68वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर राष्ट्रपति ने दी तिरंगे को सलामी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराया
68वें गणतंत्र दिवस पर PM ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई।' दिल्ली में राजपथ पर सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मुख्य अतिथि हैं।
देश को 'तानाशाही ताकतों' से बचाने की जरूरत : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि देश को 'तानाशाही ताकतों' से बचाने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट कर कहा, 'देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई। हमें देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है।' उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित फाइलों को जब्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ लड़ें : सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। सोनिया ने गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होने का भी आग्रह किया। सोनिया ने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों, गणतंत्र के संस्थापकों और संविधान का मसौदा तैयार करने वाले महान पुरूषों और महिलाओं के प्रति सम्मान जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रत्येक भारतीय इन मूल्यों की रक्षा करेगा और गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होगा।
उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये तक निकासी सुविधा मिले : आयोग
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर को पत्र लिखकर आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के लिए धन निकासी की सीमा 24,000 रुपये साप्ताहिक से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाए। आयोग ने कहा कि हरेक उम्मीदवार एक अलग बैंक खाता खोले और चुनाव के दौरान की सभी पावतियां और भुगतान उसी खाते से किए जाएं। आयोग ने कहा है कि 24,000 साप्ताहिक निकासी सीमा के कारण उम्मीदवार चुनाव से पहले मिलने वाले तीन-चार सप्ताह के दौरान सिर्फ 96,000 रुपये ही निकाल पाएंगे। जबकि पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार के लिए निर्धारित अधिकतम खर्च सीमा 28 लाख रुपये है, और मणिपुर व गोवा के लिए 20 लाख रुपये है।
कटियार माफी मांगें : रॉबर्ट वाड्रा
प्रियंका गांधी के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनय कटियार के 'महिलाओं के प्रति विद्वेषपूर्ण और भद्दे' बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी 'शर्मनाक मानसिकता' को उजागर करता है। उन्होंने कटियार से सार्वजनिक माफी की मांग की। कटियार ने कहा था कि उनकी पार्टी में प्रियंका से ज्यादा खूबसूरत महिलाएं स्टार प्रचारक हैं, जिसके बाद यह विवाद हुआ। प्रियंका उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
निहित स्वार्थ आज भी हमारी सहिष्णुता की परीक्षा ले रहे : प्रणब
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि निहित स्वार्थ अब भी हमारे देश की बहुलवादी संस्कृति और सहिष्णुता की परीक्षा ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है जब लोकसभा व विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने के बारे में चर्चा की जाए। राष्ट्र के 68वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की खुशहाली सार्वजनिक नीति के केंद्र में होनी चाहिए। नवाचार, और उससे भी अधिक समावेशी नवाचार को एक जीवनशैली बनाना होगा।
कांग्रेस डूब चुकी, सपा को डूबने से अब कोई नहीं बचा सकता : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उप्र में हुए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पहले ही डूब चुकी है। सपा में परिवारिक कलह के ड्रामे के बाद सपा का जहाज भी डूबने से अब कोई नहीं बचा सकता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। अस्पतालों में डॉक्टर और दवा नहीं है। साथ ही अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की भरमार है। प्रदेश में सड़कों का पता नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में हुए घोटालों पर जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था का नामोनिशान नहीं बचा है। अखिलेश सरकार ने भर्तियों में गड़बड़ी करने का काम किया है।
अंबिका चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे और फेफना से बसपा उम्मीदवार अंबिका चौधरी के खिलाफ फेफना पुलिस और बलिया कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता उल्लघंन का मुदकमा दर्ज किया गया है। उनके अलावा फेफना विधानसभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धुसिया पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। सपा से बसपा का दामन थामने के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी अपने परंपरागत विधानसभा क्षेत्र फेफना पहुंचे थे। स्वागत जुलूस व समारोह के दौरान पूर्व मंत्री के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लाइसेंसी असलाह लेकर चलने की बात सामने आई थी। इस मामले में फेफना थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।
पाकिस्तान में बारिश से हुई दुर्घटनाओं में 18 मरे
पाकिस्तान में पिछले दो दिनों में बारिश से हुई दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बाढ़ के पानी में वाहन के बह जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान प्रांत में सर्वाधिक बारिश हुई है। बलूचिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में छह ढहने और सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई।
सीरियाई 'ट्विटर गर्ल' ने ट्रंप को पत्र लिखा
अपने ट्वीट के जरिए सीरियाई युद्ध की विनाशकारी स्थिति बयान करने वाली अलेप्पो की सात साल की लड़की बाना अलाबेद ने एक पत्र लिखकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 'सीरियाई बच्चों के लिए कुछ करने का' अनुरोध किया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। मां फातिमा की मदद से युद्धग्रस्त अलेप्पो से संदेश भेजने वाली बाना ने ट्विटर पर बड़ी संख्या में फालोअर बना लिए हैं। गत साल दिसम्बर में बड़े पैमाने पर लोगों के सीरिया छोड़ने के दौरान उसका परिवार तुर्की चला आया और अब वह तुर्की में रह रही है।
उसेन बोल्ट से छिन गया एक ओलम्पिक स्वर्ण पदक
जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट के साथी धावक नेस्टा कार्टर के डोपिंग नमूने का परिणाम सकारात्मक आने के बाद बोल्ट के नौ ओलम्पिक स्वर्ण पदक में एक पदक वापस ले लिया जाएगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग ओलम्पिक 2008 में बोल्ट ने 4 गुणा 100 मीटर की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, जिसमें कार्टर उनके साथी थे। बोल्ट ने 2008, 2012 और 2016 ओलम्पिक में 100मीटर, 200मीटर और 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने पिछले साल 454 खिलाड़ियों के नमूनों की पुन: जांच की थी जिसमें कार्टर का नाम शामिल था। कार्टर लंदन ओलम्पिक 2012 में भी विजेता टीम का हिस्सा थे।
बैडमिंटन : सिंधु, श्रीकांत सैयद मोदी टूर्नामेंट के अगले दौर में
ओलम्पिक रजत पदक विजेता देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने बुधवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एच. एस. प्रनॉय ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले मैच में हमवतन अनुरा प्रभुदेसाई को एकतरफा मुकाबले में हराया। टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय सिंधु ने अनुरा को महज 21 मिनट में 21-9, 21-11 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु को यह मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।
युवाओं के पास बेहतरीन मौका : कोहली
भारतीय टीम गुरुवार से कानपुर में नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने उतरेगी। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यह टी-20 श्रृंखला टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। भारतीय टी-20 टीम में कई युव खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अंडर-19 क्रिकेट के बाद रणजी ट्रॉफी के हालिया सत्र में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के वाले ऋषभ पंत को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उनके अलावा युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, परवेज रसूल और मंदीप सिंह इस श्रृंखला के लिए चुने गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
