नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद

सुकमा : नक्सली हमले में 26 जवान शहीद, 8 लापता
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को हुए इस वर्ष के सर्वाधिक रक्तरंजित नक्सली हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 26 जवान शहीद हो गए, और छह जवान घायल हो गए। आठ जवान लापता बताए जा रहे हैं जिसमें सीआरपीएफ का एक कमांडर शामिल है। नक्सली शहीद जवानों के हथियार लूट ले गए हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कहा है कि यह घातक हमला अपराह्न् 12.30 बजे उस समय हुआ, जब 14वीं बटालियन चिंतागुफा के पास दोरनापाल के जंगली इलाके में पहुंची थी। सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक एम. दिनाकरन ने कहा कि सबसे पहले 11 शव बरामद हुए और 12वें जवान ने यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके बाद इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान में 12 और शव बरामद हुए। बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा, "कोबरा बटालियन की टीम अभी भी मौके पर मोर्चा संभाले हुए है। दो शहीद जवानों के शव वहां और पाए गए हैं। इससे शहीदों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।"
भारत का फ्रांस के साथ संयुक्त नौसेना अभ्यास 'वरुणा' शुरू
भारत और फ्रांस की नौसेनाओं ने सोमवार को फ्रांस के तोउलून बंदरगाह पर द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास 'वरुणा' शुरू कर दिया है। नौसेना की ओर से जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। यह संयुक्त द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास सप्ताह भर चलेगा। इस नौसैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने पहुंची भारतीय नौसेना दल में भारतीय नौसेना के जहाजों त्रिशूल, मुंबई और आदित्य शामिल किए गए हैं। यह तीनों पोत भूमध्य सागर और अफ्रीका के पश्चिमी तट पर तैनात होने वाले भारतीय नौसेना के विदेश रक्षा दल और अदन की खाड़ी में समुद्री दस्यु रोधी अभियान का हिस्सा हैं।
यूपी में अब हर साल भर्ती होंगे 32 हजार पुलिसकर्मी
यूपी में पुलिस के खाली पदों के पूरी तरह भरे जाने तक हर साल 32 हजार पुलिसकर्मियों की भर्तियां होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के रोड मैप को मंजूरी दे दी है। सरकार ने कहा है कि 11,376 सब इंस्पेक्टर की भर्ती जनवरी 2018 से शुरू होगी और जनवरी 2023 तक पूरी होगी। हर साल 3200 सब इन्स्पेक्टर की भर्ती होगी। यही नहीं, 10,1619 सिपाहियों की भरती अगस्त 2017 से शुरू होगी जो सितंबर 2021 तक पूरी होगी। यानि हर साल 30 हज़ार सिपाहियों की भर्ती होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि वह तय हलफ़नामे के मुताबिक ही भर्ती करे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रिंसिपल सेक्टरी होम निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे। भर्ती प्रक्रिया होने तक भर्ती बोर्ड का चेयरमैन नहीं बदला जाएगा।
अब गायों का भी बनेगा 'आधार'
सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि दूध देना बंद करने के बाद त्याग दी गई हर गाय और उसके बछड़े का एक 'अद्वितीय पहचान संख्या' (यूआईएन) होगा और हर जिले में राज्य सरकार द्वारा निर्मित गो आश्रमों में रखा जाएगा। महाधिवक्ता रंजीत कुमार ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. एस. केहर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ से कहा कि हर गाय और उसके हर बच्चे का अपना यूआईएन होगा, ताकि उनकी निगरानी की जा सके। रंजीत कुमार ने अखिल भारत कृषि गोसेवा संघ की याचिका खारिज करने की मांग करते हुए कहा, "केंद्रीय कृषि मंत्री ने खराब न होने वाली पॉलीयूरीथेन से बने यूआईएन संख्या वाले टैग का इंतजाम किया है। पूरे भारत में गो संरक्षण एवं गोरक्षा के लिए एकसमान कानून होगा। इससे देश में कानून का पालन न करने वाले इलाकों में कमी आएगी और गोसंरक्षण और गोरक्षा का पालन बेहतर तरीके से हो सकेगा।"
फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन दोषी करार
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन तथा अन्य को सोमवार को दोषी करार दिया। कुल 85 मुकदमों का सामना कर रहे छोटा राजन को अब तक केवल एक मामले में दोषी ठहराया गया है। फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन के अलावा तत्कालीन पासपोर्ट अधिकारी जयश्री दत्तात्रेय राहटे, दीपक नटवरलाल शाह तथा ललिता लक्ष्मणन को भी दोषी करार दिया गया।
एनकाउंटर न किया होता तो जिंदा न होतेे पीएम मोदी : बंजारा
गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी और फ़र्जी एनकाउंटरों के मामले में आरोपी डीजी बंजारा ने अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कई अहम बाते कहीं। बंजारा के मुताबिक उन्होंने जितने भी एनकाउंटर किए वो सब कानून के दायरे में थे। बंजारा ने इस कार्यक्रम में यह भी कहा कि अगर उन्होंने ये एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते। लोगों को संबोधित करते हुए बंजारा ने कहा, 'आज से ठीक दस साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। मुझपर जो आरोप लगाए गए उस बारे में कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वो एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता’
अगर EVM की वजह से हारे तो छेड़ देंगे आंदोलन : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि अगर एमसीडी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहे तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। दरअसल, अधिकतर एग्जिट पोल्स और चुनाव पूर्व कराए गए सर्वे में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त होने की बात कही गई है। केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी हार के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से मुलाकात की
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस से मुलाकात की। मैट्टिस अफगानिस्तान के आधिकारिक दौरे पर काबुल पहुंचे हैं। अफगानिस्तान राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच अफगानिस्तान और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद से जंग और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत हुई। बयान के मुताबिक, "दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग पर बातचीत हुई। इस दौरान आतंकवाद, मादक पदार्थो की तस्करी और भ्रष्टाचार पर भी चर्चा हुई।"
पाकिस्तान : 20 साल बाद शिव मंदिर में पूजा की मिली इजाजत
पाकिस्तान की एक अदालत ने हिंदुओं को 20 साल बाद ऐबटाबाद जिले में एक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी है। पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अतीक हुसैन शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने हिंदू समुदाय के लोगों को संविधान की धारा 20 के तहत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शिवजी मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी। संपत्ति विवाद की वजह से यह मंदिर धार्मिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित था। साल 2013 में एक गैर-सरकारी संगठन ने पेशावर उच्च न्यायालय की ऐबटाबाद पीठ के समक्ष याचिका दायरा की थी कि उन्होंने कानूनी मालिक से यह सम्पत्ति खरीदी है।
आईपीएल : पुणे ने रोका मुम्बई का विजय रथ
मुंबई इंडियंस का विजय रथ रुक गया है। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुम्बई टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में लगातार सातवीं जीत हासिल करने से रोक दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए लीग के 28वें राउंड रोबिन लीग मैच में पुणे ने मुम्बई को तीन रनों से हराया। मुम्बई ने पुणे को 160 रनों पर ही रोक दिया था लेकिन उसके बल्लेबाज 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सके।
मनप्रीत ने गोलाफेंक में स्वर्ण जीता
भारत की गोला फेंक की एथलीट मनप्रीत कौर ने एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले चरण में आज यहां गोला फेंक में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मनप्रीत ने भारतीयों के लिए सत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18.86 मीटर गोला फेंका जो कि उनके 2015 में बनाए गए पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 17.96 मीटर से लगभग एक मीटर अधिक है। पंजाब की इस 26 वर्षीय एथलीट ने 16.69 मीटर से शुरुआत की और तीसरे प्रयास में 18.03 मीटर गोला फेंका लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने नई दूरी हासिल करके अपने नाम पर स्वर्ण पदक पक्का कर दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
