकाया गया है। इससे तीन महीने पहले भी यहां 14 आतंकियों को दोषी करार देते हुए फांसी दे दी गई थी। दो हफ्ते पहले शिया इलाके में हुई ब्लास्ट की तीन घटनाओं के बाद इन्हें सजा दी गई है।
स्टीवन स्मिथ ने भी माना बूमराह और भुवी की जोड़ी है बेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने इंदौर में जीत हासिल की तो इसमें बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों का अहम रोल रहा। पहले 40 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने खूब रन बटोरे। एरॉन फ़िंच और स्टीवन स्मिथ ने भारतीय स्पिनरों को आड़े हाथों लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़े ख़ासकर फ़िंच काफ़ी ख़तरनाक दिखे। फ़िंच ने युज़्वेंद्र चहल की 25 गेंदों पर 27 रन तो कुलदीप यादव की 26 गेंदों पर 41 रन बनाए।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए नौ सदस्यीय कोर टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की इस टीम में ऑलराउंडर जिमी नीशाम को जगह नहीं दी गई है। टीम में छह अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड ए टीम से जोड़े जाएंगे जो अभी भारत का दौरा कर रहे हैं। जून में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे नीशाम और बल्लेबाज नील ब्रूम को टीम से बाहर कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
