सेना की 2000 छावनियां बनेंगी स्मार्ट

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करेगी सेना
स्मार्ट सिटी के तर्ज पर अब भारतीय सेना अपनी छावनियों को स्मार्ट बनाएगी। पहले चरण में सेना ने 58 छावनियों को चुना है। बता दें कि सेना इस प्रोजेक्ट के तहत अपनी 2000 छावनियों का विकास करेगी। एक सीनियर आर्मी अफसर के मुताबिक, "छावनियों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। छावनियों में आईटी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले समय में सेना के लिए महत्वपूर्ण होगा।"
BJP पर 'कैश बम' फोड़कर हार्दिक पटेल के साथी ने 15 दिन में छोड़ी पार्टी
भारतीय जनता पार्टी को गुजरात चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए निखिल सवानी ने कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया, पाटीदार समाज के हित के लिए ही बीजेपी के साथ जुड़ा था। लेकिन अब मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
कर्नाटक सरकार का फैसला, टू व्हीलर से हटाई जाएगी बैक सीट
कर्नाटक सरकार ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाने के लिए टू व्हीलर में बैक सीट पर यात्री के बैठने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सरकार ने दो पहिया वाहन से पीछे की सीट ही हटाने की तैयारी कर ली है। ये नियम 100 सीसी से कम ताकत वाले इंजन के वाहनों पर लागू होगा। राज्य सरकार इसके लिए टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों से भी बात करेगी कि वे ऐसे वाहनों में पीछे की सीट न लगाएं।
2 दिन बंद रहेगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार और मंगलवार को एयरफोर्स का टचडाउन होगा। ऐसे में अगले दो दिन तक एक्सप्रेस-वे के एक बड़े हिस्से पर ट्रैफिक बंद रहेगा। एयरफोर्स के फ्लाइंग रिहर्सल के कारण ये फैसला लिया गया है। 302 किलोमीटर लंबे और 6 लेन वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कुल 16 फाइटर प्लेन और 4 कार्गो प्लेन फ्लाइंग रिहर्सल करेंगे।
उत्तर कोरिया से सख़्ती से निपटेगा जापान
जापान में मध्यावधि चुनाव को लेकर हुए एग्ज़िट पोल में विशाल जीत की संभावना दिखने के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के साथ सख़्ती से निपटने का वादा किया है। शिंजो आबे ने कहा था कि देश के सामने मौजूद संकटों के बीच अपना जनादेश बढ़ाने के लिए उन्होंने एक साल पहले चुनाव कराए हैं। इन संकटों में उत्तर कोरिया से लगातार बढ़ा रहा ख़तरा भी शामिल था।
पीएम मोदी ने सूची को अपनी छवि ‘बर्बाद नहीं करने’ की सलाह दी: सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामां की नेता आंग सान सू ची को सलाह दी थी कि वह रोहिंग्या मुद्दे पर अपनी छवि ‘बर्बाद’ नहीं करें। सुषमा ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के दौरान मोदी की इस सलाह का हवाला दिया। बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक के बाद सुषमा ने हसीना से मुलाकात की।
ISIS के लिए काम करने वाले भारतीय डॉक्टर की तलाश में जुटीं जांच एजेंसियां
भारतीय रक्षा एजेंसियां इन दिनों एक डॉक्टर की तलाश में हैं। ये डॉक्टर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के लिए काम करता है। डॉक्टर को आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक वीडियों में देखा गया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि वीडियो में दिखने वाला डॉक्टर केरल का रहने वाला है। अबु मुकातिल अल-हिंद नाम का ये डॉक्टर दुनियाभर के डॉक्टरों से आईएसआईएस के साथ जुड़ने की बात कह रहा है।
अमेरिका समर्थक सेना ने सीरिया के बड़े तेल क्षेत्र पर किया कब्जा
अमेरिका समर्थक बलों ने रविवार को कहा कि उन्होंने सीरिया के सबसे बड़े तेल क्षेत्र को आईएस के कब्जे से छुड़ा लिया है और उन पर कब्जा कर लिया है। कुर्दिस नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक सेनाओं (एसडीएफ) ने कहा कि अल-ओमर तेल क्षेत्र पर उनका पूरी तरह से नियंत्रण हो गया है। तेल समृद्ध डेर अल-जोर प्रांत में स्थित तेल क्षेत्रों पर कब्जे को लेकर अमेरिका समर्थित सेनाओं और रूस समर्थित सीरियाई सेनाओं में लगातार प्रतिस्पर्धा हो रही है।
मलेशिया को 2-1 से हराकर भारत तीसरी बार बना एशिया कप चैंपियन
भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराकर तीसरी बार एशिया कप हॉकी का खिताब जीता। भारत के लिए 10वें मिनट में रमनदीप सिंह और 29 वें मिनट में ललित उपाध्यािय ने गोल दागे। वहीं, मलेशिया की तरफ से एकमात्र गोल शाहरिल सबा ने किया। इससे पहले भारत ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्कील की थी।
श्रीलंका दौरे के लिए अश्विन-जडेजा की वापसी पर चर्चा करेंगे सेलेक्टर्स
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भारी व्यस्तता चयनकर्ताओं की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए होने वाली बैठक में चर्चा का विषय होगा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की वापसी तय है। इन दोनों को वनडे टीम से पिछले कुछ समय से ‘आराम’ दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन टी-20 मैच नई दिल्ली (1 नवंबर), राजकोट (4 नवंबर) और तिरूवनन्तपुरम (7 नवंबर) में खेलेगा। श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 16 नवंबर से शुरू होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
