इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में बुधवार देर रात लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज करा दिया। सरकार की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, इस मामले में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के संचालकों, प्रधानाचार्य राजीव मिश्र व उनकी पत्नी समेत सात कर्मचारियों एवं डॉक्टरों को नामजद किया गया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्य सचिव राजीव कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था। कुमार ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को सौंप दी थी, जिसके बाद ही चिकित्सा शिक्षा की अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन को हटा दिया गया था। इस मामले में प्रथम दृष्टया गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पर प्रशासनिक लापरवाही, भ्रष्टाचार और अनदेखी के आरोप पाए गए हैं। जांच में यह भी पाया गया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के भुगतान में कमीशनखोरी भी समस्या थी। इसी वजह से पुष्पा सेल्स के 68 लाख रुपये के भुगतान में देरी हो रही थी।
जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में गुरुवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी तरह के जान एवं माल की हानि की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, "जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 2.28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।" कश्मीर अत्यधिक भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। गौरतलब है कि आठ अक्टूबर 2005 को कश्मीर (पीओके सहित) में आए भूकंप में 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
कांग्रेस ने बुधवार को उच्च न्यायालय की निगरानी में बिहार के सृजन घोटाले की जांच की मांग की और कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। पार्टी ने इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जवाब मांगा है कि क्या यह सच है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध कुछ मंत्री भी इस घोटाले में शामिल हैं? सृजन घोटाले में बिहार के भागलपुर जिले में सरकारी धन का हस्तांतरण गैर-सरकारी संगठन सृजन महिला सहयोग समिति को किया गया था। इस एनजीओ ने मूल निधि को बरकरार रखते हुए सरकारी निधियों का ब्याज की उच्च दर अर्जित करने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "अनुमान है कि यह घोटाला 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।" कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी के बिहार के वित्तमंत्री के रूप में पिछले कार्यकाल के दौरान यह घोटाला हुआ। उन्होंने कहा, "यह कैसे संभव है कि इतनी बड़ी रकम सुशील मोदी के बिना जानकारी के प्रणाली से बाहर गई?"
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। इस बीच बाढ़ का पानी बुधवार को सीवान जिले की सीमा में भी प्रवेश कर गया। हालांकि कई पुराने क्षेत्रों से बाढ़ का पानी अब निकल रहा है। बाढ़ से 1.58 करोड़ से ज्यादा की आबादी प्रभावित है, जबकि बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई, जिससे बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 367 तक पहुंच गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, "बुधवार को राज्य के सीवान जिले के एक प्रखंड में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इस तरह राज्य के 19 जिलों के 185 प्रखंडों की 1़58 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।" राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से 26 लोगों की मौत हुई है, जिस कारण बाढ़ से मरने वालों की संख्या 367 तक पहुंच गई है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में नेपाली मूल की महिला पर स्थानीय भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर हमला किया गया और उसके बाद उसे मेट्रो ट्रैक पर फेंक दिया गया लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि दो लोगों ने मेट्रो आने से पहले ही महिला को बचा लिया। न्यूयॉर्क डेली के मुताबिक, कमला श्रेष्ठ (49) पर मंगलवार रात को किए गए हमले में उनके सिर पर चोट आई है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर अश्वेत था और उसकी उम्र 20 से 29 साल के बीच थी। पीड़ित महिला ने एक समाचार पत्र को बताया, "मुझे आज नया जीवन मिला है। मुझे अच्छा लग रहा है। मैं आज लगभग मर ही जाती। मैं मरना नहीं चाहती थी। मैं मदद के लिए चिल्लाई।" कमला के पति नाम लाल श्रेष्ठ ने डब्ल्यूएनबीसी टीवी को बताया कि वह उन दोनों शख्स को ढूंढना चाहते हैं, जिन्होंने मेरी पत्नी की जान बचाई।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक सितंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मलेशिया के विदेश मंत्रालय से जारी बयान के हवाले से बताया कि रजाक 12 सितंबर को अमेरिका के दौरे पर होंगे। बयान के मुताबिक, "दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई और चरमपंथ सहित आपसी लाभप्रद सहयोग क्षेत्रों पर चर्चा हो सकती है।" मलेशियाई सरकार और व्हाइट जारी दोनों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने को लेकर आशान्वित हैं।
लंदन ओलम्पिक-2012 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली सायना नेहवाल, बी.साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महिला एकल वर्ग में भारत की तन्वी लाड को हार का सामना करना पड़ा। सायना ने स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट के खिलाफ खेला गया मैच 33 मिनट के भीतर आसानी से 21-11, 21-12 से जीत लिया। सायना को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने दूसरे दौर से सीधे टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की है। सायना ने मैच के बाद कहा, "यह काफी मुश्किल मैच रहा, ऐसा मुझे लगा। सबरीना काफी मुश्किल विपक्षी हैं। उन्हें इस तरह से मात देकर मैं काफी खुश हूं।" उन्होंने कहा, "इस साल हमारे देश के कई अच्छे खिलाड़ी कोर्ट पर उतर रहे हैं। मैं हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहती हूं।"