IPL 10 में जीत का सेहरा मुंबई के सिर बंधा

अर्धसैनिक बलों के हर शहीद को मिलेंगे एक करोड़ः राजनाथ
नाथू ला (सिक्किम)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बल के हर एक जवान को एक-एक करोड़ रूपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने यह ऐलान भी किया कि अर्धसैनिक कांस्टेबलों के 34,000 पदों को हेड कांस्टेबल के तौर पर अपग्रेड किया गया है। शेराथांग सीमा चौकी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के एक ‘सैनिक सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र अपने अर्धसैनिक जवानों के त्याग को सराहता है और उसे उन पर गर्व है। अर्धसैनिक बल देश के मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में नक्सलियों जबकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का मुकाबला करते रहे हैं। इसके अलावा, वे दुर्गम इलाकों में सीमा की रक्षा भी करते हैं।
राजीव भले झुक गये हों, मोदी नहीं झुकेंगेः रविशंकर
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साध कर ‘वोट बैंक की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है। कानून मंत्री ने तीन तलाक में मुस्लिमों की ‘आस्था’ की तुलना राम मंदिर से जुड़ी हिन्दुओं की आस्था से करने को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए इसे ‘अपमानजनक’ बताया। प्रसाद ने कहा कि सिब्बल ने एक ‘सामाजिक कलंक’ की तुलना बहुसंख्यक समुदाय की ‘आस्था’ के साथ की।
कश्मीर की स्थिति हाथ से निकल गई है : शरद
नई दिल्ली। कश्मीर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और सरकार इसको नियंत्रित करने में विफल रही है। यह बात जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कही जो विपक्षी दलों के समर्थन से कश्मीर में सम्मेलन आयोजित करने पर काम कर रहे हैं। यादव ने रविवार को कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेताओं से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के यशवंत सिन्हा से भी भेंट की जो गैर सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जिसने कश्मीर का दौरा किया था। वहां की स्थिति पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के प्रयास के तहत उन्होंने यह मुलाकात की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘घाटी की स्थिति काफी गंभीर हो गई है और पिछले तीन वर्षों में हाथ से निकल गई है। वहां शांति लाना अब काफी चुनौतीपूर्ण है। यह आतंकवाद की चपेट में है जो पिछले 15 वर्षों में नहीं दिखा। सरकार इसको नियंत्रित नहीं कर पा रही है।’’
माफिया जिस भाषा में समझेंगे, उसी में समझाएंगे: योगी
लखनऊ। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के लगातार हमले का सामना कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपराध और अपराधियों से ‘सख्ती और निर्ममता’ से निपटा जाएगा तथा माफिया जिस भाषा में समझेंगे, उन्हें उसी भाषा में समझाया जाएगा। योगी ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि घटनाएं हो रही हैं..लेकिन जब मरना होता है तो श्वास तेज आती है। हम तय कर चुके हैं कि अपराध और अपराधियों तथा उनके संरक्षणदाताओं के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। हम ऐसे तत्वों से सख्ती से और निर्ममता से निपटेंगे। गरीब, निरीह और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।’’
त्रिपुरा में भाजपा से मुकाबला करने को तैयारः माकपा
अगरतला। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि वह राज्यसभा सदस्यता के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘हमारी पार्टी में एक नियम है कि पार्टी का कोई सदस्य तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा और मुझे इस नियम का पालन करना है। मैंने यह बात पहले भी कही है।’’ येचुरी और पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात यहां पार्टी की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। बैठक शनिवार से शुरू हुई।
रूहानी दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति चुने गये
तेहरान। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी को देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव का विजेता घोषित कर दिया है। सरकारी टीवी ने मतों के आंकड़ों के आधार पर शनिवार को एक संक्षिप्त बयान में उन्हें बधाई दी थी। 68 वर्षीय रूहानी देश में व्यापक राजनीतिक आजादी एवं बाहरी दुनिया के देशों के साथ मधुर संबंधों के अपने वादे से ज्यादा उदारवादी एव सुधारवादी मानसिकता वाले ईरानियों के लिये उम्मीद बनकर उभरे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि चार करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
IPL : पुणे को 1 रन से हरा मुंबई ने तीसरी बार दर्ज की जीत
हैदराबाद। मुंबई इंडियंस ने IPL के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार IPL खिताब पर कब्जा जमा लिया है। IPL खिताब को तीन बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है। 130 रन के टारगेट को उसने बेहतरीन ढ़ंग से डिफेंड कर राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। अंत के ओवरों में जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा और मिशेल जॉनसन की लाजवाब गेंदबाजी के चलते मुंबई की टीम ने RPS को 1 रन से मात दी। इससे पहले मुंबई की टीम इस सत्र में पुणे से 3 बार हार चुकी थी। इस अहम मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ (51) और अजिंक्य रहाणे (44) ने रन की अहम पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद पुणे की टीम मुंबई को हरा नहीं पाई। मुंबई इंडियंस की पारी के अंतिम ओवरों में मिशेल जॉनसन और क्रुणाल पांड्या द्वारा की गई 50 रन की साझेदारी अहम साबित हुई। पांड्या ने शानदार 47 रन की पारी खेली थी। क्रुणाल को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद मुंबई की ओर से मिशेल जॉनसन ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
