अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मोदी ने बारिश में भीगते हुए किए आसन

विश्व को एक सूत्र में बांधता है योग : प्रधानमंत्री
आज भारत समेत दुनिया भर में योग कार्यक्रम मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी के योग कार्यक्रम के पहले बारिश शुरू हो गई, लेकिन वह योग करने पहुंचे। उनके साथ सूबे के राज्यमंत्री राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. लखनऊ के रमाबाई पार्क के आसपास भारी बारिश जारी रही।
इसी पार्क में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक समेत भारी संख्या में लोगों ने योग किया। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और रामनाथ कोविंद पहुंचे। लखनऊ के रमाबाई पार्क में पीएम मोदी योग कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद योग की क्रियाएं की। वहां पर बारिश के बावजूद लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है जो पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांध सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को योग को जीवन में ठीक उसी तरह इस्तेमाल करना चाहिए जिस तरह नमक किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी समय पर पहुंच गए। मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आयोजन स्थल पर पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी योग करने पहुंचे। कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं लखनऊ की धरती से सभी योग प्रेमियों को प्रणाम करता हूं।"
बारिश के बीच पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि योग मैट का उपयोग बारिश में कैसे हो सकता है, उन्हें ये भी पता चला है। लोग इसका इस्तेमाल बारिश से बचने के लिए भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज योग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन रहा है। विश्व के अनेक देश योग के कारण जुड़ रहे हैं। योग विश्व को अपने साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। दुनिया के हर देश में योग का कार्यक्रम होता है।
योग जीवन जीने की एक कला : योगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि हम कृतज्ञ हैं कि राज्य को यह कार्यक्रम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की एक कला है जो सबको आपस में जोड़ता है। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ और यूपी के राज्यपाल राम नाईक भी योग करने पहुंचे।योगी ने कहा कि वेदों सहित सभी प्राचीन ग्रंथो ने योग के महत्व को स्वीकारा है। योग जीने की कला सिखाता है। देशभर में योग दिवस उत्साह से मनाया जा रहा है। हम सभी को पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुबह योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने बारिश की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा कि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी योग का आनंद है। लखनऊ में बुधवार सुबह करीब चार बजे से ही बारिश हो रही है। इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर योग करने पहुंचे।
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कर्णन कोयम्बटूर में गिरफ्तार
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी.एस. कर्णन को मंगलवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में गिरफ्तार कर लिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना के मामले में कर्णन के खिलाफ छह महीने कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वह तब से लापता थे। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, राज कनौजिया ने कहा, "उन्हें लगभग एक घंटा पहले कोयम्बटूर में कहीं से गिरफ्तार किया गया।" कोयम्बटूर यहां से लगभग 500 किलोमीटर दूर है। कनौजिया ने हालांकि इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि कर्णन के साथ और कौन-कौन लोग रह रहे थे। रपटों के अनुसार, कर्णन को यहां लाया जाएगा और उसके बाद उन्हें कोलकाता ले जाया जाएगा।
लालू, नीतीश से मिलने पटना पहुंचे आजाद
राष्ट्रपति चुनाव पर निर्णय के लिए जद (यू) की बैठक से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद मंगलवार को पटना पहुंचे, जहां वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता लालू प्रसाद से राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष की रणनीति पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि आजाद पार्टी की राज्य इकाई द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने पटना गए हैं और वह सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं से मिल सकते हैं। जद (यू) नेता राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी का रुख तय करने के लिए बुधवार को बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजग ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीद बनाया है। कोविंद ने मंगलवार को राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार ने सोमवार को राजग उम्मीदवार के रूप में कोविंद के नाम की घोषणा के बाद उनकी प्रशंसा की थी और कहा था कि वह उनकी उम्मीदवारी को लेकर निजीतौर पर खुश हैं।
आयकर विभाग ने लालू परिवार की बेनामी संपत्ति जब्त की
आयकर विभाग ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार, और बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा अन्य के 12 भूखंड जब्त कर लिए हैं। यह जब्ती 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के बेनामी भूमि सौदे की जांच के सिलसिले में की गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने इस मामले में बेनामी लेनदेन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, जो पिछले वर्ष पहली नवंबर को प्रभाव में आया था। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा बेनामी लेनदेन अधिनियम के तहत एक औपचारिक आदेश जारी किए जाने के बाद दिल्ली में दो संपत्तियां और बिहार में कई अन्य संपत्तियों को जब्त किया गया है। इस महीने के प्रारंभ में मीसा भारती और उनके पति ने दो बार आयकर विभाग के समन को नजरअंदाज किया था। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और उनके बच्चों -तेजस्वी यादव, स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव और मीसा भारती से संबंधित कथित बेनामी संपत्ति सौदों के संबंध में दिल्ली और उसके आसपास 22 स्थानों पर 16 मई को तलाशी ली गई थी।
कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
कश्मीर घाटी में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बारामूला जिले के पजलपोरा गांव को मंगलवार शाम घेर लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, "आज सुबह सुरक्षा बलों को करीब आता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।" उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। मृतकों के पास दो हथियार बरामद हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।"
जीएसटी से अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव : प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि देश में एक जुलाई से गुडस एंड सर्विस टेक्स (जीएसटी) लागू होने जा रहा है। इसके बाद देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। मोदी ने जीएटी को समर्थन देने के लिए सभी राजनीतिक दलों का शुक्रिया भी अदा किया।लखनऊ में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू होगा। इसको लागू करने में सभी राजनीतिक दलों व सभी राज्यों की सरकारों ने सराहनीय योगदान दिया है। इसके लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।" मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को आवास प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण भी किया। उप्र के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि देश में यदि किसी व्यक्ति से प्रेरणा लेनी हो तो उसमें अब्दुल कलाम से बड़ा नाम नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को तकनीक को और आगे ले जाना होगा, देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना होगा।
चीन की दीवार पर भारतीयों, चीनियों ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लगभग 150 लोगों ने चीन की महान दीवार पर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। चीन की महान दीवार पर लाल टी-शर्ट पहने युवाओं को योग की कठिन मुद्राओं का अभ्यास करते देखना बेहद अद्भुत था। साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। भारत के विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सिंह ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग में हैं, जो सोमवार को समाप्त हुआ। एक युवती वांग केन (30) ने कहा, "योग से मुझे खुशी मिलती है।" उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षक बनने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। उनका सपना भारत का दौरा करना है, जो योग भूमि है।
बीसीसीआई ने की पुष्टि, अब कोच नहीं रहे कुम्बले
भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों पर मुहर लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि कुंबले टीम के कोच बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट-बीसीसीआई डॉट टीवी पर एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई ने बयान में कहा है, "बीसीसीआई इस बात की पुष्टि करता है कि अनिल कुंबले ने भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।" बयान में कहा गया है, "क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कुंबले के कार्यकाल को बढ़ाने की वकालत की थी, लेकिन कुंबले ने फैसला लिया है कि वह अपने पद पर बने रहना नहीं चाहते।" बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अभिताभ चौधीर ने बयान में कहा, "हम अनिल कुंबले के योगदान को सराहाते हैं जिनके मार्गदर्शन में टीम ने नंबर-एक टेस्ट रैंकिंग हासिल की।"
रूस में कन्फेडरेशन्स कप में दर्शकों की उपस्थिति से संतुष्ट फीफा
रूस में जारी कन्फेडरेशन्स कप टूर्नामेंट में दर्शकों की उपस्थिति से फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा संतुष्ट है। फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेनटीनो ने सोमवार रात को सोच्चि में जर्मनी और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के बाद यह बात कही। एक बयान में इंफेनटीनो ने कहा कि स्टेडियम में वातावरण अच्छा था। सोच्चि में करीब 28,000 लोग आस्ट्रेलिया और जर्मनी का मैच देखने पहुंचे थे।इससे पहले, 17 जून को रूस और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को देखने 50,000 दर्शक पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच दो जुलाई को सैंट पीटर्सबर्ग में खेला गया था।
मुझे 'द सेंट ऑफ ए मैन' ने विस्तार दिया : अश्विन
रंगमंच की दुनिया का प्रसिद्ध चेहरा माने जाने अभिनेता अश्विन मुश्रान ने कहा कि 'द सेंट ऑफ ए मैन' ने उनके वास्तविक जीवन में विस्तार दिया है। अश्विन जल्द ही संजय दत्त पर बनने वाली आगामी बायोपिक में नजर आएंगे। अश्विन थिएटर निर्देशक अश्विन गिडवानी के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। नाटक में इनका किरदार सफल विज्ञापन कार्यकारी का है।
अश्विन ने बताया, "मुझे 'पुणे हाईवे' के विष्णु और 'द सेंट ऑफ ए मैन' का निखिल किरदार दोनों बेहद करीब लगते हैं। इन दोनों किरदारों ने मुझे विस्तार दिया है, जैसे कि वे मेरे लिए ही लिखे गए थे।" अपने नाटक पर बात करते हुए गिडवानी कहते हैं कि 'द सेंट ऑफ ए मैन' का निर्देशन उनके लिए एक नया अनुभव है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
