व्हाइट हाउस में डिनर करने वाले दुनिया के पहले नेता होंगे मोदी

ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में 5 घंटे साथ रहेंगे मोदी
व्हाइट हाउस में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होने वाली मुलाकात दोनों नेताओं के लिए खास है। इस दौरान कम से कम पांच घंटे दोनों नेता साथ में बिताएंगे और एक दूसरे को जानने और समझने में वक्त बिताएंगे। दोनों नेता आपसी संबंधों को मजबूत करने के साथ भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।
दोनों नेताओं के बीच सोमवार को 3.30 बजे शाम को मुलाकात होगी। इसके बाद मीडिया के लिए एक संक्षिप्त फोटो अप कार्यक्रम होगा और फिर दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के लिए आगे बढ़ेंगे। इसके बाद एक कॉकटेल रिसेप्शन भी होगा।
मोदी 3 देशों की यात्रा के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में शनिवार को पुर्तगाल के लिए रवाना हुए, जिसके तहत वह अमेरिका और नीदरलैंड भी जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्विटर पर बताया गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल के लिए रवाना। इसके बाद वह महत्वपूर्ण द्विपक्षीय दौरों के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाएंगे।" मोदी 26 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में 27 जून को वह नीदरलैंड जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के अनुसार, मोदी की इस अमेरिका यात्रा का विशेष महत्व है क्योंकि पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा होगा, जब वह नए राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) से मुलाकात करेंगे । मोदी अमेरिका रवाना होने से पहले लिस्बन में भारतीय मूल के पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ भी वार्ता करेंगे। मोदी तीन देशों के अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नीदरलैंड जाएंगे, जहां वह हेग में प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वार्ता करेंगे।
कोविंद ने नामांकन भरा, भाजपा को आसान जीत का भरोसा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने देश के शीर्ष संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखने के संकल्प के साथ देश के अगले राष्ट्रपति पद के लिए शुक्रवार को नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया। भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि काफी संख्या में गैर-राजग पार्टियों के सहयोग से कोविंद काफी अंतर से चुनाव जीतने के प्रति आश्वस्त हैं। कोविंद (71) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, भाजपा के सहयोगी दलों और कोविंद का समर्थन कर रहे दलों की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद कोविंद मोदी, शाह, पार्टी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के साथ बाहर निकले। उनके साथ कई और नेता भी थे।
लश्कर प्रमुख, हुर्रियत व अन्य पर धनशोधन का मुकदमा
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन तथा हुर्रियत कांफ्रेंस के सदस्यों के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया। ईडी ने इससे पहले, हवाला के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा फंडिंग की जांच के लिए 19 मई को हुर्रियत नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर ईडी के कहा, "आतंकवादी तथा अलगाववादी गतिविधियों की फंडिंग के लिए अवैध रकम तथा धनशोधन का इस्तेमाल किस प्रकार किया गया, इसकी जांच के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।" ईडी की यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाफिद सईद तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने तथा आपराधिक साजिश के प्रावधानों तहत एक मामला दर्ज करने के मद्देनजर आई है।
राष्ट्रपति चुनाव में 'बिहार की बेटी' का चयन हराने के लिए : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बारे में बिल्कुल वैसा ही बयान दिया, जैसा भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने दिया। जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दने के निर्णय पर पुर्नविचार करने की अपील को नकारते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में 'बिहार की बेटी' को उम्मीदवार हराने के लिए बनाया गया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के प्रति उनके मन में सम्मान है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जद (यू) अध्यक्ष ने कहा, "क्या बिहार की बेटी का चयन हराने के लिए किया गया? जिताने के लिए क्यों नहीं किया गया? दो बार मौका था तब क्यों नहीं याद आई बिहार की बेटी?"
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 'बिहार की बेटी' बताते हुए नीतीश कुमार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
नीतीश ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन नहीं देने के फैसले को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, "बिहार की बेटी मीरा कुमार के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। उनके बिहार की बेटी होने से मुझे भी बहुत गर्व की अनुभूति होती है। मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अच्छा काम किया।"
पंजाब के नवदीप को नीट में शीर्ष स्थान
पंजाब के मुक्तसर शहर के एक विद्यार्थी ने चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा(नीट) में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मुक्तसर के पास एक गांव के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक के पुत्र नवदीप सिंह ने नीट में पहला स्थान प्राप्त किया है। नीट के नतीजे से एक दिन पहले ही चंडीगढ़ से लगे हरियाणा के पंचकुला के एक छात्र सर्वेश मेहतानी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। देश भर के चिकित्सा कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी(एमबीबीएस) और बैचलर ऑफ डेंटल साइंस(बीडीएस) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा प्रत्येक वर्ष नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए हैं।
सीबीएसई नीट 2017 में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण
मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में 6,11,539 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसकी घोषणा शुक्रवार को हुई। इस परीक्षा में कुल 10,90,085 विद्यार्थी शामिल हुए। इसका आयोजन 1,921 परीक्षा केंद्रों पर 12 विभिन्न भाषाओं में किया गया। इसमें एनआरआई, विदेश में रहने वाले भारतीयों व विदेशी नागरिकों ने भाग लिया। नीट के संयुक्त सचिव संयम भारद्वाज ने एक बयान में कहा, "अखिल भारतीय स्तर पर योग्यता सूची नीट में उम्मीदवारों के अर्जित अंकों के आधार पर तैयार की गई है, जिससे भारतीय चिकित्सा परिषद और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।" इन संस्थानों में एम्स व जीपमर पडुचेरी के नाम शामिल नहीं हैं, जिसे संसद के अधिनियम के तहत स्थापित किया गया है।
जीएसटी नेटवर्क पर नए पंजीकरण 25 जून से
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल 25 जून से नए पंजीकरण स्वीकारने लगेगा। अभी तक यह सिर्फ मौजूदा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जीएसटी प्रणाली में जाने का अनुरोध स्वीकार कर रहा था। जीएसटीएन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और मूल्यवर्धित कर(वैट) के तहत पंजीकृत मौजूदा करदाताओं के लिए तीन महीने की अवधि के लिए 25 जून से खुल जाएगा। जीएसटीएन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा, "उन करदाताओं के अलावा जो अभी तक जीएसटीएन पर नहीं आए हैं, नए करदाता जो पहली बार कर ढाचे में प्रवेश कर रहे हैं, वे भी 25 जून से पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। जीएसटी लागू होने में अब सिर्फ सात दिन बाकी हैं।"
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में दोहरे विस्फोट में 25 मरे
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबायली इलाके कुर्रम एजेंसी के एक बाजार में शुक्रवार को दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पहला विस्फोट पाराचिनार के तुरी बाजार में उस समय हुआ, जब लोग इफ्तार और ईद के लिए खरीद-फरोख्त में व्यस्त थे, जिस दौरान उनके बीच एक हथगोला आकर गिरा और उसमें विस्फोट हो गया। दूसरा विस्फोट तब हुआ, जब बचाव के लिए कुछ लोग भागने लगे और कुछ घायलों की मदद करने लगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दूसरा विस्फोट फिदायीन प्रकृति का लगता है, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दोहरे विस्फोट की सूचना के फौरन बाद सेना तथा सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए। विस्फोट के सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों तथा नजदीकी शहरों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इराक : आईएस के आत्मघाती हमले में 10 मरे
पश्चिमी इराक में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। करीब 12 से 15 आत्मघाती हमलावरों ने अल-अनबर प्रांत की राजधानी रमादी से करीब 140 किमी पश्चिम में अल बगदादी गांव में हमला किया। इसमें आठ नागरिकों व दो सैनिकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसमें 13 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिन्हें इराकी बलों ने गांव के पास के सेना के अड्डे पर पहुंचाया है। कुछ आत्मघाती बम हमलावरों ने दो घरों में खुद को उड़ा लिया। बाकी के हमलावरों को इराकी सुरक्षा बलों ने मार डाला। हमले के कुछ घंटे बाद आईएस ने एक टेलीग्राम संदेश के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। इसमें अपने चार सदस्यों के अल-बगदादी गांव में विस्फोटक जैकेट पहनकर हमला करने की बात कही।
चीन में भूस्खलन, 100 लोगों के दबे होने की आशंका
चीन में शनिवार को हुए एक भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के दफन होने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन सिचुआन में हुआ, जहां करीब 40 घर ढह गए और इन घरों के लोग जिंदा दफन हो गए। सुबह लगभग 6 बजे हुए भूस्खलन में अबा के तिब्बती और कियांग इलाके में पर्वत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिसका मलबा शिनमो गांव के घरों पर गिर गया। इससे एक नदी का दो किलोमीटर हिस्सा भी बाधित हो गया।
पोर्ट ऑफ स्पेन वनडे : बारिश के कारण भारत-विंडीज मैच रद्द
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार देर रात खेला गया पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपयारों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में जिस समय बारिश शुरू हुई उस समय भारत बल्लेबाजी कर रहा था। उसने 39.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 9 और कप्तान विराट कोहली 32 रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे। इसके बाद दो बार मैच शुरू होने के हालात बनें, लेकिन बारिश ने कुछ देर रुकने के बाद अपनी मौजूदगी फिर दर्ज कराई जो मैच के रद्द होने का कारण बनीं। एक समय मैच घटाकर 26 ओवर का कर दिया गया था और वेस्टइंडीज को 194 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले बारिश शुरू हो गई। इसके बाद एक बार और मैच शुरू होने की स्थिति बनी, लेकिन बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया।
महिला विश्व कप : मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामैंट का आगाज करेगा भारत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ने विश्व कप में सिर्फ एक बार 2005 में फाइनल में जगह बनाई है जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया था। उस समय भी टीम की कप्तान मिताली थीं और इस बार भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में है। इंग्लैंड इस खिताब पर तीन बार कब्जा जमा चुकी है और इसके अलावा उसे मेजबान टीम होने के नाते घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलाना तय है। हालांकि, भारत के मौजूद फॉर्म को देखते हुए मेजबान आराम से नहीं बैठ सकता। मिताली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इससे पहले उसने विश्व कप के क्वालीफायर टूनार्मेंट में जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने से मना करने के कारण अंकों की कमी के चलते भारतीय टीम को क्वालीफायर टूनार्मेंट खेलना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी की मिताली रीढ़ हैं। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंथाना, वेदा कृष्णामूर्ति के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं।
बीसीसीआई ने मुख्य कोच के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की तारीख नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। बीसीसीआई के कार्यकारी मानद सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा है कि जिन लोगों ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें अब दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उनका नाम अंतिम सूची में शामिल कर लिया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक मुख्य कोच पद के लिए साक्षात्कार जुलाई के मध्य में लिया जाएगा। इसके लिए आवेदक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
