गुजरात के गधों का प्रचार कराना बंद कर काम करें मोदी : अखिलेश

अखिलेश यादव ने अमिताभ के बहाने मोदी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बयानों से एक-दूजे को पछाड़ने की होड़ लग गई है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अमिताभ बच्चन से कहें कि गुजरात के गधों का प्रचार न करें। उन्होंने मोदी से गधों का प्रचार कराना बंद कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया। अमिताभ बच्चन ने गुजरात के वन्य गधा अभयारण्य का एक प्रचार किया है, अखिलेश उसी का संदर्भ दे रहे थे। अखिलेश का यह बयान प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को एक चुनाव रैली में दिए गए उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें मोदी ने प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, 'अगर किसी गांव में कब्रिस्तान बनाने के लिए कोष मिलता है, तो उसे श्मशान बनाने के लिए भी कोष मिलना चाहिए।' अखिलेश यादव ने राय बरेली में एक चुनाव रैली में मोदी से गधों का प्रचार बंद कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
भारत की अर्थव्यवस्था पर विदेशी कंपनियों का कब्जा : रामदेव
योगगुरु और पतंजलि ब्रांड के स्वामी बाबा रामदेव ने देश की अर्थव्यवस्था पर विदेशी कंपनियों के बढ़ते प्रभाव और राजनीतिक दलों के मौन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह आगामी कुछ वर्षो में देश में एक लाख करोड़ रुपये का स्वदेशी बाजार तैयार करना चाहते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण और उसे प्रवाहमान बनाए रखने के लिए निकाली जा रही 'नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा' में हिस्सा लेने पहुंचे बाबा रामदेव ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'विदेशी कंपनियों का भारत की 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पर कब्जा है, मगर कोई राजनीतिक दल नहीं बोलता। जो सत्ता में है, वह पिछली सरकारों के साथ हुए अनुबंध से बंधा है और विपक्षी दल इन कंपनियों से चंदा लेता है, लिहाजा कोई राजनीतिक दल स्वेदशी की बात नहीं करता।'
मोदी की शिकायत के फैसले से पीछे हटी कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कब्रिस्तान और श्मशान भूमि' को लेकर दिए गए 'विवादास्पद' बयान की निर्वाचन आयोग (ईसी) से शिकायत करने के फैसले से कांग्रेस पीछे हट गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस पर खुद संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि इसका उसके पास संवैधानिक अधिकार है, वहीं पार्टी की कानूनी शाखा के प्रमुख के.सी.मित्तल ने कहा कि कुछ वरिष्ठ नेताओं के उपलब्ध न होने के कारण फैसले को रद्द करना पड़ा। शर्मा ने कहा, 'निर्वाचन आयोग को यह सोचना चाहिए कि मोदी के भाषण पर वह क्या कार्रवाई करेगा। वह कोई आम संस्थान नहीं है। उसने चुनाव से पहले चेतावनी भी दी थी कि वह इस तरह के चुनाव प्रचार की मंजूरी नहीं देगा, जो विभाजनकारी हो।' शर्मा ने कहा कि मोदी को लोगों को भड़काना नहीं चाहिए औ्रर अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मोदी दलित विरोधी शख्सियत : मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही भाषण पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि नरेंद्र दामोदर मोदी यानी नेगेटिव दलित मैन। मतलब मोदी दलित विरोधी शख्सियत के हैं। मोदी ने सोमवार को उरई की रैली में कहा था कि बसपा का नाम बदलकर बहनजी संपत्ति पार्टी हो गया है। मायावती ने सोमवार को सुल्तानपुर की रैली में कहा, 'न ही मैंने शादी की और न ही संपत्ति बनाई है। मोदी नहीं जानते कि बसपा पार्टी बाद में है, एक आंदोलन पहले है। मैंने शादी नहीं की और पूरी जिंदगी अल्पसंख्यकों और दलितों के विकास में लगा दी।' मायावती ने कहा कि आज (सोमवार) मोदी, बसपा और बसपा की सर्वोच्च नेता के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे थे, इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री कितने दुखी हैं।
एंटी रोमियो स्क्वाड करेगा माताओं-बहनों की सुरक्षा : शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। गन्ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान होगा। भू-माफियाओं को उल्टा टांग कर सही किया जाएगा और एंटी रोमियो स्क्वाड माताओं-बहनों की सुरक्षा करेंगे। बस्ती में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि भाजपा की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। गन्ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान होगा। भू-माफियाओं को उल्टा टांग कर सही कर देंगे और एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर माताओं-बहनों की सुरक्षा करेंगे।' अमित शाह ने दावा किया कि उप्र में भाजपा दो तिहाई बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को मतगणना के बाद परिवारवाद और जातिवाद का खात्मा होगा। 15 साल से चल रहे बुआ-भतीजे के खेल का खात्मा होगा और अच्छे दिन की शुरुआत हो जाएगी।
अब बचत खाते से हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50000 रुपये
बचत बैंक खातों से निकासी की सीमा को पूरी तरह हटाने के पहले सरकार ने साप्ताहिक निकासी की सीमा को 24,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है, जो सोमवार से प्रभावी हो गई है। वहीं, 13 मार्च से सभी प्रकार की सीमा खत्म होने की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गर्वनर आर. गांधी ने आठ फरवरी को सभी तरह की सीमा हटाने की योजना की घोषणा की थी। आरबीआई ने 30 जनवरी को चालू खाते, कैश कार्ड खाते और ओवरड्रॉफ्ट खाते से निकासी पर निर्धारित की गई सीमाओं को खत्म कर दिया था।
मोदी रिश्ते बनाते हैं, फिर भूल जाते हैं : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के एहसास से बेचैन हो गए हैं। जब वह किसी बात से डरते हैं तो नफरत फैलाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव के दौरान रिश्ते बनाते हैं फिर चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं। बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पहले मोदी का मूड अच्छा था। लेकिन जिस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ, उनकी मुस्कान कहीं चली गई। मोदी जी चुनाव के दौरान संबंध बनाते हैं, फिर जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं, वह भूल जाते हैं।' मोदी के कब्रिस्तान और मशान के बयान पर राहुल गांधी ने कहा, 'जब मोदी किसी चीज से डरते हैं तो नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं। लोगों को आपस में लड़ाने लगते हैं।'
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद है। इस वजह से 300 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन और यात्री फंसे हुए हैं। यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि राजमार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राजमार्ग से दोपहर तक मलबा हटाया जा सकता है। राजमार्ग पर और दुर्घटनाएं नहीं होने की पुष्टि के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा। यातायात विभाग के अधिकारी के मुताबिक, रात के समय भारी बारिश से जिले के कई स्थानों पर भूस्खलन हुए जिस वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया। जिले में भूस्खलन से हुए मलबे को हटाने का काम जारी है।
डिजिटल बैंकिंग नहीं अपनाया तो इतिहास बन जाएंगे बैंक : आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि पारंपरिक बैंकों को नए जमाने के डिजिटल बैंक के रूप में बदलने की जरूरत है ताकि वे परिचालन जारी रख सकें, नहीं तो वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) युक्त ऋण मुहैया करानेवाली कंपनियां सूक्ष्म, छोटे और मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के वैकल्पिक ोत के रूप में तेजी से उभर रही है। आरबीआई के डेपुटी गर्वनर एस. एस. मुंद्रा ने कहा, 'अब फिनटेक का जमाना है और पारंपरिक बैंकों के वक्त नहीं है। उन्हें जल्दी से नए जमाने की डिजिटल बैंकिंग में बदलना होगा, ताकि वे इतिहास का हिस्सा ना बन जाएं।' उन्होंने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बैंकिंग द्वारा आयोजित एनएएमसीएबीएस (नेशनल मिशन फॉर कैपिसिटी बिल्डिंग ऑफ बैंकर्स फॉर फाइनेंसिंग एमएसएमई सेक्टर) सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में यहां यह बातें कही।
मिस्र स्टेडियम नरसंहार के लिए 10 को सजा-ए-मौत
मिस्र की एक अदालत ने सोमवार को 2012 के स्टेडियम नरसंहार के लिए 10 लोगों को मौत की सजा सुनाई। इस नरसंहार में 70 से अधिक लोग मारे गए थे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मृतकों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों की तस्वीरें लेकर काहिरा के कोर्ट ऑफ कैसेशन में जमा हुए थे, जो पोर्ट सईद में हुए नरसंहार में मारे गए थे। यह नरसंहार एक फरवरी, 2012 को हुआ था और इस दौरान पोर्ट सईद के फुटबॉल क्लब अल-मसरी और काहिरा के फुटबॉल क्लब अल-अहली के बीच मैच के दौरान, समर्थकों पर चाकू, तलवार, क्लब्स, पत्थर, बोतल से हमला किया गया था, जिसमें 74 लोग मारे गए थे और 200 घायल हुए थे।
हाफिज के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई चाहता है भारत
भारत ने पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन जमात-उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने का आह्वान किया। सईद 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमांइड है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'उसके (हाफिज) व उसके आतंकवादी संगठन के खिलाफ प्रभावी अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई किए जाने की जरूरत है, ताकि हमारे क्षेत्र (एशिया) को दो प्रमुख खतरों- आतंकवाद व चरमपंथी हिंसा- से मुक्त किया जा सके।' सईद को दो सप्ताह से ज्यादा समय तक नजरबंद रखने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता का नाम आतंकवाद रोधी अधिनियम (एटीए) की चौथी अनुसूची में शामिल कर दिया।
संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत का निधन
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में रूस के राजदूत विताली चर्किन का सोमवार को न्यूयार्क में निधन हो गया। रूस के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि विताली चर्किन के निधन की घोषणा करते हुए दुख जताया। वह अपने 65वें जन्मदिन से एक दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए। मंत्रालय ने संवेदना व्यक्त करते हुए चर्किन को एक उत्कृष्ट राजनयिक करार दिया, जो संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत के रूप में 2006 से कार्यरत थे।
दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप विजेता टीम से मिले खेल मंत्री
इसी महीने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को सोमवार को खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने अपने आवास पर आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। भारतीय टीम ने 12 फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर विश्व कप जीता था। गोयल ने इस मौके पर विश्व विजेता टीम की जमकर तारीफ की और कहा, 'रियो पैरालम्पिक्स-2016 में पैरा एथलीटों की सफलता के बाद भारत की टीम ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप जीत भारतीय खेल के इतिहास में गौरव का एक और नया अध्याय जोड़ा है।' उन्होंने कहा, 'मंत्रालय सीएबीआई को खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने पर विचार करेगा।' गोयल ने विजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि देने की भी बात कही है।
निशानेबाजी विश्व कप : पहली बार मेजबानी को तैयार भारत
लंदन ओलम्पिक-2012 भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले गगन नारंग बुधवार से शुरू वाले निशानेबाजी विश्व कप के पहले चरण में भारतीय दल की आगुआई करते नजर आएंगे। उनके अलावा महिला निशानेबाज हीना सिद्धू पर भी भारतीय प्रशंसकों की नजरें होंगी। इस साल का अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) के पहले चरण का विश्वकप (राइफेल/पिस्टल/शॉटगन) पहली बार भारत की मेजबानी में राष्ट्रीय राजधानी के डॉ कार्णी सिंह शूटिंग रेंज में 22 फरवरी से 4 मार्च के बीच खेला जाएगा। विश्व कप के इस चरण में कुल 50 देशों के 452 निशानेबाज हिस्सा लेते नजर आएंगे।
महिला गोल्फ : चौथे चरण में लौटेंगी वाणी
हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट-2017 के शुरुआती तीन चरणों में अन्य विदेशी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के कारण कोर्स पर न उतरने वाली वाणी कपूर चौथे चरण में वापसी के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट की सबसे कड़ी प्रतिभागी वाणी मंगलवार से टोलीगन क्लब में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी। वाणी के आने से पहले, दूसरे और तीसरे चरण की विजेता क्रमश: नेहा त्रिपाठी, अमनदीप द्राल और गौरिका बिश्नोई की चिंताएं जरूर बढ़ गई होगीं। गौरिका इस समय हीरो मेरिट सूची में कुल 300,000 रुपये की कमाई के साथ पहले स्थान पर हैं। नेहा 2,70,000 रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
