मोदी भ्रष्ट हैं, नोटबंदी धोखाधड़ी है : केजरीवाल

अरविंंद केजरीवाल ने पीएम PM मोदी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटंबदी औद्योगिक घरानों को संकट से उबारने के मकसद से हुई है, जिन्होंने बैंक से लिए गए अपने ऋण को नहीं चुकाया है। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री काले धन या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रति गंभीर नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा, "अगर वह गंभीर होते तो सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करते, जिनका काला धन स्विस बैंकों में जमा है।"
असम के व्यापारी से मिले 2.2 करोड़ रुपये के नए नोट
असम के नगांव जिले में गुरुवार को एक व्यापारी से पुलिस ने दो करोड़ रुपये से अधिक के नोट जब्त किए। पुलिस ने बताया कि अधिकांश 2000 और 500 रुपये के नए नोट हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस और आयकर विभाग के एक संयुक्त दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नगांव स्थित व्यापारी अमूल्य दास के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने कहा, "छापेमारी के दौरान हम लोगों ने 2000 और 500 रुपये के नए नोट बरामद किए जो कुल 2.2 करोड़ रुपये के हैं। कुछ 100 रुपये के नोट भी हैं।"
केवाईसी खातों में कई बार जमा कर सकते हैं रुपये : आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि लोग बैंकों में 30 दिसंबर तक एक से अधिक बार पुराने नोट जमा करा सकते हैं। आरबीआई ने बुधवार को अपनी उस अधिसूचना को वापस ले लिया था, जिसके मुताबिक 30 दिसंबर तक पांच हजार रुपये से अधिक की रकम एक से अधिक बार जमा करने पर बैंक अधिकारी जमाकर्ता से पूछताछ कर सकते हैं। आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेंशचंस (एफएक्यू) में कहा है कि खाताधारक 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बैंक की शाखाओं या नकद जमा मशीन में 30 दिसंबर तक एक से अधिक बार जमा करा सकते हैं।
ममता का ऐलान, 1 जनवरी से 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' अभियान
नोटबंदी से खफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी तृणमूल कांग्रेस एक जनवरी से 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' नारे के साथ सड़कों पर उतरेगी। ममता ने कहा, "आज का यह एक मात्र नारा है। हम लोग एक जनवरी से राज्य भर में इस नारे के साथ सड़कों पर उतरेंगे।"
कोहरे के कारण 42 ट्रेनें लेट, 4 रद्द
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की वजह से शुक्रवार को 42 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि चार को रद्द कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस निर्धारित समय से 24 घंटे पीछे चल रही है, वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 27 घंटे और शहीद एक्सप्रेस 15 घंटे से अधिक देरी से चल रही है।
फेसबुक एक नए तरह का मीडिया मंच : जुकरबर्ग
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक न तो एक पारंपरिक मीडिया कंपनी है, न ही यह पारंपरिक प्रौद्योगिकी कंपनी। उन्होंने कहा कि यह एक नए तरह का मंच है। जुकरबर्ग ने बुधवार को फेसबुक लाइव पर अपने 8.2 करोड़ फॉलोवरों को मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबेग के साथ चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। यहां उन्होंने फेसबुक की प्रकृति के बारे में व्याख्या की और ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया।
भारत कश्मीर की आबादी का आंकड़ा बदलने की कोशिश में
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत पर जम्मू एवं कश्मीर की जनसांख्यिकी स्वरूप को बदलने के लिए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरी हिंदुओं को बसाने का आरोप लगाया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "बताया जाता है कि पीडीपी-भाजपा शासन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघ करते हुए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरी हिंदुओं को अधिवास (डोमिसाइल) प्रमाण-पत्र देना शुरू किया है। यह इस क्षेत्र की आबादी का आंकड़ा बदलने के शासन के नापाक इरादे का हिस्सा है।"
डेविस कप टीम से बाहर हुए बोपन्ना, भूपति को कमान
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने गुरुवार को देश के शीर्ष वरीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी है। डेविस कप का यह मुकाबला तीन से पांच फरवरी के बीच खेला जाएगा जो भारतीय टीम के गैर-प्रतिस्पर्धी कप्तान आनंद अमृतराज का राष्ट्रीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट भी होगा। बोपन्ना की गैर-मौजूदगी में स्पेन के खिलाफ हुए मुकाबले में राफेल नडाल और मार्क लोपेज की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने वाले लिएंडर पेस और साकेत मायनेनी पुरुष युगल मैच में एक बार फिर साथ दिखेंगे।
फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 135वें स्थान पर
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की विश्व रैकिग में भारतीय फुटबाल टीम 135वें स्थान पर रहते हुए वर्ष का समापन करेगी। पिछले छह साल में यह भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इससे पहले, 2010 में भारतीय टीम 140वें स्थान पर रही थी। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने फीफा रैंकिंग में 135वां स्थान हासिल करने का श्रेय अपनी टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
