'चुनाव हारने के लिए गिनीज बुक में शामिल हो राहुल गांधी का नाम'

अब तक 27 चुनाव राहुल गांधी के नेतृृृृत्व में हारी है कांग्रेस
मध्य प्रदेश के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट विशाल दीवान ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को अप्रोच किया है। विशाल का कहना है कि राहुल गांधी की देश में हुए 27 चुनावों में हार हुई है। लिहाजा, उनका नाम गिनीज रिकॉर्ड्स में शामिल किया जाए। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, दीवान का मानना है कि पिछले 5 साल में राहुल जहां भी प्रचार करने गए, वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। दीवान ने गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन को न केवल लेटर लिखा, बल्कि एनरोलमेंट फीस भी चुकाई। वहीं, गिनीज बुक ने उन्हें कन्फर्म किया है कि उनका लेटर एक्सेप्ट कर लिया गया है। हालांकि, गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन ने ये नहीं बताया कि उनकी एप्लिकेशन अप्रूव हुई या नहीं। उनका कहना है, 'राहुल देश में 27 चुनाव हारे हैं। इस लिहाज से वे सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाले शख्स हैं। उनका नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल होना चाहिए।'
मंत्री व्यक्तिगत दौरे पर न करें लालबत्ती का इस्तेमाल : उमा
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती मंत्रियों के बीच 'वीआईपी कल्चर' को पूरी तरह खत्म करने के बजाय व्यक्तिगत दौरों को इससे दूर रखने की हिमायती हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आईं उमा भारती से सोमवार को संवाददाताओं ने पंजाब की अमरिंदर सिंह की सरकार द्वारा वीआईपी कल्चर को खत्म किए जाने का जिक्र किया, तो उन्होंने कहा, 'मैं इस पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि मंत्री जब आवश्यक कार्य पर हो, जैसे बैठक में जा रहा हो, तब लालबत्ती वाहन का इस्तेमाल किए जाने के साथ यातायात को रोका जाना चाहिए और जरूरत पड़े तो फ्लाइट को भी रोका जाना चाहिए, क्योंकि अगर एक बैठक रद्द हो गई तो करोड़ों का नुकसान होगा, कई फैसले छह-छह माह के लिए लटक जाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि लालबत्ती का इस्तेमाल न होने से हादसे भी बढ़ेंगे। लेकिन वह इतना जरूर मानती हैं कि अगर मंत्री किसी शादी या व्यक्तिगत काम से जा रहा हो तो उसे लालबत्ती के वाहन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यातायात नहीं रोका जाए और न ही फ्लाइट को विलंब से चलाया जाए। अगर मंत्री दायित्व के निर्वहन के लिए जा रहे हैं तो उन्हें सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय होगा
सरकार ने सोमवार को कहा कि भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के लिए बेहतर बैंकिंग सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यह फैसला एसबीआई के बड़े नेटवर्क के लाभ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एसबीआई की पहले से ही 126 एक्सक्लूसिव महिला शाखाएं है, जबकि बीएमबी की केवल सात हैं।' इसमें कहा गया है, 'बीएमबी में एसबीआई जितना कवरेज प्राप्त करने की प्रबंधकीय और प्रशासनिक लागत कहीं ज्यादा है। इसी लागत में एसबीआई के माध्यम से महिलाओं को कहीं ज्यादा ऋण मुहैया कराए जा सकेंगे।'
विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद गंभीर मामला : जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को स्वीकार किया कि देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पदों का खाली रहना गंभीर मुद्दा है। जावड़ेकर ने साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि केंद्र सरकार इन पदों को भरने के लिए उचित कदम उठा रही है। जावड़ेकर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'विश्वविद्यालयों में शिक्षण के पदों का खाली रहना गंभीर मुद्दा है और इसकी कई वजहें हैं। देश में कुल 41 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, जिनमें 20 फीसदी शिक्षण पद रिक्त हैं।' जावड़ेकर ने कहा, 'हम इन रिक्तियों को भरने के लिए सारी कोशिशें कर रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हम इस पर सख्त निगरानी रख रहे हैं।'
महाराष्ट्र के 4000 रेजीडेंट चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर
महाराष्ट्र के 17 सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा सोमवार को उस समय बाधित हुई, जब 4,000 रेजीडेंट चिकित्सक मरीजों के रिश्तेदारों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के विरोध में सामूहिक आकस्मिक छुट्टी पर चले गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यूथ के अध्यक्ष, सागर मुंदादा ने कहा कि एक सप्ताह में रेजीडेंट चिकित्सकों पर कम से कम पांच हमले हुए हैं। इनमें से दो हमले 24 घंटों में हुए हैं। मुंदादा ने कहा, 'आज हमने मेयर विश्वनाथ महादेश्वर से मुलाकात की, लेकिन हमें ड्यूटी के दौरान हमारी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।' महादेश्वर ने चिकित्साकर्मियों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा सुनिश्चित कराना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है, और इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की और कहा कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
खुशहाली सूचकांक में भारत 122वें पायदान पर
संयुक्त राष्ट्र की एक रपट के अनुसार, सर्वाधिक खुशहाल देशों की वैश्विक सूची में भारत 122वें पायदान पर पाया गया है। जबकि आतंकवाद से त्रस्त पाकिस्तान और गरीबी से जूझ रहे नेपाल इस सूचकांक में भारत से बेहतर स्थिति में हैं। सोमवार को जारी रपट के अनुसार, भारत तीन पायदान नीचे सरक आया है, क्योंकि पिछले वर्ष यह 118वें स्थान पर था। यह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन दक्षेस के अधिकांश देशों से पीछे था। हालांकि संकटग्रस्त अफगानिस्तान 141वें स्थान पर था। दक्षेस के आठ देशों में पाकिस्तान 80वें स्थान पर, नेपाल 99वें, भूटान 97वें, बांग्लादेश 110वें, जबकि श्रीलंका 120वें स्थान पर है। हालांकि मालदीव को विश्व खुशहाली रपट में जगह ही नहीं मिल पाई है। इस बार नार्वे ने डेनमार्क को पीछे धकेलते हुए दुनिया के सर्वाधिक खुश देशों में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
भारत में सम्मेलन में दलाई लामा के शामिल होने पर चीन बिफरा
चीन ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के शामिल होने पर भारत सरकार के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के राजगीर में बौद्ध धर्म पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन दलाई लामा और भारत के केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया था। सम्मेलन में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शिरकत की थी। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'हाल के दिनों में भारतीय पक्ष, चीन के तगड़े विरोध के बावजूद 14वें दलाई लामा को भारत सरकार के तत्वावधान में बौद्ध धर्म पर होने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में न्योता देने पर अड़ा रहा।' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हम भारतीय पक्ष से आग्रह करते हैं कि वह दलाई समूह के चीन विरोधी स्वभाव को साफ रूप से देखे..चीन की बुनियादी चिंताओं को समझे और चीन-भारत संबंधों को और बाधित तथा कमजोर करने से बचे।'
रांची टेस्ट में भारत को ड्रॉ से करना पड़ा संतोष
पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) और शॉन मार्श (53) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की साझेदारी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में आयोजित तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से दूर कर दिया। यह मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। हैंड्सकॉम्ब के साथ मैथ्यू वेड नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत ने इसका मजबूत जवाब देते हुए चेतेश्वर पुजारा (202) की मैराथन पारी और रिद्धिमान साहा (117) की जुझारू पारी के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट खोकर 603 रनों पर घोषित करते हुए 152 रनों की बढ़ते ले ली थी। भारत ने मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया के 23 रनों पर ही दो विकेट चटका कर मैच जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा था। रविवार के अपने स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन के पहले सत्र में मैट रेनशॉ (15) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (21) के विकेट गंवा दिए थे। रेनशॉ को ईशांत शर्मा और स्मिथ को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। लग रहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को अपनी बढ़त से पहले ही समेट कर जीत हासिल कर लेगा लेकिन मार्श और हैंड्सकॉम्ब ने विकेट पर अपने पैर जमाए और बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत द्वारा ली गई बढ़त को पार किया और फिर भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म करते हुए मैच ड्रॉ करा ले गए।
ओलम्पिक के 12 खेलों के लिए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
खेल मंत्रालय ने सोमवार को 12 ओलम्पिक खेलों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी। इन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का मकसद खेल के विकास की रणनीति का क्रियान्वान करना है। इन पर्यवेक्षकों में दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और पी.टी.ऊषा, हॉकी खिलाड़ी जगबीर सिंह और टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देबबर्मन शामिल हैं। एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का मुख्य काम मिशन ओलम्पिक 2020, 2024 और 2028 की रणनीति का पालन करना होगा। कई बार राष्ट्रीय विजेता रह चुकीं ओलम्पिक खिलाड़ी अपर्णा पोपट को बैडमिंटन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजिंग ओलम्पिक-2008 में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
