नोटबंदी: बैंक अधिकारी ही बन बैठे दलाल

कमीशन पर बैंक अधिकारी बदल रहे हैं पुराने नोट
नोटबंदी को लेकर 8 नवंबर को हुए ऐलान के बाद देश के आम नागरिक कैश के संकट से लगातार जूझ रहे हैं। सही तरीके से टैक्स जमा कराने वाले लाखों लोग कैश के लिए ऐसी ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वहीं कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारी पिछले दरवाजे से टैक्स चोरों की काली कमाई को खपा कर उन तक नए नोट पहुंचाने में जुटे हैं। आज तक/ इंडिया टुडे की विशेष टीम की तहकीकात से ये खुलासा हुआ है। इससे पहले नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही 'आज तक/इंडिया टुडे' ने काली कमाई को जुगाड़ तंत्र के जरिये सफेद बनाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। आज तक/इंडिया टुडे की टीम ने पाया कि किस तरह बैंक के भ्रष्ट अधिकारी खुद ही दलाल के तौर पर दोहरी भूमिका निभाने को तैयार दिखे? किस तरह ये खुद ही ऐसे बैंक खाते मुहैया कराने को तैयार हैं, जहां काला धन खपाया जा सकता है।
भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि नोटबंदी के फैसले का विरोध करने से उनकी पार्टी को कीई भी नहीं रोक सकता। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य सुदीप बनर्जी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लगातार फोन कर रहा है।
चिदंबरम ने नोटबंदी को बताया त्रासदी
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी को 'स्थाई महत्व की त्रासदी' बताया, जिसने देश के करोड़ों लोगों को दुखी कर दिया है। चिदंबरम ने बेलाग कहा, "यह गरीब विरोधी कदम है और इसने करोड़ों किसानों, छोटे व्यापारियों और कामगारों को दुख और कठिनाइयों में डाल दिया है। इसने ऐसा मिथक बना दिया है कि सभी नकदी काला धन है, जबकि ऐसा नहीं है।" चिदंबरम ने नोटबंदी करनेवाले देशों का हवाला देते हुए कहा, "हम अब लीबिया, जिम्बाब्वे, वेनेजुएला और उत्तर कोरिया के साथ खड़े हैं।"
दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर 15 लाख रुपये जब्त
पुलिस ने यहां दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर दो कार से करीब 15.33 लाख रुपये जब्त किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर अपराध शाखा के प्रमुख बाबू लाल और उनकी टीम ने बिलासपुर के पुराने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान दो कार से 15.33 लाख रुपये बरामद किए। दोनों कार हरियाणा के महेंद्रगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थीं।
भारत ने पाकिस्तान में प्रौद्योगिकी सम्मेलन का बहिष्कार किया
भारत ने पाकिस्तान में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जोकि दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े तनाव का नवीनतम संकेत है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र से संबंद्ध संस्था की गवर्निग काउंसिल के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में पहले भाग लेने की मंजूरी दे दी थी, जिसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों से प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन इस्लामाबाद में सोमवार से शुरू हो गया है।
मेक्सिको में पटाखों के बाजार में विस्फोट, 26 मरे
मेक्सिको सिटी के पास पटाखों के बाजार में विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक स्थानीय टेलीविजन से मिली जानकारी में मेक्सिको के राज्य अभियोजक एलेजांड्रो गोमेज ने मंगलवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया। इससे पहले मेक्सिको की संघीय पुलिस ने ट्विटर पर मेक्सिको सिटी के पास सान पाब्लितो पटाखा बाजार में हुए विस्फोट में नौ लोगों के मरने की जानकारी दी थी।
पेरू में बस दुर्घटना में 12 पुलिसकर्मियों की मौत
पेरू में एक बस एक गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण उसमें सवार 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख जॉर्ज पोंस ने आरपीपी नोटिसियस रेडियो को बताया कि घायल अधिकारियों में से पांच को हेलीकॉप्टर द्वारा कस्को शहर के अस्पताल ले जाया गया है।
गांगुली ने भारतीय टीम के दमदार खेल की प्रशंसा की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 0-4 से जीत दर्ज करने वाली विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के दमदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में हुए श्रृंखला के अखिरी एवं पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को इंग्लैंड को पारी और 75 रनों के अंतर से मात देते हुए श्रृंखला पर 4-0 से कब्जा जमाया।
क्वितोवा हाथ की सर्जरी के बाद 3 माह के लिए टेनिस से बाहर
दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा का हाथ चाकू से हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था और सर्जरी होने के बाद वह तीन माह तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी। क्वितोवा पर मंगलवार को चोरी के उद्देश्य से उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेक गणराज्य की 26 वर्षीया शीर्ष महिला टेनिस स्टार क्वितोवा ने कहा कि वह भाग्यशली हैं कि इस घटना के बाद जीवित बच गईं। अपनी आत्मरक्षा में क्वितोवा का बायां हाथ घायल हो गया था। क्वितोवा के हाथ की सर्जरी में चार घंटों का समय लगा। उनके प्रवक्ता ने कहा कि सर्जरी सफल हुई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
