राजनाथ ने नौकरशाहों से कहा 'जी हुजूरी' बंद करें

किसी राजनीतिक प्रतिनिधि का 'गलत आदेश' न मानें: राजनाथ
लोकसेवा अधिकारियों को देश के लिए 'इस्पात का ढांचा' करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों को किसी राजनीतिक प्रतिनिधि का 'गलत आदेश' न मानने या 'जी हुजूरी' न करने और देशहित में फैसले लेने के लिए कहा। 11वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के उद्घाटन सत्र के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, 'लोक सेवकों के पास शक्तियां हैं। उन्हें फैसले देश हित और जन हित को ध्यान में रखकर लेने चाहिए। अगर कोई राजनीतिक प्रतिनिधि गलत आदेश दे रहा है तो उन्हें कानून का रास्ता दिखाने में डरें नहीं। उन्हें बताएं कि वे कानूनी रूप से गलत हैं और फाइल पर हस्ताक्षर न करें।' राजनाथ सिंह ने लोक सेवा अधिकारियों को 'जी हुजूरी' करने वाला अधिकारी न बनने की सलाह दी और कहा कि वे अपने अंत:करण से न भटकें। उन्होंने कहा, 'हां में हां न मिलाइए। अपने अंतरात्मा के साथ विश्वासघात मत करिए।' उन्होंने फैसले लेने से बचने वाले अधिकारियों को हल्के अंदाज में घुड़की भी दी और कहा कि इस तरह की हिचकिचाहट से देशहित को नुकसान पहुंच सकता है।
नगर निगम के 272 में से 218 वार्ड हम जीतेंगे : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में रविवार को होने वाले 272 वार्डो के चुनाव में से 218 में 'आप' जीत हासिल करेगी। आप नेता आशीष खेतान ने मीडिया से कहा कि 10 सालों से नगर निगम में शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 39 सीटें और कांग्रेस को आठ सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार और छोटी पार्टियों को सभी वोटों का 11.5 फीसदी वोट मिलेगा, लेकिन सिर्फ सात सीट पर जीत मिल सकेगी। खेतान ने कहा कि यह आंकड़े एक पेशेवर एजेंसी के करीब 31,000 वोटरों के दिल्ली में साक्षात्कार से सामने आए हैं। यह मतदाता दिल्ली के नगर निगम चुनावों में वोट डालेंगे।
एनजीटी ने श्री श्री से कहा, आप के अंदर जिम्मेदारी का अहसास नहीं
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को कड़ी फटकार लगाई। रविशंकर ने एओएल के विश्व संस्कृति महोत्सव के दौरान यमुना के इलाके को नुकसान पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार और एनजीटी को ही जिम्मेदार बताया था। इसी पर एनजीटी ने उन्हें आड़े हाथ लिया। एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार ने कहा, 'सिर्फ एक आवेदन दर्ज कर देने से आप को स्वतंत्रता नहीं मिल जाती की आप जो चाहे कहें। आप के अंदर जिम्मेदारी का कोई अहसास नहीं है।' याचिकाकर्ता मनोज मिश्रा की तरफ से वकील संजय पारिख ने पीठ को रविशंकर के बयान के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने सरकार और एनजीटी को एओएल को बीते साल यमुना खादर में विश्व संस्कृति महोत्सव के आयोजन की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसी के बाद पीठ ने यह टिप्पणी की।
सीरिया में संघर्ष में 37 की मौत
सीरिया के हामा प्रांत में सीरियाई सेना और विद्रोही व इस्लामिक गुटों के बीच संघर्ष में गुरुवार को 37 लोग मारे गए। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि मारे गए लोगों में 16 सरकारी सेना के जवान जबकि 21 अन्य विद्रोही व आतंकवादी हैं। सीरियाई सेना तिब्बत अल-इमाम और हल्फाया के गांवों पर नियंत्रण के प्रयास में जुटी है। यहां विद्रोहियों से इनकी लड़ाई चल रही है। यह इलाका 2016 से विद्रोहियों के नियंत्रण में है।
आईएस ने पेरिस हमले की जिम्मेदारी ली
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। पेरिस में गुरुवार को एक बंदूकधारी ने पुलिस बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आईएस ने ट्वीट कर हमलावर की पहचान बेल्जियम के नागरिक अबू युसूफ अल-बालजिकी के रूप में की है जो उनका लड़ाका है। आईएस का कहना है कि इस घटना को उनके एक लड़ाके ने अंजाम दिया है। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने हमलवार को मौके पर ही मार गिराया। पुलिस बस गुरुवार रात नौ बजे चैम्प्स एलिस में ट्रैफिक सिग्नल पर रूकी। न्यूयॉर्क पोस्ट ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पिएरे हेनरी ब्रैंडेट के हवाले से बताया कि वहां मौजूद बंदूकधारी ने स्वचालित हथियार से बस पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। ब्रैंडेट ने कहा, 'पुलिसकर्मियों को जानबूझकर निशाना बनाया गया। साक्ष्यों और प्रत्यक्षदशिर्यों के बयानों से पता चलता है कि हमले को एक ही शख्स ने अंजाम दिया।'
भारत ने जाधव तक राजनयिक पहुंच की 15वीं बार मांग की
पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव तक राजनयिक संपर्क प्रदान करने को लेकर भारत ने 15वीं बार पाकिस्तान से अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक इस्लामाबाद का जवाब नहीं मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को बुधवार को तलब किया और जाधव तक राजनयिक पहुंच प्रदान करने की एक बार फिर मांग की, लेकिन इस्लामाबाद से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बागले ने कहा, 'जैसा कि आपको पता होगा कि हम जाधव तक राजनयिक पहुंच प्रदान करने की पहले ही 14 बार मांग कर चुके हैं और अगर आप कल की बैठक की भी गिनती करें, तो यह 15वीं बार हो जाता है।' उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच की मांग करने के पीछे दो कारण हैं। प्रवक्ता ने कहा, 'पहला, यह पता लगाना है कि वह किस हालत में हैं, उनकी क्या जरूरतें हैं, जो राजनयिक पहुंच प्रदान करने के दौरान की सामान्य चीजें हैं। दूसरा, उनके खिलाफ कुछ विशेष तरह के आरोप लगाए गए हैं, तो हम तमाम बातें उनके मुंह से सुनना चाहेंगे।'
आईपीएल : मुम्बई ने पंजाब को 8 विकेट से हराया
जोस बटलर (77) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के हैरतअंगेज प्रदर्शन के दम पर मुम्बई इंडियंस टीम ने गुरुवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के 22वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब ने हाशिम अमला (नाबाद 104) के करियर के पहले टी-20 शतक की बदौलत मुम्बई के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मुम्बई ने शानदार शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने सामने आए अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बटलर के अलावा उसके लिए नितीश राणा ने नाबाद 62 रनों की नायाब पारी खेली। पार्थिव पटेल ने भी 37 रन बनाए। मुम्बई ने जीत के लिए जरूरी रन 15.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए। मुम्बई ने 27 गेंदें शेष रहते विजयश्री हासिल कर ली। पटेल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदार की। पटेल का विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया। पटेल ने 18 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड अपने नाम किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
