उप्र को 'कसाब' से मुक्त कराना है : शाह

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के चुनावी महाभारत में स्कैम, कब्रिस्तान-श्मशान और गुजरात के गधे के बाद अब 'कसाब' की भी एंट्री हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चौरी-चौरा की चुनावी रैली में कहा कि उप्र को कसाब से मुक्ति चाहिए। शाह ने इसका अर्थ भी बताया और कहा कि 'क' से कांग्रेस, 'स' से सपा और 'ब' से बसपा है। गौरतलब है कि कसाब मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी था, जिसे 2014 में फांसी दे दी गई थी। शाह ने कहा, 'सपा और बसपा में दोनों ओर खाई है, इसलिए लोगों के लिए सिर्फ भाजपा का रास्ता खुला है। उत्तर प्रदेश में अध्यादेश लाकर सारे बूचड़खाने बंद करवा देंगे। हम पूरे राज्य में दूध-पानी की नदियां बहाएंगे।' उन्होंने कहा कि उप्र को कसाब से मुक्ति चाहिए। शाह ने रैली में जमा भीड़ से पूछा - बताऊं ये कसाब कौन है? उनके इस सवाल पर जनता ने पूरे जोश के साथ हां में जवाब दिया। उसके बाद उन्होंने कसाब का परिचय दिया, 'ये कसाब कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी है। यानी 'क' मतलब कांग्रेस, 'स' मतलब सपा और 'ब' मतलब बसपा।'
उप्र चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण के लिए मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि तीन लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 1,84,82,166 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेन्डर की संख्या 1,034 है। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7.00 बजे शुरू हो गया जो शाम 5.00 बजे तक चलेगा।
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमला, जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आंतकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में स्थानीय नागरिक सहित एक जवान शहीद हो गया जबकि छह घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षाबल शोपियां जिले के कुंगू गांव से तलाशी अभियान से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, 'मृतकों में एक जवान और एक स्थानीय नागरिक है। क्षेत्र को तत्काल ही चारों ओर से घेर लिया गया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई।'
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति पर चिंता जताई
भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी में ब्याज दरों को यथावत रखा था, इसका कारण यह था कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में सभी छह सदस्यों ने मुद्रास्फीति पर एकमत से चिंता जाहिर की थी। उनमें से चार सदस्यों ने केंद्रीय बैंक की नीति के रुख में 'उदार' से 'तटस्थ' में बदलाव की जरूरत का समर्थन किया था। यह जानकारी बुधवार को जारी एमपीसी बैठक के मिनट्स से मिली है। आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में चालू वित्त वर्ष की छठी और आखिरी मौद्रिक समीक्षा में अपनी नीति को 'उदार' से 'तटस्थ' बनाते हुए वाणिज्यिक बैंकों के लिए अल्पकालिक ऋण की दरों को बिना किसी बदलाव के 6.25 फीसदी पर रखा था।
एटीएम से निकले जाली नोट, दोषियों की पहचान हुई
राष्ट्रीय राजधानी के एक एटीएम से 2,000 रुपये के जाली नोट निकलने के मामले में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने इस कृत्य में शामिल लोगों की पहचान कर ली है। प्राथमिकी के मुताबिक, घटना दक्षिणी दिल्ली की है जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक एटीएम से 2,000 रुपये के जाली नोट निकले, जिनमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ था। नोटों में और भी कई प्रकार की स्पष्ट विसंगतियां हैं, जिनमें 'चूरन लेबल', 'पीके' लोगो तथा सीरियल नंबर की जगह '000000' लिखा हुआ है।
किसान आत्महत्या कर रहा, माल्या विदेश घूम रहा : वरुण
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही केंद्र सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि बीते दो वर्षो में कर्ज से परेशान 50 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं और विजय माल्या 10 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया और कोई कुछ नहीं कर पाया। इंदौर के एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम में मंगलवार रात हिस्सा लेने पहुंचे वरुण ने बगैर किसी का नाम लिए केंद्र सरकार और उद्योगपतियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'छोटे-मोटे कर्ज के चलते बीते दो वर्षो में 50 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली, जबकि आंकड़े प्रति वर्ष साढ़े सात हजार किसानों की आत्महत्या की जानकारी देते हैं। वहीं 10 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर विजय माल्या भाग गया और उसका कोई कुछ नहीं कर पाया।'
जेल में बेहतर सुविधा चाहती हैं शशिकला
एआईएडीएमके की महासचिव वी.के. शशिकला जेल की जिंदगी से परिचित हो गई हैं, लेकिन अपनी उम्र और कमजोर स्वास्थ्य के कारण वह बेहतर सुविधा की उम्मीद करती हैं। एआईएडीएमके की कर्नाटक इकाई की सचिव वी. पुगाझेंदी ने कहा, 'चिनम्मा (शशिकला) ठीक हैं, लेकिन कमजोर हैं। उनका शर्करा स्तर और रक्तचाप सामान्य है। वह जेल की जिंदगी में अपने को ढाल रही हैं। उन्होंने बेहतर सुविधाओं के लिए आवेदन किया है। हम आशा करते हैं कि उन्हें सुविधाएं मिल जाएंगी।' दो दशक पुराने आय से अधिक संपत्ति मामले में स्थानीय अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने के बाद 59 वर्षीय शशिकला को चार साल कारावास की सजा काटने के लिए एक सप्ताह पूर्व शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित केंद्रीय कारागार पहुंचना पड़ा।
मप्र में कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता दिखाकर दी गिरफ्तारी
मध्य प्रदेश में गुटबाजी के लिए पहचानी जाने वाली कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक मंच पर आकर एकजुटता का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनके परिवार पर जमकर हमले बोले और गिरफ्तारियां दीं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के आह्वान पर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार द्वारा नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन, जासूसी कांड में भाजपाइयों की संलिप्तता, 2200 करोड़ रुपयों का कटनी हवालाकांड, जिसमें मुख्यमंत्री के चहेते राज्यमंत्री संजय पाठक की संलिप्तता, व्यापमं घोटाला, किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा के घेराव और प्रदर्शन का ऐलान किया।
प्रौद्योगिकीय बदलावों के साथ सामंजस्य बनाएं विधि विश्वविद्यालय : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विधि विश्वविद्यालयों में तेजी से हो रहे प्रौद्योगिकी बदलावों के साथ सामंजस्य बिठाने की क्षमता होनी चाहिए और उन कानूनों की दिशा में काम करें, जो समय की कसौटी पर खरा उतरें। यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी व्यापक स्तर पर बदलाव ला रही है और यह कानून को अप्रासंगिक कर रही है। रेडियो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक रेडियो सेट रखने के लिए व्यक्ति को लाइसेंस रखने की जरूरत थी, लेकिन अब मोबाइल फोन पर कोई भी शख्स पूरी दुनिया के रेडियो स्टेशनों को सुन सकता है।
ट्रंप ने आप्रवासियों के निर्वासन पर कड़े दिशानिर्देश जारी किए
ट्रंप सरकार ने अवैध आप्रवासियों को अमेरिका से निष्कासित कर उनके देश भेजने संबंधित दायर बढ़ाने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रपट के मुताबिक, घरेलू सुरक्षा विभाग (डीएचएस) द्वारा मंगलवार को जारी दस्तावेजों से राष्ट्रपति के कड़े रुख का खुलासा हुआ है, जिसके तहत अवैध आप्रवासियों द्वारा किए गए अपराधों को प्रचारित करना, अवैध आप्रवासियों को गोपनीयता की सुरक्षा से वंचित करना, स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अवैध आप्रवासियों को गिरफ्तार या हिरासत में लेने का अधिकार प्रदान करना, नए हिरासत केंद्रों की स्थापना, शरण मांगने को हतोत्साहित करना और अंतत: निर्वासन में तेजी लाना शामिल है।
भारत-पोलैंड कृषि समझौते को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और पोलैंड के बीच कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच विभिन्न पहलुओं पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा, जिसमें फसलों का स्वास्थ्य, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की जरूरतें और हानिकारक जीवों और फसलों के रोगों की जानकारी शामिल है। दोनों देशों के बीच कृषि खाद्य व्यापार सहित संयुक्त आर्थिक पहल की जाएगी।
IndVSAus: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम भारत और नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से अब तक 90 टेस्ट खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने 24 मैच जीते, 40 हारे और एक टाई रहा है। जबकि 25 मैच ड्रॉ रहे। कप्तान विराट भारत को इस सीरीज में एक टेस्ट में जीत दिलाते ही भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की सिल्वर जुबली पूरी कर लेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर से हुई थी। तब भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 0-4 से हार गया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में छह टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी।
एचआईएल : मुंबई से ड्रॉ खेल उप्र विजार्ड्स सेमीफाइनल में
उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में बुधवार को दंबग मुंबई के साथ 4-4 से मैच ड्रॉ कर लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस ड्रॉ के बाद विजार्ड्स की टीम ने लीग दौर का अंत अंकतालिका में तीसरी टीम के रूप में किया है। मुंबई, कलिंगा लांसर्स, दिल्ली वेबराइर्डस पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
धोनी ने 13 साल बाद किया ट्रेन में सफर
हाल ही में झारखंड क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने 13 साल बाद ट्रेन में सफर किया। धोनी विजय हजारे ट्ऱॉफी मैच खेलने के लिए रांची से अपनी टीम के साथ ट्रेन में सफर करते हुए हावड़ा स्टेशन पर उतरे। चर्चा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान पद से उन्हें हटाया गया है। लेकिन मिस्टर कूल इन बातों से बेफिक्र ट्रेन की यात्रा में साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी कहानियों को साझा करते दिखे। पिछले कुछ सत्र में धोनी झारखंड के लिए खेले तो थे, लेकिन कप्तानी नहीं की थी। कहा जा रहा है कि इस बार राज्य संघ ने धोनी से कप्तानी की दरख्वास्त कि जिसे उन्होंने मान लिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
