शिमला में 25 साल बाद क्रिसमस के दिन बर्फबारी

घने कोहरे की वजह से 37 ट्रेनें लेट
शिमला में 25 साल बाद क्रिसमस के दिन बर्फबारी हुई। रविवार को शिमला पहुंचे टूरिस्ट्स ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। इससे पहले 1991 में 25 दिसंबर को शिमला में बर्फ गिरी थी। उधर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सोमवार को घने कोहरे की वजह से कई 37 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसका आम जिंदगी पर काफी असर देखने को मिल रहा है।
अखिलेश ने दी 403 कैंडिडेट की लिस्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर सीएम अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर टकराव की खबर है। पार्टी के लोगों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करके 403 उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी। जबकि प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहले ही 175 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुके हैं। दोनों में कई नामों पर मतभेद है।
राजग छोड़कर पछता रहे हैं नीतीश : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को छोड़कर पछता रहे हैं। सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने कदम पर पछता रहे हैं क्योंकि वह अब अकेले हैं और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ बिहार सरकार को चलाने को लेकर भारी दबाव में हैं।
दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर की योजना नहीं : जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को स्पष्ट किया कि आने वाले बजट में सरकार की शेयरों से दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (लांग टर्म कैपिटल गेन) पर कर लगाने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री के पहले दिए गए भाषण को लेकर मीडिया में आई खबरों को त्रुटिपूर्ण करार दिया। जेटली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया के कुछ वर्ग द्वारा भाषण को गलत अर्थों में समझा गया, जिसमें इसकी अटकलें लगाई गई हैं कि यह अप्रत्यक्ष रूप से इस तथ्य के संदर्भ में है कि प्रतिभूतियों के लेन-देन से जुड़े दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर लग सकता है।
डिजिटल अर्थव्यवस्था ईमानदार शासन प्रणाली
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देशवासियों से डिजिटल अर्थव्यवस्था अपनाने की अपील करते हुए रविवार को डिजिटल अर्थव्यवस्था ईमानदार शासन प्रणाली बताया। रविशंकर प्रसाद ने नकदी में मौजूद काले धन की समानांतर अर्थव्यवस्था का संदर्भ देते हुए कहा, "डिजिटल अर्थव्यवस्था एक ईमानदार शासन प्रणाली है।"
ओडिशा: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक बस की ट्रक से भिड़ंत में महिला की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। इस बस में एक कोचिंग संस्थान के छात्र, उनके परिजन और शिक्षक थे जो पिकनिक से लौट रहे थे कि तभी मेचेली गांव के पास एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। पुलिस का कहना है कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे दोनों वाहन पलट गए। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को एक स्थानीय नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है।
इराक के मोसुल में आईएस के 97 आतंकवादी मारे गए
इराक के मोसुल में सुरक्षाबलों के साथ भारी संघर्ष और अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 97 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौवें बख्तरबंद प्रभाग के जवानों ने आईएस हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 51 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि चार आत्मघाती कार बम नष्ट हो गए।
पाकिस्तान ने 220 भारतीय मछुआरों को छोड़ा
पाकिस्तानी प्रशासन ने रविवार को 220 भारतीय मछुआरों को सद्भावना के तहत रिहा कर दिया। पाकिस्तानी अखबार ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय मछुआरों को कथित रूप से पाकिस्तानी जल क्षेत्र में अवैध रूप से घुसकर मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कराची के मालिर जेल से इन्हें रिहा किया गया है। इन्हें सोमवार को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के हवाले किए जाने की उम्मीद है।
मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर ट्रोल
मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने हसीन की ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है। उन्हें सलाह दी जा रही है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। साथ ही इरफान पठान और उनकी फैमिली का हवाला दिया जा रहा है। उधर, मोहम्मद कैफ ने कमेंट्स को शर्मनाक बताते हुए शमी का सपोर्ट किया है।
स्थानीय लीग में बंगाल के बल्लेबाज ने बनाए 413 रन
क्रिसमस के मौके पर बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने स्थानीय लीग टूर्नामेंट में रविवार को नाबाद 413 रनों की अद्भुत पारी खेली। बंगाल के लिए पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले पंकज ने बारिशा स्पोर्टिग की तरफ से खेलते हुए तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी लीग टूर्नामेंट में दक्षिण कलिकाता संसद के खिलाफ यह नायाब पारी खेली।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
