इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को ईद-उल-फितर के अवसर पर बधाई दी और कामना की कि देश में शांति और भाईचारे की भावना कायम रहे। मोदी ने रविवार रात को एक ट्वीट में कहा, 'ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं! कामना है कि यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना बढ़ाए।' रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम रोजे रखते हैं। रमजान महीने के समापन पर ईद का पर्व मनाया जाता है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और 'एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास' को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, 'ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे भारतीय मुस्लिम भाइयों और बहनों को, हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।' उन्होंने कहा, 'नमाज और रोजा के रमजान के पावन महीने के समापन पर आने वाला यह पर्व ईद खुशियां, शांति और समृद्धता लाए। हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।' उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे को सुदृढ़ करने के ईद के महत्व पर बल दिया। उप-राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, 'ईद के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।'
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि राजग सरकार के जो आलोचक सरकार के खिलाफ 'अघोषित आपातकाल' शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें आपातकाल के दौरान अपनी भूमिका के बारे में आत्ममंथन करना चाहिए। जेटली ने भाजपा की वेबसाइट पर एक खुले पत्र में कहा है, 'देश में किसी भी सरकार की आलोचना के लिए अघोषित आपातकाल शब्द के इस्तेमाल की परंपरा बन गई है। जो लोग इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, वे या तो आपातकाल का समर्थन कर रहे थे या आपातकाल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लापता थे।' जेटली ने कहा कि आपातकाल ने एक व्यक्तिगत तानाशाही को स्थापित किया था और समाज में भय का वातावरण पैदा किया था। उन्होंने कहा, 'तमाम संस्थान ध्वस्त हो गए थे। आपातकाल 25 जून, 1975 को घोषित किया गया था। सरकार ने इसके लिए लोक व्यवस्था को खतरे का कारण बताया था, लेकिन जाहिर तौर पर यह सही कारण नहीं था।'
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 56 घंटे चले ऑपरेशन प्रहार में 24 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने मार गिराया। इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए और 7 जवान घायल हुए। डीजी (नक्सल) डी.एम. अवस्थी ने रायपुर में और आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बस्तर में कार्रवाइयों की जानकारी दी। दोनों अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर भी शामिल हो सकते हैं। इस ऑपरेशन ने नक्सलियों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। रविवार को बीजापुर के तररेम में हुए दो आईईडी विस्फोट में जहां 3 जवान घायल हुए तो वहीं एक जवान के पैर में गोली लगी, जिसको चौपर से रेस्क्यू किया गया। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने की। उन्होंने यह भी बताया कि आईईडी विस्फोट कर भाग रहे एक नक्सली को कैसे जवानों ने मौके पर ही मार गिराया। इस ऑपरेशन को एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। इसे दो जगह बीजापुर और सुकमा जिले में एक साथ शुरू किया गया।
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने रविवार को देश के अगले राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को होने वाले मतदान के दौरान 'अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए' मतदान करने की मतदाताओं से अपील की है। मीरा कुमार ने कहा है कि राष्ट्रपति कार्यालय तुच्छ राजनीतिक हितों के लिए काम नहीं कर सकता।निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को लिखी चिट्ठी में मीरा कुमार ने कहा है कि राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया किसी व्यक्ति या पार्टी से बड़ी है और वह 17 राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवार चुने जाने पर खुद को 'सम्मानित एवं गौरवान्वित' महसूस कर रही हैं। 17 विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से मीरा कुमार को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है।
कांग्रेस ने अपनी दिग्गज दिवंगत नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 'आपातकाल' को गलती मानते हुए रविवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के मौजूदा हालात 'अघोषित आपातकाल' जैसे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कम ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल की स्मृतियों को लेकर कुछ बातें कहीं, हमें भी आपातकाल याद है, हम उसे भूले नहीं हैं। लेकिन हम मोदी को यह भी याद रखने के लिए कहेंगे कि इस समय हम अघोषित आपातकाल जैसे हालात झेल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें आपातकाल से सबक मिला है, जैसा कि हम सभी ने लिया है, तो उन्हें अपनी मौजूदा सरकार द्वारा निर्मित नए हालात से भी सबक लेना चाहिए।' वडक्कम ने कहा, 'वास्तविकता यह है कि मीडिया का गला घोंटा जा रहा है, मीडिया के खिलाफ छापेमारी की जा रही है और कुछ ऐसी परिघटनाएं घट रही हैं, जो सिर्फ आपातकाल में ही देखी जा सकती हैं।'
केरल के बेहद प्रतिष्ठित सबरीमाला मंदिर में रविवार को ही प्रतिष्ठापित किए गए नए ध्वज-स्तंभ को क्षतिग्रस्त किए जाने के संदेह में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्धों को मंदिर में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरों से की गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। केरल के देवासम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन और देवासम के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार को ही सबरीमाला मंदिर के पुजारियों ने इस नए ध्वज स्तंभ को प्रतिष्ठापित किया, जिस पर स्वर्ण-पत्र का आवरण है। सुरेंद्रन ने यहां पत्रकारों से कहा, 'यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें बताया गया कि पारे में डूबा कपड़ा ध्वज स्तंभ के निचले हिस्से पर फेंका गया, जिसके चलते यह क्षतिग्रस्त हो गया।'
तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत रविवार को अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में एक जुलाई से लागू होने के लिए तैयार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अमेरिका के बिजनेस कॉलेजों में अध्ययन का विषय हो सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, मोदी ने यहां अमेरिकी उद्योग घरानों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही। बागले के अनुसार, मोदी ने कहा, 'लागू होने के लिए तैयार ऐतिहासिक पहल जीएसटी अमेरिका के बिजनेस कॉलेजों में अध्ययन का विषय हो सकता है।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। कारोबार में सहूलियत के लिए भारत सरकार द्वारा अकेले सात हजार सुधार किए गए हैं। विदेशी निवेशक भी पूरे भारत में इस एकसमान कर प्रणाली जीएसटी के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके लागू होने के साथ ही देश में मौजूद केंद्र और राज्यों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगाया जाने वाला अलग-अलग कर समाप्त हो जाएगा।'
भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में ऊपरी क्रम की शानदार बल्लबेजी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते मेजबान वेस्टइंडीज को 105 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 43 ओवरों में विंडीज के सामने 311 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम 43 ओवर में छह विकेट खोकर 205 रन ही बनाए यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की उसी के देश में रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले रविवार रात खेले गए इस मैच में बारिश के कारण देरी हुई और इसी वजह से मैच 50 ओवरों की जगह 43 ओवरों का कर दिया गया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच एकिदवसीय मैचों की सीरीज में 1.0 से बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। रहाणे ने 104 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। यह उनके एकदिवसीय करियर का तीसरा शतका था। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली (87) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (63) के आर्धशतकों की मदद से भारत ने 43 ओवरों में पांच विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।