जल्लीकट्टू को हरी झंडी, पीएम मोदी बोले- संस्कृति पर गर्व

जल्लीकट्टू अध्यादेश को केंद्र की हरी झंडी
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जल्लीकट्टू अध्यादेश को हरी झंडी दे दी। इस तरह तमिलनाडु में जल्लीकट्टू मनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। जल्लीकट्टू मनाए जाने पर उठे विवाद के बाद पिछले कई दिनों से तमिलनाडु में प्रदर्शन का दौर जारी है। एक अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार द्वारा भेजे गए मसौदा अध्यादेश को कानून मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के प्रति केंद्र सरकार के प्रतिबद्ध होने का आश्वासन देते हुए कहा कि यहां के लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हम तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति को लेकर गौरवान्वित हैं। तमिलनाडु की सांस्कृतिक इच्छाओं को लेकर प्रयास पूरे किए जा रहे हैं।'
मोदी ने त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय को स्थापना दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के स्थापना दिवस पर बधाई दी। मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, 'मेघालय के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई। राज्य की विकास यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
खेलों में उत्कृष्टता के लिए संस्थागत व्यवस्था की जरूरत : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत को संस्थागत व्यवस्था की जरूरत है। कच्छ के रण में मंत्रियों तथा पर्यटन, संस्कृति, युवा मामले तथा खेल विभाग के सचिवों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए हमें एक संस्थागत व्यवस्था की जरूरत है। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हर सरकार खेलों को लोकप्रिय करना चाहती है।'
बसपा आरएसएस को आरक्षण खत्म नहीं करने देगी : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा के मार्गदर्शक संगठन आरएसएस के प्रवक्ता व प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य द्वारा दलितों व अन्य पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण खत्म करने की वकालत की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि संविधान व देशहित में आरएसएस को अपनी गलत व जातिवादी मानसिकता बदलने की सख्त जरूरत है। मायावती ने अपने बयान में कहा कि बसपा आरएसएस की आरक्षण संबंधी गैर-संवैधानिक सोच को कभी सफल नहीं होने देगी। आरएसएस के प्रचार प्रमुख वैद्य ने जयपुर में जारी लिटरेचर फेस्टिवेल के दौरान आरक्षण को खत्म करने पर जोर दिया और कहा, 'यह काम हमें ही करना है।'
आरक्षण खत्म करने के वैद्य के बयान पर बिफरे लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए बयान पर भड़कते हुए कहा कि आरक्षण संविधान ने दिया है, आरएसएस की इतनी हिम्मत नहीं कि वह छीन सके। लालू ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। आरएसएस जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमजोर वर्गो को आता है।'
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप
डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने देशवासियों से कहा कि वे उनके लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'यह समय आपका है, उनका है, जो यहां आए हैं और अमेरिका के लोग जो इसे देख रहे हैं। हम अपना सपना पूरा करेंगे। हम देश का निर्माण करेंगे। नई सड़कें, नए पुल बनाएंगे, क्योंकि अब बात करने का समय खत्म हो चुका है और काम करने का समय आ गया है।'
डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया का शपथ के बाद पहला बॉल डांस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के कुछ घंटों बाद पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ पहला बॉल डांस किया। सीएनएन के मुताबिक, इस जोड़े ने लिबर्टी हॉल में फ्रैंक सितारा के गाने 'माई वे' पर डांस किया। सिंतारा ने 1981 में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शपथ ग्रहण समारोह के बॉल डांस कार्यक्रम में पेशकश दी थी।
बैडमिंटन : सायना मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में
भारत की अग्राणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स गोल्डन ग्रां प्री के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की फितरानी फितरानी को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सायना ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 21-15, 21-14 से मात दी। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला।
महिला गोल्फ : पहले चरण की विजेता बनी नेहा
कोलकाता की नेहा त्रिपाठी ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट के पहले चरण का खिताब अपने नाम कर साल की विजयी शुरुआत की है। नेहा ने काल्हार ब्लूस एंड ग्रींस गोल्फ कोर्स में खेले गए पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को वन ओवर 73 का स्कोर किया है। पंचकुला की अमनदीप द्राल 225 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
सुपर फाइट लीग : पहले दिन दिल्ली ने मारी बाजी
भारत की मार्शल आर्ट लीग, सुपर फाइट लीग के पहले दिन शुक्रवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल की टीम दिल्ली हीरोज ने अभिनेता रणदीप हुड्डा की टीम हरियाणा सुल्तान को 13-12 से मात दी। इस लीग की खास बात यह है कि इसमें खिलाड़ियों द्वारा जुटाए गए अंक टीम के लिए मायने रखते हैं। पहला मैच दिल्ली के अनुप कुमार और हरियाणा के नरिंदर गरेवाल के बीच हुआ। इसमें नरेंदर ने हरियाणा के लिए चार अंक हासिल किए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
