आगरा पहुंचे CM योगी, ताजमहल परिसर में लगाई झाड़ू

पहली बार ताजमहल में योगी,टूरिस्ट वॉक वे का किया शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने नगला पैमा में रबर चैक डैम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद ताजमहल के पीछे स्थित गांव कछपुरा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। यहां करीब 69 करोड़ रुपये की योजना का लोकार्पण सीएम ने किया। कछपुरा से सीएम ताजमहल पश्चिमी गेट पर पहुंचे। यहां पार्किंग स्थकल पर झाड़ू लगाकर उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया।
कालाधन विरोधी दिवस को सफल बनायें बीजेपी कार्यकर्ता: शाह
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा गत वर्ष 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले को एक ऐतिहासिक कदम करार देते हुए बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से देशभर में 8 नवंबर को कालाधन विरोधी दिवस मनाने का आग्रह किया। शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर देश भर में कालाधन विरोधी दिवस’ मनाएगी।
अगर गिरफ्तारी हुई तो आंदोलन होगा तेज: हार्दिक
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ विसनगर सेशन कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। ज्ञातव्य है कि विसनगर सेशन कोर्ट ने बुधवार को हार्दिक पटेल, लालजी पटेल व अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। यह वारंट वर्ष 2015 में बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोडफोड करने के मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश ना होने पर जारी किया गया। इस मामले में हार्दिक पटेल का कहना है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो आंदोलन तेज होगा।
बंद कर दो मेरा फोन, आधार से लिंक नहीं कराऊंगी: ममता
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करवाने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे नाराज हैं। केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देने वाली ममता ने कहा है कि वह अपना मोबाइल कनेक्शन बंद करवाने को तैयार हैं, लेकिन अपने फोन को आधार से लिंक नहीं कराएंगी।
ISIS लड़ाकों की 'घर वापसी' से बढ़ी भारत की चिंता
बीते हफ्ते सीरिया में इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाने वाला रक्का भी इस आतंकी संगठन से मुक्त हो गया लेकिन इससे भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं। रक्का में ISIS के पतन के बाद अब भारत सहित कई देशों को विदेशी लड़ाकों से खतरा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस खतरे को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है।
ग्लोबल रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे पावरफुल
सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का 'सबसे ताकतवर' पासपोर्ट घोषित किया गया है। पहली बार किसी एशियाई देश के पासपोर्ट को सबसे ताकतवर पासपोर्ट का तमगा मिला है। इस सूची में पिछले साल की तुलना में तीन पायदान की छलांग के साथ भारत 75वें स्थान पर काबिज है। भारत के लोग 51 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। वहीं, अगर किसी के पास सिंगापुर का पासपोर्ट है तो वह दुनिया के 159 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकता है।
दुनिया की पहली स्मार्ट ट्रेन चीन ने चलाई बिना पटरी वाली रेल
चीन ने दुनिया को पहली स्मारर्ट ट्रेन का तोहफा दिया है। ये व्हीेकल वर्चुअल रेल लाइन पर रन करेगा। इन लाइन्सर को चाइना की सड़कों पर बिछाया गया है। चीन के झूजो प्रांत में इसे तैयार किया गया है। ये ट्रेन एक बार में 300 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी। ट्रेन की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेन में तीन कोच तैयार किए गए हैं। इन्हेंे आपस में मेट्रो की तरह जोड़ा गया है। जिससे स्मालर्ट ट्रेन के अंदर भी यात्री एक कोच से दूसरे कोच में जा सकते हैं।
अफगान सेना चौकी पर तालिबान के हमले में नौ की मौत
अफगानिस्तान में तालिबान ने सुरक्षा बलों को फिर निशाना बनाया है। आतंकियों ने फराह प्रांत में अफगान सेना की एक सुरक्षा चौकी पर धावा बोलकर नौ सैनिकों की हत्या कर दी। इस हमले में चार अन्य सैनिक घायल हुए हैं। सेना ने जवाबी कार्रवाई में 17 आतंकियों को भी ढेर कर दिया। तालिबान ने हाल में सेना और पुलिस पर हमले तेज कर दिए हैं।
स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर का जीत के साथ आगाज
दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। शीर्ष वरीय फेडरर ने पहले दौर में अमेरिका के युवा फ्रांसेस टियाफो को 6-1, 6-3 से पराजित किया। एक हफ्ते पहले ही फेडरर ने शंघाई ओपन के फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को मात देकर खिताब जीता था। स्थानीय दर्शकों के साथ फेडरर ने शानदार प्रदर्शन किया। फेडरर यहां सात बार खिताब जीत चुके हैं।
ज्यादा अंडर-19 क्रिकेट खतरनाक है: राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान अंडर-19 और इंडिया ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ज्यादा क्रिकेट को अंडर-19 टीम के लिए सही नहीं बताया है। द्रविड़ का मानना है कि ज्यादा क्रिकेट अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गौरतलब है नवंबर में होने वाले एशिया कप के लिए प्रतिभाशाली क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
