लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करनी ही होगी: SC

99.5 फीसदी डेविट कार्ड्स सैफ: वित्त मंत्रालय
आम आदमी के लिए बेहद राहत भरी खबर है। 6 बैंकों के करीब 32 लाख ATM कार्ड्स के डाटा चोरी की आशंका से लोग घबराए हुए थे। लेकिन इस बीच वित्त मंत्रालय ने लोगों को इस मामले को लेकर नहीं घबराने की सलाह दी है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि डेबिट कार्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और कोई डाटा लीक नहीं हुआ है।
SC का BCCI को सख्त आदेश, लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करनी ही होगी
सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर बीसीसीआई को दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने को कहा है। साथ ही ये भी कहा है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने से पहले स्टेट एसोसिएशन को फंड नहीं दिया जा सकता है।
मेरी जीत हुई तो पूरी तरह स्वीकार करूंगा इलेक्शन रिजल्ट : ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर चुनाव में उनकी जीत होती है, तो वह चुनाव के नतीजे को पूरी तरह से स्वीकार करेंगे, नहीं तो इसे चुनौती देंगे। लॉस वेगास में हुए फाइनल डिबेट के बाद डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं। अमेरिका के कई अहम राज्यों में हिलेरी ने ट्रंप से बढ़त बना रखी है।
PAK ने ब्रिटेन को बताया- कश्मीर में भारत करता है अत्याचार
पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधियों ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के बारे में ब्रिटिश सांसदों को जानकारी दी है और ब्रिटेन की सरकार से इस मुद्दे के समाधान में मदद मांगी। पाकिस्तान इससे पहले भी कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच उठाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन कई बार उसे निराशा हाथ लगी है।
होमग्राउंड पर 'विराट' बल्ला हुआ फेल
दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने फैंस को खूब निराश किया। न्यूजीलैंड ने दिल्ली में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 118 रन बनाये।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
