मोदी ने ट्रंप को भारत यात्रा का न्योता दिया

ट्रंप के साथ मिलकर काम करने पर सहमति: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर उनकी 'गर्मजोशी' से बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात ट्रंप से बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने कई ट्वीट्स कर कहा कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की दिशा में मिलकर काम करने पर सहमति बनी है। मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बीती शाम गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। डोनाल्ड ट्रंप और मेरे बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।'
'50,000 रुपये से अधिक नकद लेनदेन पर लगे कर'
डिजिटल भुगतान पर गठित मुख्यमंत्रियों की समिति ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में 50,000 रुपये से अधिक नकद लेनदेन पर कर लगाए जाने की सिफारिश की है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ढेरों सिफारिशें की हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड भुगतान पर बैंकों द्वारा लिए जाने वाले कर को हटाए जाने, आय के तय अनुपात में डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहकों को कर वापसी और स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दिए जाने की सिफारिशें शामिल हैं।
नायडू समिति ने प्रधानमंत्री को अंतरिम रपट सौंपी
डिजिटल भुगतान पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति ने मंगलवार को अपनी अंतरिम रपट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी। समिति ने नकदी के बजाय डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ढेरों सिफारिशें की हैं। समिति द्वारा की गई सिफारिशों में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संभावित करों में राहत देना, माइक्रो एटीएम के लिए करों में प्रोत्साहन और अपनी आय के तय अनुपात में डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहकों को कर वापसी शामिल है।
आईआईएम को पूर्ण स्वायत्तता, अब देंगे डिग्रियां
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी और देश के सभी आईआईएम को 'राष्ट्रीय महत्व वाले संस्थान' का दर्जा भी प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विधेयक को मंजूरी दी, जिसके अनुसार, सभी आईआईएम को संवैधानिक शक्तियां प्रदान की गई हैं और अब आईआईएम डिप्लोमा के बजाय विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। अब तक सोसाइटीज एक्ट के तहत पंजीकृत स्वायत्त संस्थानों के रूप में आईआईएम को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं था। अब तक आईआईएम से प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा और शोध कार्य के पाठ्यक्रम संचालित होते थे।
उप्र : भाजपा की तीसरी सूची में बसपा से आए दिग्गज भी शामिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। अपनी पहली दो सूचियों की तरह भाजपा ने इसमें भी दलबदलुओं पर भरोसा किया है और उन्हें टिकट दिया है। एक समय बसपा प्रमुख मायावती के बेहद करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से और आर. के. चौधरी को लखनऊ की आरक्षित सीट मोहनलालगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। राम नरेश रावत को बछरावां से, सूर्यभान सिंह को सुल्तानपुर, चंद्रपाल कुशवाह को बबेरु, आर.के.पटेल को मानिकपुर, नीलम कावेरिया को मेजा और शरद अवस्थी को रामनगर से टिकट दिया गया है।
कश्मीर में ग्रेनेड हमले में पुलिसकर्मी घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार शाम आतंकवादियों द्वारा फेंके गए एक ग्रेनेड के कारण एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने हाल इलाके में सीआरपीएफ के एक समूह पर ग्रेनेड फेंका। घायल पुलिसकर्मी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य में जांच चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गुरुवार के गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमले विफल करने के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने यहां मंगलवार को कहा कि एम़ एस़ गोलवलकर के सिद्धांतों पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है। राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में पार्टी प्रमुख ने कहा कि राजद वंचितों और पिछड़ों के अधिकार के लिए संघर्ष करता रहेगा। लालू समारोह में गोलवलकर की एक किताब लेकर पहुंचे। किताब दिखाते हुए उन्होंने कहा, 'भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के लोग गोलवलकर के सिद्धांतों पर चलते हैं, गोलवलकर आरक्षण विरोधी थे, ये लोग भी आरक्षण विरोधी हैं। वोट पाने के लालच में आरक्षण समर्थक बन जाते हैं और जीतने पर फिर आरक्षण विरोधी हो जाते हैं।'
उत्तराखंड में शुक्रवार तक बर्फबारी, बारिश की संभावना
उत्तराखंड में ठंड से हल्की राहत मिलने के बाद फिर से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वानुमान में राज्य में शुक्रवार सुबह तक बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। कुछ पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहब समेत कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मंगलवार को हुई बर्फबारी के कारण राज्य के मैदानी इलाकों और उत्तर प्रदेश के करीबी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है।
पनामागेट मामले में तलब हो सकते हैं शरीफ
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि पनामागेट मामले में बयान दर्ज कराने के लिए वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को समन जारी कर सकता है। जमात-ए-इस्लामी के वकील तौफीक आसिफ की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने यह टिप्पणी की। न्यायमूर्ति खोसा के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ भ्रष्टाचार को लेकर नवाज शरीफ के परिवार के खिलाफ कई याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। आसिफ ने लंदन के पड़ोसी इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट के मालिकाना हक के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय से प्रधानमंत्री को समन करने व उनका बयान दर्ज करने की अपील की ।
सीरिया में संघर्षविराम को रूस, ईरान, तुर्की का समर्थन
रूस, ईरान और तुर्की ने मंगलवार को ऐलान किया कि वे सीरिया में संघर्षविराम का समर्थन करने के लिए एक त्रिस्तरीय तंत्र स्थापित करेंगे। इन तीनों देशों ने सीरिया के विपक्ष से जिनेवा शांति वार्ता में भाग लेने का अनुरोध किया। वार्ता के अंत में यहां एक बयान जारी किया गया जिसे कजाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्द्रामेनोव ने पढ़ा। बयान में कहा गया है, 'ईरान, रूस और तुर्की के प्रतिनिधिमंडल अस्ताना में 23 और 24 जनवरी को सीरियाई सरकार और वहां के सशस्त्र विपक्ष के बीच हुई वार्ता की शुरुआत का समर्थन करते हैं।' मॉस्को, तेहरान और अंकारा सहमत हैं कि केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए सीरियाई संकट को हल किया जा सकता है और इसका कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है।
'सहवाग की लॉफ्टेड शॉट खेलने की सलाह से फायदा हुआ'
भारत के पूर्व सालमी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की लॉफ्टेड शॉट खेलने की सलाह से भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिामान साहा को फायदा हुआ है। साहा ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी विजेता गुजरात के खिलाफ ईरानी कप में 203 रनों की नाबाद पारी खेल शेष भारत को जीत दिलाई। साहा ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 116) के साथ पांचवें विकेट के लिए 316 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
होल्डर को अपने प्रदर्शन के और बेहतर होने की उम्मीद
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं और आने वाले समय में इसमें और सुधार देखना चाहते हैं। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, रीजनल सुपर 50 टूर्नामेंट में बारबाडोस प्राइड की कमान संभाल रहे होल्डर ने कहा कि उनकी हालिया फॉर्म से उन्हें प्ररेणा मिली है और उनका ध्यान खेल के लंबे प्रारूप में अपने प्रदर्शन को सुधार करने पर है। उन्होंने रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मैं अपनी क्रिकेट को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मेरा मानना है कि मैं इस समय अच्छी स्थिति में हूं।'
बैडमिंटन : सायना सैयद मोदी ग्रां प्री से हटीं, सिंधु पर दारोमदार
दो बार की चैम्पियन देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इस वर्ष सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड से नाम वापस ले लिया है और अब उनकी अनुपस्थिति में ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी. वी. सिंधु पर भारत को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं पुरुष एकल वर्ग में मौजूदा चैम्पियन देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत खिताब बचाने उतरेंगे। सैयद मोदी ग्रां प्री यहां बुधवार से शुरू हो रहा है। बीते वर्ष रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बाद से सिंधु लगातार शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व वरीयता में शीर्ष-20 खिलाड़ियों में सिंधु अकेली प्रतिभागी हैं और उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
