यूपी में भगवा वेष में हमले की तैयारी में आतंकी, अलर्ट जारी

धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की तैयारी में आतंकी
यूपी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों ने भगवा चोले को ढाल बनाया है। आतंकी संगठनों ने किशोर उम्र के आतंकियों को साधु और तांत्रिक के वेष में प्रशिक्षित कर यूपी में उतार दिया है। यह लोग प्रमुख धार्मिक स्थलों के अलावा प्रतिष्ठित संस्थानों को भी निशाना बनाने की तैयारी में हैं। एमपी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट से जानकारी मिलने के बाद यूपी की सुरक्षा शाखा ने सभी जोन के आईजी, रेंज के डीआईजी, जिलों के कप्तान व एएसपी रेलवे को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा शुक्रवार की रात से खुफिया एजेंसियों को भी चौकन्ना कर दिया गया है।
मैंने ही बाबरी मस्जिद तुड़वाई थी : वेदांती
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने बाबरी विध्वंस मामले में शुक्रवार को कहा, 'मैंने ही बाबरी मस्जिद को तोड़वाया था।' प्रतापगढ़ से 12वीं लोकसभा के सदस्य रहे वेदांती ने कहा कि कारसेवकों ने उनके आदेश पर विवादित ढांचे को तोड़ दिया था। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने इस निर्णय के लिए कोई पछतावा नहीं है। विवादित ढांचा गिरवाने के लिए अगर मुझे फांसी भी हो जाए तो कोई गम नहीं है।' अयोध्या में बाबरी विध्वंस का मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। दो दिन पहले ही बुजुर्ग भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया है।
छिंदवाड़ा में 13 जिंदा जले, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में शुक्रवार को सामग्री वितरण के दौरान कैरोसिन में आग लग गई, जिसमें 13 लोग जिंदा जल गए और तीन घायल हुए। इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सहायता राशि का ऐलान किया है। जबलपुर के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने आईएएनएस को बताया, 'हर्रई तहसील के बारगी में शुक्रवार दोपहर से कैरोसिन व खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। लोग कतारों में लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक आग लग गई।' बामरा ने कहा, 'हादसे में 13 लोगों की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई। तीन जख्मी हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' जिलाधिकारी जे.के. जैन ने बताया कि इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उप्र के डीजीपी समेत 12 आईपीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जावीद अहमद को डीजीपी पद से हटा दिया है। सुलखान सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने पुलिस मशीनरी में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जावीद अहमद को सपा सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही उनके हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चैधरी का भी तबादला कर दिया गया है। जावीद अहमद को डीजी पीएससी बनाया गया है वहीं दलजीत चैधरी की जगह आदित्य मिश्रा को नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। जावीद की जगह लाए गए 59 वर्षीय सुलखान सिंह 1980 कैडर के अधिकारी हैं। मूल रूप से प्रदेश के बांदा से सम्बन्ध रखने वाले नये डीजीपी ने इंजिनियरिंग और वकालत पढ़ी है। प्रदेश के सबसे सीनियर सुलखान सिंह का चार महीने बाद ही रिटायरमेंट हैं। मालूम हो कि जावीद सपा सरकार में 15 अफसरों को सुपरसीड करके डीजीपी बने थे। अहमद का कार्यकाल मार्च 2020 तक था।
सरकार को नियामक नहीं, समर्थक होना चाहिए : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को बदलते परिदृश्य के साथ नियामक के बजाए समर्थक की भूमिका निभानी चाहिए। मोदी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसिज दिवस पर नौकरशाहों को संबोधित करते हुए कहा कि पदानुक्रम की औपनिवेशिक विरासत लगातार एक मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा, 'सुधार के लिए दबाव राजनीतिक नेतृत्व से आता है, लेकिन प्रदर्शन कैसा होगा इसका निर्धारन नौकरशाह करते हैं, जबकि बदलाव लोगों की भागीदारी से होता है।'राजनीतिक इच्छाशक्ति की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझमें इसकी कमी नहीं है..हो सकता है कि मुझमें यह कुछ ज्यादा ही हो।' मोदी ने कहा, 'पिछले 15-20 वर्षो में चीजें काफी बदली हैं। पहले, सरकार ही सब कुछ होती है। जनता सभी तरह की जरूरतों के लिए सरकार पर निर्भर थी, लेकिन अब उनके पास विकल्प हैं।'
IPL : रैना की कप्तानी पारी, गुजरात ने कोलकाता को हराया
सुरेश रैना (84) की नायाब कप्तानी पारी के दम पर गुजरात लायंस टीम ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 23वें राउंड रोबिन लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। गुजरात ने जीत के लिए जरूरी 188 रन 18.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए। रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात की शुरुआत अच्छी रही। एरॉन फिंच (31) और ब्रेंडन मैक्लम (33) ने उसे तेज शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 21 गेंदों पर 42 रन जोड़े। फिंच इसी योग पर नेथन कोल्टर नाइल का शिकार हुए। फिंच ने 15 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की विदाई के बाद मैक्लम ने कप्तान रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। मैक्लम 73 के कुल योग पर आउट हुए। मैक्लम ने 17 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। गुजरात को 81 के कुल योग पर एक बड़ा झटका लगा। उसके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक दिनेश कार्तिक (3) सस्ते में आउट हुए। इशान किशन (4) भी कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उनकी मौजूदगी में कप्तान ने खुलकर शॉट्स लगाए और और स्कोर को 115 तक पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका में सड़क दुर्घटना, 20 मरे
दक्षिण अफ्रीका में सड़क दुर्घटना में एक स्कूल के 20 छात्रों की मौत हो गई। स्कूल के गुआटेंग शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग के प्रवक्ता स्टीव मबोना ने कहा कि छात्रों को ले जा रही मिनीबस की वेरेना और ब्रोनखोरप्रूट के बीच आर25 पर एक ट्रक से टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनीबस में आग लग गई। मबोना ने बताया, 'इस दुर्घटना में 30 लोग हताहत हुए लेकिन हम अभी 20 के ही मरने की पुष्टि कर सकते हैं'
पाकिस्तान के क्वेटा में 434 आतंकवादियों का आत्मसमर्पण
दक्षिणपश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में शुक्रवार को 434 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। जियो टीवी के मुताबिक, इन आतंकवादियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए बलूचिस्तान में एक समारोह का भी आयोजन किया गया। सइस दौरान बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी , सेना के वरिष्ठ अधिकारी, प्रांतीय मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे। ये आतंकवादी बलूच रिपब्लिक आर्मी, बलूच लिबरेशन आर्मी सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों से संबद्ध थे। जेहरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रांतीय सरकार आत्मसमर्पण करने वालों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
वेनेजुएला प्रदर्शनों में 12 की मौत
वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल ने शुक्रवार को कहा कि देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कराकस में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई। मिरांडा के पेटारे शहर में शुक्रवार को एक और शख्स की मौत हो गई जिसके बाद गुरुवार से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई। कराकस में संघर्ष के दौरान छह लोग घायल हुए हैं जिसके बाद घायलों की कुल संख्या बढ़कर 68 हो गई है। प्रशासन के मुताबिक, इनमें से आठ लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। बेकरी में लूट लगने के दौरान हाई-वोल्टेज केबल के संपर्क में आने से इनकी मौत हो गई।
सीरिया में रासायनिक हमला 'झूठ का पुलिंदा' : असद
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने खान शेखून में हुए रासायनिक हमले को काल्पनिक और 'झूठ का पुलिंदा' बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने असद के हवाले से बताया कि खान शेखून में कोई रासायनिक हमला नहीं हुआ था। असद ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देश सीरिया में जांच दल को आकर जांच करने से रोक रहे हैं क्योंकि जांच करने पर दल को पता चल जाघा की खान शेखून में कोई रासायनिक हमला नहीं हुआ था। गौरतलब है कि अमेरिका ने खान शेखून में रासायनिक हमलों पर प्रतिक्रियास्वरूप कार्रवाई करते हुए दो सप्ताह पूर्व मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में सैन्यअड्डे पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागीं थीं। सीरिया में हुए रासायनिक हमलों में 70 लोगों की मौत हो गई थी।
क्रिकेट विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून में होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। विश्व कप इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा। अभ्यास मैच टूर्नामेंट से पहले 19 से 22 जून के बीच चार स्थानों पर खेले जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जून को डर्बीशायर में खेलेगी। इसी दिन इंग्लैंड और श्रीलंका भी अपना पहला अभ्यास मैच खेलेंगी। भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच एक दिन बाद 21 जून को श्रीलंका के खिलाफ चेस्टरफील्ड में खेलेगी। इस दिन न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच 20 जून को खेला जाएगा। इसी दिन आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें ओखम में अभ्यास मैच खेलेंगी। 22 जून को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान तथा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेंगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बने तुषार अरोथे
इंग्लैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप से दो महीने पहले पूर्णिमा राउ को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद से हटा दिया गया है। बड़ौदा के पूर्व बल्लेबाज तुषार अरोथे, पूर्णिमा का स्थान लेंगे। अरोथे इससे पहले 2008 से 2012 के बीच भरतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग व मुख्य कोच रह चुके हैं। अरोथे को जून-जुलाई में होने विश्व कप तक के लिए नियुक्त किया गया है। वह शनिवार से मुंबई में लगने वाले कंडिशनिग कैम्प से टीम के साथ जुड़ेंगे। वेबसाइट इएसपीएनक्रिकइंफों ने अरोथे के हवाले से लिखा है, 'मुझे बीसीसीआई से फोन आया। उन्होंने मुझसे इस पद को लेकर मेरी दिलचस्पी के बारे में पूछा। राष्ट्रीय टीम का कोच बनने का मौका मैं अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था।' उन्होंने कहा, 'मेरे पास भारतीय टीम के साथ कोचिंग का अनुभव है। इसलिए मेल-जोल की समस्या, खासकर सीनियर खिलाड़ियों के साथ नहीं आएगी। जब मैंने टीम का साथ छोड़ा था तब से कई युवा खिलाड़ी आई हैं। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्व कप से पहले टीम को तैयार करने की होगी। हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी है। लेकिन, फील्डिंग और फिटनेस पर हमें ध्यान देना है। मुंबई के शिविर में यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
