भारत को पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा : मुलायम

चीन के साथ किसी भी संघर्ष में हम केंद्र सरकार के साथ हैं
समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से मुकाबला नहीं कर सकता। देश को पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा है। मुलायम शनिवार को बख्शी का तालाब इलाके में चंद्रिका देवी मंदिर में सपा नेता और पूर्व सांसद भगवती सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "चीन के खिलाफ हम सब को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। चीन के साथ किसी भी संघर्ष में हम केंद्र सरकार के साथ हैं।"
डेरा प्रमुख मामले से हरियाणा में 661 रेलगाड़ियां प्रभावित
रेलवे ने शनिवार को बताया कि दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए के बाद पंजाब-हरियाणा जाने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं। उत्तरी रेलवे के अधिकारी ने कहा, "कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और पंजाब जाने वाली 309 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 23 से 28 अगस्ते तक के लिए रद्द कर दिया गया है।"अब तक हरियाणा जाने वाली 294 यात्री रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे ने 58 रेलगाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित कर दिए हैं। डेरा प्रमुख को दुष्कर्म मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई।
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमला, जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में शनिवार को एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने शनिवार तड़के पुलवामा पुलिस लाइन पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षाचौकी पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की। इस हमले में हवलदार इम्तियाज अहमद शेख शहीद हो गए। इस दौरान भारी गोलीबारी जारी है। पुलिस लाइन में घुस आए आतंकवादियों की संख्या के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
हरियाणा के लोग शांति, साहार्द बनाए रखें : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा में भड़की हिंसा पर दुख जताया और राज्य के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सोनिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से फोन पर बात की और चंडीगढ़ में सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। कांग्रेस प्रमुख ने एक बयान में कहा, "हरियाणा के पंचकूला और राज्य के अन्य हिस्सों में अप्रत्याशित हिंसा के कारण बच्चों सहित दो दर्जन से अधक लोगों की मौत से गहरी चिंता में हूं और शोकाकुल हूं। सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है और मीडिया पर असंवेदनशील हमला दुखद है।"
बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 418 मरे
बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी भले ही निकलने लगा हो, लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। राज्य के कई क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ की चपेट में आने से 39 लोगों की मौत हो गई, जिससे बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 418 तक पहुंच गई है। बिहार में बाढ़ से 1. 67 करोड़ से ज्यादा की आबादी प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।
उत्तर कोरिया ने प्रोजेक्टाइल मिसाइलें दागीं : दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर में कई प्रोजेक्टाइल मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के मुताबिक, इन प्रोजेक्टाइल को गांगवन प्रांत में सुबह लगभग 6.49 बजे दागा गया। समाचार एजेंसी योनहाप ने जेसीएस के हवाले से बताया कि इन प्रोजेक्टाइल ने पूर्वी सागर में गिरने से पहले लगभग 250 किलोमीटर का सफर तय किया। ऐसा अनुमान है कि ये छोटी दूरी की मिसाइलें थीं।
काबुल : मस्जिद में आईएस के हमले में 12 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी में शुक्रवार को शिया मस्जिद में एक आत्मघाती बम विस्फोट व सशस्त्र हमले में दो हमलावरों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई व 23 अन्य घायल हो गए। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिद में जमा थे। इसी दौरान खैरा खाना स्थित इमाम जमान मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इसके बाद कई हमलावरों ने मस्जिद पर हमला किया।
सैमसंग उत्तराधिकारी को 5 साल जेल की सजा
दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-योंग को पांच साल के जेल की सजा सुनाई। योंग को बड़े पैमाने पर उस घोटाले में गबन व रिश्वतखोरी का दोषी पाया गया है, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क-ग्यून हे को पद से हटना पड़ा था। सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक कोर्ट ने फैसला सुनाया। इसमें कहा गया कि ली (49) ने पार्क की लंबे समय की दोस्त व विश्वासपात्र चोई सून-सिल की बेटी को घुड़सवारी की ट्रेनिंग के लिए सैमसंग द्वारा 7.2 अरब वोन (60 लाख डॉलर)की रकम रिश्वत के तौर पर देने में भूमिका निभाई थी।
बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में सायना
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार देर रात खेले गए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना ने स्कॉटलैंड की क्रस्टी गिलमोउर को मात दी। यह मुकाबला सायना के लिए आसान नहीं था। करीब एक घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में सायना ने गिलमोउर को 21-19, 18-21, 21-15 से मात दी।
श्रीलंकाई कप्तान थरंगा पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा पर अगले दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को थरंगा पर धीमी ओवर गति के कारण दो मैचों का प्रतिबंध लगाया। श्रीलंका को भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में हार मिली है। थंरगा अब 27 और 31 अगस्त को खेले जाने वाले मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बाली मैराथन में दौड़ेंगे 9,000 धावक
इंडोनेशिया के द्वीप बाली में इसी रविवार होने वाली मैराथन में लगभग 9,000 धावक हिस्सा लेंगे जिनमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। मैराथन के आयोजकों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेबैंक इंडोनेशिया के अध्यक्ष तास्विन जकरिया के हवाले से लिखा है कि इस मैराथन में अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, केन्या, इथोपिया और एशियाई राष्ट्रों के धावक हिस्सा लेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
