पाकिस्तान-बांग्लादेश से लगी सीमाएं सील होंगी : राजनाथ

घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बॉर्डर मैनेजमेंट डिवीजन को
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि आतंकवादी और शरणार्थियों की घुसपैठ को रोकने के लिए भारत से लगी पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को जल्द ही सील किया जाएगा। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के मौके पर पहुंचे राजनाथ ने कहा कि घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बॉर्डर मैनेजमेंट डिवीजन को दी गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सटी 3323 किलोमीटर लंबी सीमा को अभेद्य बनाया जाएगा। पंजाब में 45 स्थानों पर और कश्मीर में 6.9 किलोमीटर लंबी लेजर वॉल पहले ही लगाई जा चुकी है। पंजाब व जम्मू-कश्मीर में कई जगह पक्की दीवार बनेगी और गुजरात में लेजर वॉल व लेजर वीम से सीमा सील होगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने दीक्षांत समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ' देश की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। यही कारण है कि बीएसएफ के प्रति देश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। बीएसएफ की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।' घुसपैठ न थमने के सवाल पर राजनाथ ने कहा, ' सीमाएं सील की जाएंगी। जहां फेंसिंग हो सकती है, वहां की जाएगी और जहां यह नहीं हो सकेगी, वहां तकनीक का सहारा लिया जाएगा।'
विहिप ने राम मंदिर के लिए कानून बनाने की मांग दोहराई
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की अपनी मांग फिर से दोहराई। विहिप के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राम मंदिर निर्माण के लिए जरूरी कानून बनाएंगे। राम मंदिर का मामला इस समय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, जहां इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है।
अखिलेश भी गंगाजल से धुलवाएंगे मुख्यमंत्री आवास
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य की नई नवेली योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में जब उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी, तो वह भी गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाएंगे। अखिलेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ' हार की समीक्षा हमने की है। अभी ये समीक्षा चल रही है। हम अब विधानसभावार पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। 15 अप्रैल से हमारा सदस्यता अभियान शुरू होगा। यह सदस्यता अभियान प्रदेशभर में पूरे दो माह चलेगा। इसके बाद 30 सितंबर से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा।' अखिलेश ने कहा, ' हमें भरोसा है कि 2022 में हम फिर सत्ता में आएंगे। तब सभी सरकारी बिल्डिंगों में गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करवाएंगे। हम तो फायर ब्रिगेड के दमकल में गंगाजल भरवाएंगे और 5, कालिदास मार्ग को धुलवाएंगे और आप पर भी डालेंगे।'
केजरीवाल की गृह कर खत्म करने की घोषणा, विपक्ष ने की आलोचना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत होती है, तो राजधानी में गृह कर खत्म कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ' अगर दिल्ली नगर निगम चुनाव में 'आप' सत्ता में आती है तो रिहायशी गृह कर खत्म कर दिए जाएंगे। बकाया गृह कर भी माफ कर दिए जाएंगे।' उन्होंने कहा कि औद्योगिक और व्यावसायिक गृह कर पूर्ववत रहेंगे। केजरीवाल की गृह कर खत्म करने की योजना की विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आलोचना की है। दिल्ली नगर निगम के 272 वार्डो के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। केजरीवाल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने गृह कर से संबंधित सभी गणना पूरी कर ली है।
दिल्ली : अदालत परिसर में झड़प, जान से मारने की धमकी दी गई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ मानहानि के एक मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक निचली अदालत में शनिवार को दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और बचाव पक्ष के वकीलों ने दावा किया कि अदालत परिसर में उन्हें 'जान से मारने की धमकियां' दी गईं। केजरीवाल और पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का दावा किया है, जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई। मामले में आरोपी आप नेता राघव चड्ढा ने आईएएनएस से कहा, ' जेटली द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले में अदालत में मुझे और पेश हुए अन्य आप नेताओं को दूसरे पक्ष के वकीलों ने अदालत परिसर के अंदर से जान से मारने की धमकी दी।' चड्ढा ने कहा, ' सुनवाई के दौरान ही विवेक शर्मा नाम के एक वकील ने हमें धमकी दी और कहा कि वह अदालत से बाहर आने पर हम सभी को देख लेगा। हमने अदालत से व्यक्ति के खिलाफ उसके दुर्व्यवहार के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।'
यूरोप में रोम संधि की वर्षगांठ का जश्न
यूरोपीय संघ (ईयू) ने शनिवार को रोम संधि की 60वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। रोम संधि पर 1957 में हस्ताक्षर हुए थे जिसके बाद यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना हुई थी। यूरोपीय संघ के अस्तित्व में आने से पहले इस समुदाय का ही सर्वोपरि वजूद था। इस संधि के 60 साल बाद 27 देशों के नेता उसी कक्ष में एक बार फिर मिले जहां रोम संधि पर हस्ताक्षर हुए थे। इन्होंने यूरोप के साझा भविष्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
कांग्रेस ने सीएजी की रिपोर्ट पर शिवराज का इस्तीफा मांगा
मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) और पोषण आहार वितरण घोटाले के आरोप को नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में सही ठहराए जाने पर विपक्षी कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, ' अब सवाल यह नहीं है कि व्यापम घोटाले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज दोषी हैं या नहीं, सीएजी की रिपोर्ट से इतना तो साफ हो गया है कि यह घोटाला उनके मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ है। उनकी सरकार के एक मंत्री सहित कई भाजपा नेता इस मामले में जेल जा चुके हैं। बड़े नेताओं में उमा भारती हो और आरएसएस के सुरेश सोनी भी जांच के दायरे में आ चुके हैं।' उन्होंने कहा है, ' शिवराज खुद को राज्य के बच्चों का मामा कहलाना पसंद करते हैं। व्यापम घोटाला या पोषण आहार घोटाला दोनों ही मामा की सरकार के कार्यकाल में हुए। दोनों ही मामले बच्चों से जुड़े हैं, लिहाजा, मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।'
बांग्लादेश में विस्फोट, 6 मरे
बांग्लादेश के सिलहट शहर में आतंकवादियों के ठिकानों के पास शनिवार को हुए दो विस्फोटों में छह की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी हैं। सिलहट मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त जेदान अल मूसा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। यह विस्फोट उस घटना के बाद हुए हैं जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने ढाका के मुख्य हवाईअड्डे के पास सुरक्षा जांचचौकी पर स्वयं को उड़ा दिया था। इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के इंटेलिजेंस प्रमुख भी हैं जिन्हें इलाज के लिए ढाका ले जाया गया है। घायलों में से एक गुलजार अहमद ने बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम को बताया कि कुछ लोगों ने एक शख्स को रोका जिसके पास काले रंग की पॉलीथीन थी।
धर्मशाला टेस्ट : कुलदीप के आगे 300 पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया
अपना पहला मैच खेल रहे चाइनामैन कुलदीप यादव (68/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रनों पर ही रोक दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक ओवर खेला जिसमें कोई रन नहीं आया। मुरली विजय और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी नाबाद लौटी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 111 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 57 और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 56 रनों का योगदान दिया। इन तीनोंके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका। पहले सत्र में एक विकेट खोकर 131 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में पांच विकेट गंवाए और 77 रन जोड़े। इन पांच में से तीन विकेट कुलदीप ने लिए।
शतरंज : शेनजेन मास्टर्स में शीर्ष वरीय गिरी से हारे हरिकृष्ण
भारत के अग्रणी शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्ण शनिवार को शेनजेन लोंगैंग शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय नीदरलैंड्स के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी से हार गए। टूर्नामेंट में हरिकृष्ण की यह पहली हार है। 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त हरिकृष्ण ने दिन की शुरुआत लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान के साथ की। उन्होंने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त गिरी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह गिरी के बेहतरीन खेल के आगे टिक नहीं सके। हारने के बाद हरिकृष्ण ने कहा, ' मैंने शुरुआत में ही एक छोटी सी मूलभूत गलती करते हुए एनए5 चाल गलत चल दी। लेकिन अनीष ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह जीत के हकदार थे।'
पीएसएल फ्रेंचाइजी से अलग हुए अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी से खुद को अलग कर लिया। अफरीदी ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। अफरीदी ने ट्वीट किया है कि वह पीएसएल की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के अध्यक्ष और खिलाड़ी के तौर पर खुद को अलग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ' मैं पेशावर जाल्मी से अपनी अध्यक्ष और खिलाड़ी की सेवा को व्यक्तिगत कारणों से समाप्त कर रहा हूं।' अफरीदी ने ऐसे संकेत दिए हैं किवह आने वाले संस्करण में पीएसएल की दूसरी फ्रेंचाइजी से खेल सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि वह एक टीम से यह ट्रॉफी जीत चुके हैं और अब दूसरी टीम से जीतने का समय आ गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
