यूपी चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट में 'परिवारवाद'

यूपी चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 155 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने नोएडा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले 19 जनवरी को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 149 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अब उत्तर प्रदेश के कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 304 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
1. गोपाल टंडन(लखनऊ पूर्व)- पुत्र लालजी टंडन
2. पंकज सिंह(नोएडा)- पुत्र राजनाथ सिंह
3. मृगांगिका सिंह(कैराना)- पुत्री हुकुम सिंह
4. प्रतीक शरण सिंह- पुत्र ब्रजभूषण शरण सिंह
5. नीलिमा कटियार- पुत्री प्रेमलता कटियार
6. सुनील दत्त द्विवेदी- पुत्र ब्रह्मदत्त द्विवेदी
7. उत्कृष्ट मौर्य- पुत्र स्वामी प्रसाद मौर्य
8. प्रेमलता सिंह (अतरौली)- बहू कल्याण सिंह
आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता : पासवान
केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने रविवार को यहां कहा कि आरक्षण एक संवैधानिक अधिकार है और कोई भी इसे समाप्त नहीं कर सकता। पासवान ने एक बयान में कहा, 'डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच हुए 'पूना समझौते' के अनुसार आरक्षण प्रदान किया गया। यह कोई दान नहीं है, जिसे किसी के चाहने से स्वीकारा या खत्म किया जा सकता है। किसी की व्यक्तिगत टिप्पणी से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।'
कांग्रेस ने उत्तराखंड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
कांग्रेस ने रविवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए 63 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस सूची से नाखुश कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के देहरादून कार्यालय में तोड़फोड़ की। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री हरीश रावत दो सीटों हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से चुनाव लड़ेंगे। ज्यादातर निर्वतमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। कुछ अन्य पार्टियों से आए लोगों को भी टिकट दिया गया है।
असम : आतंकी हमले में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, 2 आतंकवादी ढेर
असम-अरुणाचल सीमा पर जयरामपुर के निकट रविवार को सुरक्षाकर्मियों के एक काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। हालांकि, सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके में जवाबी कार्रवाई अभियान की शुरुआत कर घात में शामिल दो आतंकवादियों को मार डाला।
पुलिस के अनुसार, हमलावर पूर्वोत्तर के अधिकांश आतंकी संगठनों के संयुक्त मंच युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ वेस्ट ईस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया (यूएनएलएफडब्ल्यू),युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता विरोधी गुट और खापलांग के नेतृत्व वाले नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-के) और कोआर्डिनेशन कमेटी (कोरकोम) ऑफ मणिपुर से संबद्ध थे।
तमिलनाडु में फिर शुरू हुआ जल्लीकट्टू, 2 लोगों की मौत
तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिबंध के बाद फिर से शुरू हुए इस पारंपरिक खेल की वापसी हालांकि सकुशल नहीं रही और रविवार को इस खेल में दो लोगों की मौत हो गई। इस खेल में सांडों को काबू किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि यह खेल पुडुकोट्टई, त्रिची और ईरोड जिलों में आयोजित किया गया, जबकि कोयंबटूर में बैलगाड़ी दौड़ आयोजित की गई।
पंजाब में चुनावी लड़ाई द्विध्रुवीय नहीं : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि पंजाब विधानसभा के 4 फरवरी को होने वाले चुनाव 'नए छोटे दलों के आगमन' की वजह से अब दो ध्रुवीय नहीं रह गए हैं, फिर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन चुनावों में स्पष्ट विजेता के रूप में उभरेगी। भारतीय जनता पार्टी साल 2007 से पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन सरकार का हिस्सा है। टीवी चैनल न्यूज18 से बातचीत करते हुए जेटली ने कहा कि वह पंजाब में आम आदमी पार्टी के अस्तित्व से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह एक खतरा नहीं है।
जेएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी मामले में महाराजगंज का शमीम गिरफ्तार
दिल्ली के जेएनयू से पिछले तीन माह से लापता छात्र नजीब मामले में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर महराजगंज के कोतवाली क्षेत्र से एक युवक शमीम को गिरफ्तार करते हुए उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले गई। पुलिस के मुताबिक, महराजगंज का रहने वाला शमीम ने फोनकर नजीब के परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। शमीम के पास से जिस नंबर से उसने फोन किया था, वह नंबर और मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शमीम को अदालत में पेशकर उसको रिमांड में लेकर दिल्ली ले गई।
सपा ने मुझे छुट्टा सांड बना दिया है : अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने रविवार को कहा कि 'पार्टी से निकाष्सन के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुझे छुट्टा सांड बना दिया है, जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारूंगा।'
लंदन से लौटे अमर सिंह ने कहा, 'हम तो वनवास भेजे गए लोग हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने मुझे, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।' उन्होंने कहा, 'मैं मुलायम सिंह यादव का सम्मान करता रहूंगा, क्योंकि वो मेरे मित्र हैं। वह जब तक लड़े, मैंने उनका साथ दिया। अब वह अपने बेटे से परास्त हो गए तो इसमें मैं क्या करूं।'
सपा का घोषणा पत्र औपचारिकता निभाने वाला 'प्रचार नाटकबाजी' : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा विधानसभा आमचुनाव के लिए रविवार को जारी 'घोषणा-पत्र' को मात्र औपचारिकता निभाने वाला 'प्रचार नाटकबाजी' करार दिया है। मायावती ने कहा है कि अपनी गलत जातिवादी नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यकलापों से प्रदेश को पिछले पांच वर्षो तक लगातार अराजक, आपराधिक, सांप्रदायिक दंगे व तनाव व भ्रष्टाचार का जंगलराज देकर अपने पिछले घोषणा-पत्र को जिस प्रकार से मजाक बनाया है, उससे इन्हें दोबारा घोषणा-पत्र जारी करके नए वायदे करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है फिर भी जनता को धोखा देने के लिए ऐसा दुस्साहस किया गया है, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
उप्र चुनाव : सपा-कांग्रेस में गठबंधन, 298-105 सीटें तय
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच बहुप्रतीक्षित गठबंधन ने आखिरकार रविवार को आकार ले लिया। गठबंधन की औपचारिक घोषणा यहां रविवार को की गई और तय किया गया कि सपा 298 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां ताज होटल में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और उप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने गठबंधन की घोषणा की।
चीन के अस्पतालों में 2016 में 1.85 करोड़ बच्चे जन्मे
चीन के अस्पतालों में पिछले वर्ष कुल 1.85 करोड़ बच्चे पैदा हुए। वर्ष 2015 की तुलना में यह संख्या 11.5 प्रतिशत अधिक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयोग की ओर से रविवार को जारी एक दस्तावेज के अनुसार, नवजातों में 45 प्रतिशत से अधिक अपने परिवार में पहला बच्चा नहीं थे। आयोग के अनुसार, चीन की दशक पुरानी एक बच्चे की नीति की समाप्ति के प्रथम वर्ष 2016 में नवजातों की आबादी वर्ष 2000 से अब तक की सर्वाधिक है।
नेपाल में एटीएम धोखाधड़ी में 2 भारतीय गिरफ्तार
नेपाल पुलिस ने यहां एटीएम धोखाधड़ी के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ के इक्ते दार खान (23) और दिल्ली के निरंजन मेहता 33 ने यहां कम से कम 12 एटीएम मशीनों से रुपये चुराए थे। कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनके बैंक खातों से उनकी धनराशि चोरी हो गई है। पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू की। दोनों को नकदी और विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों ने मिलकर लगभग 600,000 नेपाली रुपये निकाले थे। पुलिस ने कई एटीएम बूथों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उसके बाद दोनों की गिरफ्तारी संभव हो पाई।
नेपाल में भारतीय सब्जियों का आयात बढ़ा
नेपाल में भारतीय सब्जियों के आयात में लगातार वृद्धि हुई है, जबकि इस हिमालयी देश में सब्जियों की व्यावसायिक खेती बढ़ी है। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रपट से मिली। हाल के आंकड़ों के अनुसार, समाचार पत्र काठमांडू पोस्ट ने कहा कि नेपाल प्रत्येक वर्ष करीब 55 अरब रुपये (नेपाली) मूल्य की सबिज्यों का आयात करता है। हालांकि निर्यात की मात्रा नगण्य है। रपट में कहा गया है कि वार्षिक आधार पर नेपाल में 37 अरब रुपये मूल्य के आलू आयात किए गए हैं, जबकि 18 अरब रुपये मूल्य की हरी सब्जियां आयात की गई हैं।
बैडमिंटन : सायना ने जीता मलेशिया मास्टर्स खिताब
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इस साल अपने पहले खिताब पर कब्जा जमाया है। सायना ने रविवार को मलेशिया मास्टर्स गोल्डन ग्रां प्री टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की। हालांकि, इस जीत के लिए उन्हें थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टूर्नामेंट की शीर्ष वरीया प्राप्त सायना ने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की गैरवरीय खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को 46 मिनटों में 22-20, 22-20 सीधे गेम से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
कोलकाता एकदिवसीय : इंग्लैंड से 5 रन से हारा भारत
भारत ईडन गार्डंस स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के हाथों बेहद रोमाचंक मुकाबले में पांच रन से हार गया। हालांकि तीन मैचों की श्रृंखला जरूर 2-1 से भारत के नाम रही। इंग्लैंड से मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 316 रन बना सकी। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चोटिल शिखर धवन की जगह पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे (1) दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए।
भारतीय क्रिकेट की नई खोज हैं जाधव : कोहली
इंग्लैंड को तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराने के बाद रविवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए यह श्रृंखला बहुत शानदार रही और केदार जाधव हमारे लिए नई खोज हैं। ईडन गरडस में हुआ तीसरा एकदिवसीय मैच तो भारत पांच रन से हार गया, लेकिन जाधव की 90 रनों की शानदार पारी ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। हार्दिक पांड्या ने भी 56 रनों की तेज-तर्रार पारी खेल भारतीय टीम को जीत के काफी करीब तक पहुंचाया। इंग्लैंड से मिले 321 रनों के जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 316 रन ही बना सकी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
