कांग्रेस-सपा में हुआ गठबंधन, 105 पर कांग्रेस और 298 पर लड़ेगी सपा

यूपी में 105 सीटों पर मानी कांग्रेस
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो चुका है। सूत्रों ने दावा किया है कि सपा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को 105 सीट देने के लिए तैयार हो गई है। वहीं, अखिलेश के कैंडिडेट्स 298 सीटों पर लड़ेंगे। इससे पहले शनिवार देर रात तक टिकट बंटवारे और को लेकर मीटिंगों का दौर जारी रहा। बता दें कि कांग्रेस गठबंधन की खातिर जितनी सीटें मांग रही थी सपा उतनी सीटें नहीं देना चाहती थी। बताया जा रहा है कि खुद प्रियंका गांधी ने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला। प्रियंका की ओर से कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने अखिलेश और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। इससे पहले सपा ने कांग्रेस के कुछ सीटिंग विधायकों की सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। जिस वजह से गठबंधन पर संशय के बादल मंडरा रहा था।
बंगाल में लश्कर के 3 आतंकवादियों को मौत की सजा
पश्चिम बंगाल की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने देश में भीषण हमलों की साजिश रचने के दोषी लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को शनिवार को मौत की सजा सुनाई। बनगांव के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिनय कुमार पाठक ने पाकिस्तान के कराची निवासी मोहम्मद युनूस व मोहम्मद अब्दुल्ला तथा एक भारतीय नागरिक मोहम्मद मुजफ्फर अहमद को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने को लेकर मौत की सजा सुनाई। लश्कर-ए-तैयबा के अन्य आतंकवादियों के साथ तीनों को साल 2007 में उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उस वक्त पकड़ा गया था, जब वे भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
उप्र चुनाव : भाजपा के स्टार प्रचारकों में आडवाणी, वरुण शमिल नहीं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ दिन पहले दूसरी पार्टियों से आकर शामिल हुए लोगों को तो स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व युवा नेता वरुण गांधी को शामिल नहीं किया है। उप्र इकाई की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची निर्वाचन आयोग को भेजी गई है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस सूची से वरुण गांधी का नाम गायब है। वरुण के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व सुषमा स्वराज को भी किनारे कर दिया गया है।
भारतीय सैनिक चंदू पाकिस्तान की कैद से रिहा, घर में जश्न का माहौल
पाकिस्तान ने गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गए भारतीय सेना में सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण को शनिवार को रिहा कर दिया। चंदू की रिहाई खबर पाकर महाराष्ट्र के धुले में उनके गांव बोहिवीर में जश्न का माहौल है। चंदू के परिवार वालों ने उनकी सकुशल वापसी के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के रक्षा एवं सीमा अधिकारियों ने शनिवार को वाघा-अटारी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित संयुक्त सुरक्षा चौकी पर चंदू को भारतीय सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया। चंदू के गांव बोहिवीर में बड़ी संख्या में लोग परिवार वालों को बधाई देने के लिए घरों से बाहर निकल आए, वहीं उनके परिवार वालों की खुशी का पारावार नहीं है। वे एक साथ खुश हैं तो खुशी के मारे रो भी रहे हैं।
आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी हुई, 32 की मौत
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, घटना रात 11।30 बजे कुनेरू स्टेशन के पास हुई। ट्रेन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे।पी। मिश्रा ने बताया कि लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री टियर कोच, एक एसी टू टियर सहित हीराखंड एक्सप्रेस के सात कोच और इंजन बेपटरी हो गए। उन्होंने बताया कि चार राहत गाड़ियां अलग-अलग स्थानों से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। दुर्घटना के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।
निर्वाचन आयोग के नोटिस के खिलाफ अदालत जाएंगे केजरीवाल
भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कड़ी फटकार लगाई और आगे इस तरह के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। निर्वाचन आयोग के आदेश को 'गलत' करार देते हुए आप नेता ने कहा है कि वह अदालत का रुख करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा केजरीवाल को जारी आदेश के मुताबिक, "आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए निर्वाचन आयोग आदेश के जरिए आपको (केजरीवाल) फटकार लगाता है, और आपसे उम्मीद करता है कि चुनाव के समय अपने भाषण के वक्त आप विशेष एहतियात बरतेंगे।"
'संरक्षणवाद का खतरा, मगर भारत, अमेरिकी सहयोग जारी रहेगा'
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में राष्ट्रपति का पदभार संभालते के बाद भारतीय उद्योग और सरकार को लगता है कि संरक्षणवाद और एच1बी वीजा में कटौती की आशंका बनी रहेगी, लेकिन अमेरिका भारत के साथ वित्तीय और तकनीकी सहयोग जारी रखेगा। केंद्रीय वित्त सचिव अशोक लासा ने आईएएनएस से कहा, "हमें भरोसा है कि अमेरिका वित्तीय और तकनीकी भागीदारी तथा निवेश के माध्यम से वैश्विक विकास का समर्थन जारी रखेगा। हमें दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच पारस्परिक लाभ के लिए दो गतिशील लोकंतत्र के बीच अपने लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए मजबूत संबंध स्थापित होने की उम्मीद है।"
चीन भूस्खलन में 12 लोगों की मौत की आशंका
चीन के हुबेई प्रांत में शुक्रवार रात हुए भूस्खलन के बाद से लापता 10 लोगों के बचने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 12 होने की आशंका जताई जा रही है। घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बचाव कार्यो में लगे दमकलकर्मियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम लगभग 7.30 बजे नानझांग काउंटी के मिराज होटल में यह घटना उस समय हुई जब होटल के पीछे लगभग 3,000 वर्गमीटर क्षेत्र का मलबा होटल पर ढह गया। होटल मालिक हे दाहुई लापता लोगों में शामिल हैं।
कोलकाता एकदिवसीय : साख बचाने उतरेगा इंग्लैंड
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरुआती दो मैच हार कर गंवा चुकी मेहमान टीम इंग्लैंड आज ईडन गरडस स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी साख बचाने उतरेगी। वहीं भारत की नजरें तीसरे मैच में भी जीत हासिल कर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने पर होंगीं। आखिरी मैच में ईंडन गार्डंस स्टेडियम में भारत की टीम जब रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसके दिमाग में आने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने आप को परखने की होगी। जून में भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है और इस मैच के बाद भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोई और एकदिवसीय श्रृंखला नहीं खेलनी है। ऐसे में मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के पास अपनी टीम को परखने का यह आखिरी मौका भी होगा।
जूनियर टेनिस : ध्रुव ने जीता आईटीएफ खिताब
ध्रुव सुनीष ने शनिवार को यहां आयोजित दक्षिण कालिकाता संसद आईटीएफ टूर्नामेंट के 25वें संस्करण का खिताब जीत लिया। साल 2016 में दो आईटीएफ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद बीते सप्ताह चंडीगढ़ में आईटीएफ जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले ध्रुव ने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के डोस्तानबेक तुश्बुलातोव को 6-2, 6-3 से हराया। लड़कियों के फाइनल में बेल्जियम की एक्साना मारीन ने भारत की आकांक्षा भान को 6-1, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
तीसरे एकदिवसीय से पहले गांगुली के नाम पर रखा जाएगा स्टैंड का नाम
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम पर रखा जाएगा। भारत तथा इंग्लैंड की टीमों के बीच रविवार को यहां होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले चार स्टैंड का नामकरण बंगाल की दिग्गज क्रिकेट हस्तियों के नाम पर किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
