नोटबंदी कर मैंने देश को बचा लिया : मोदी

'नोटबंदी जैसा कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यदि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कार्रवाई करतीं तो उन्हें नोटबंदी जैसा कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। मोदी ने कहा, 'अगर पिछले 40 वर्षो में देश की समस्याओं का समाधान समय पर किया गया होता तो मुझे ऐसा कठोर फैसला नहीं लेना पड़ता।'
प्रधानमंत्री ने यहां 11,420 करोड़ रुपये की लागत से विकसित पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'फैसले लेने में नाकाम रहे लोगों ने देश को कब्र में धकेल दिया..लेकिन जैसा वादा किया था मैंने देश को बचा लिया।'
दोहरा नियंत्रण मुद्दे के समाधान में ज्यादा वक्त नहीं : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल ने अप्रत्यक्ष कर प्रणाली से संबंधित प्रावधानों तथा ड्यूअल कंट्रोल (दोहरा नियंत्रण) मुद्दे के समाधान की दिशा में 'उल्लेखनीय प्रगति' की है और समस्या सुलझने में ज्यादा वक्त नहीं है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटिज मार्केट्स (एनआईएसएम) का उद्घाटन करते हुए जेटली ने कहा, 'जीएसटी को लागू करने के लिए काउंसिल ने कई बैठकें की हैं, जिनमें मुद्दों को सुलझाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति भी हुई।'
नकदी अर्थव्यवस्था पर बमबारी है नोटबंदी : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शनिवार को नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह फैसला गरीब विरोधी है, यह 50 कारपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी 'देश की नकदी अर्थव्यवस्था पर बमबारी है। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कोई नोट कालाधन है या नहीं, यह इस पर निर्भर करता है कि वह किसके हाथ में है। जिसके हाथ में है वह ईमानदार शख्स है या भ्रष्ट।'
चंदा देने वालों को परेशान कर रहा केंद्र : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को केंद्र पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर पार्टी को चंदा देने वालों को परेशान करने का आरोप लगाया। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पार्टी ने साथ ही भाजपा और कांग्रेस को जंतर-मंतर पर आप के साथ अपने चंदों का खुलासा करने की चुनौती भी दी।
मोसुल में मोर्टार हमले में 9 की मौत
इराक के मोसुल शहर के पास शनिवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा मोर्टार दागे जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। नीनेवेह प्रांतीय परिषद के सदस्य होसाम एदिन अल-अब्बर ने कहा कि आईएस ने मोसुल के अल-जुहूर और अल-कुदिस में भारी गोलाबारी की है।
मोदी ने नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।' मोदी ने राष्ट्र को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के बाद शरीफ को बधाई दी।
मोदी से नौकरी की मांग करेंगे विश्व चैम्पियन जूनियर हॉकी खिलाड़ी
हाल ही में जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। इस मुलाकात में उनका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री से नौकरी की मांग करना होगा। खिलाड़ियों को लगता है कि उनकी राज्य सरकार और क्लब उन्हें नौकरी मुहैया नहीं कर पा रहे और इसी कारण वह प्रधानमंत्री के सामने इस मुद्दे को रखेंगे।
विराट ने कहा- डर को त्यागो
रॉयल चैलेंज स्पोर्ट्स ड्रिंक ने लोगों को प्रेरित करने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद लोगों के दिल से डर खत्म कर आगे आ कर अपनी जिंदगी जीने का संदेश देना है। इस अभियान के तहत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक खुला खत लिखकर 'अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी न जान पाएंगे' का संदेश अपने प्रशंसकों को देने की कोशिश की है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
