PAK की कायराना हरकत, सैनिक के शव के साथ की बर्बरता

PAK की कायराना हरकत, सैनिक के शव के साथ की बर्बरता
जम्मू-कश्मीर के माछिल में तीन भारतीय सैनिकों को मार दिया गया है। एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई है, इससे पहले भी बीते महीने में कई बार पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में गोलीबारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी भारतीय सेना कर रही है।
नोटबंदी: शिवसेना को मनाएंगे गडकरी
नोटबंदी पर संसद में गतिरोध मंगलवार को भी बरकरार रहने के आसार हैं। ऐसे में सरकार ने अब विपक्ष के हमलों का माकूल जवाब देने के साथ साथ, नोटबंदी का विरोध कर रही अपनी सहयोगी शिवसेना को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी संसदीय दल के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं पीएम अपने सीनियर मंत्रियों के साथ भी मीटिंग करेंगे। शिवसेना को मनाने का काम सीनियर मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा गया है, जो उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
J-K: बांदीपुरा में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सेना ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
काबुल के मस्जिद में धमाका, 27 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मस्जिद में सोमवार के दिन आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया। इस धमाके में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर मिली है। काबुल पुलिस के मुताबिक यह हमला शहर के दक्षिण पश्चिम इलाके में स्थित शिया मस्जिद के अंदर किया गया। धमाके के दौरान मस्जिद कई लोग मौजूद थे।
जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद सूनामी
मंगलवार को जापान के पूर्वोत्तर इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के बाद फुफुशिमा परमाणु संयंत्र के पास के तट पर सुनामी की एक मीटर उंची लहर उठी। तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर के ऑपरेटर ने यह जानकारी दी। इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में टीईपीसीओ के एक अधिकारी ने कहा कि सुनामी (स्थानीय समयानुसार) सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आई।
साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
आर अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने विशाखापटनम टेस्ट को मिलाकर 55 विकेट हासिल कर लिए हैं। श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 54 विकेट लिए हैं। हालांकि हेराथ ने अश्विन से एक मैच कम खेला है। अश्विन ने इस साल नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने भी पांच बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया को आने वाले दिनों में कई टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में वो कई नए कीर्तीमान बना सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
