भारी बारिश से मुंबई के कई इलाकों में जलभराव

छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है
मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। मूसलाधार बारिश के बाद कुरला सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते कई इलाकों वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। कई वाहन पानी में फंसे हुए हैं। साथ ही भीषण बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इससे पहले पिछले महीने 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के अंदर 331 मिलीमीटर की जोरदार बारिश हुई थी। इस कारण सड़कें और रेललाइनें घंटों पानी में डूबी रहीं और लोग भी दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे थे।
चीन प्रतिस्पर्द्धी, निपटने के लिए नया विजन जरूरीः राहुल
अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा कि भारत और चीन का प्रदर्शन ही इस बात को तय करेगा कि दुनिया का किस तरह नया आकार लेगी। हालांकि इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दोनों देश विकास के लिए रास्ते को चुनते हैं। भारत में लोकतंत्र है, जबकि चीन में लोकतंत्र नहीं हैं। अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से रूबरू होते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहूल गांधी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच काफी गहरे तालमेल है।
जहरीली शराब से मौत तो दोषियों को उम्रकैद या फांसी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में अवैध शराब से होने वाली मौतों पर रोक के लिए बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए आबकारी कानून में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव में जहरीली शराब पीने से मौत होने पर दोषी को उम्रकैद से लेकर सजा-ए-मौत तक की सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही आबकारी कानून के तहत लगने वाले जुर्माने की रकम भी बढ़ा दी गयी है।
मुलायम खुद बुलाएं तो भी नहीं जाउंगा सपा में : अमर सिंह
कभी खुद को मुलायमवादी बताने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव भी उन्हें फिर से पार्टी में बुलाएंगे तो वह नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह सपा में न हैं और न कभी जाएंगे। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक फिल्म जेडी (जर्नलिज्म डिफाइन) के सिलसिले में आए अमर सिंह ने खुल कर स्पष्ट जवाब दिए। गोमतीनगर स्थित एक थिएटर में आयोजित पत्रकारवार्ता में अमर सिंह ने कहा कि वह अब सपा में नहीं जाएंगे। अगर मुलायम सिंह बुलाएं, तो भी वह नहीं जाएंगे।
नहीं रहे दुनिया को परमाणु युद्ध से बचाने वाले कर्नल स्तेनिस्लाव पेत्रोव
26 सितंबर 1983 को रूस के कर्नल स्तेनिस्लाव पेत्रोव ने अपनी मानवीय समझ की बदौलत पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध के भीषण खतरे से बचाया था। उस वक्त पेत्रोव की उम्र 44 साल थी और वह रूस के एयर डिफेंस फोर्स में बतौर कर्नल तैनात थे। उनकी शिफ्ट खत्म होने में अभी कुछ वक्त बचा था जब रडार स्क्रीन पर अलॉर्म बजने लगा। मॉस्को के सीक्रिट कमांड सेंटर से अमेरिका पर उन दिनों रूस नजर रखा करता था।
हमजा बिन लादेन बन सकता है अलकायदा का नया चीफ
आतंकी संगठन अलकायदा को जल्द ही अपना नया सरगना मिलने वाला है। ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा को इस संगठन का सरगना बनाया जा रहा है। लादेन के पद्चिन्हों पर चलने वाला हमजा 28 वर्ष का हो चुका है। आपको बता दें कि हमजा को बचपन से ही आतंकी संगठन की कमान संभालने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ समय में इस आतंकी संगठन की पकड़ कमजोर हुई है लेकिन अब हमजा दुनियाभर के जिहादियों को एक-दूसरे से जोड़ सकता है।
मैक्सिको में आया भीषण भूकंप, 139 से ज्यादा की मौत
मैक्सिको में आए भयानक भूकंप में अब तक 139 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं वहीं कई बहुमंजिला इमारते ध्वस्त हो गईं हैं। भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। खबरों के अनुसार मंगलवार को रिक्टर स्कैल पर 7।1 की तीव्रता के भूकंप ने मैक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है।
खतरा बढ़ा तो उत्तर कोरिया को कर देंगे तबाह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अपना पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ इस्लामिक आतंक को खत्म करने की बात कही बल्कि नॉर्थ कोरिया को भी साफ चेतावनी दे डाली। उत्तर कोरिया पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन (उत्तर कोरिया का तानाशाह) की परमाणु शक्ति संपन्न सत्ता अगर अपने पड़ोसियों के लिए खतरा बनी तो उत्तर कोरिया को तबाह करना पड़ सकता है।
श्रीलंका ने किया 2019 आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई
वेस्टइंडीज को पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ही मेजबान इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही उनकी 2019 आईसीसी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें समाप्त हो गई है, जबकि श्रीलंका ने इसके लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है। जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 100) और उनकी जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के हुई 125 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 30।5 ओवर में तीन विकेट पर 210 रन बनाकर पहले वनडे में सात विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने 42 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था।
महिला क्रिकेट स्टार झूलन गोस्वामी पर बनेगी बायोपिक फिल्म
वनडे क्रिकेट में विश्व की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने मंगलवार को बताया कि उनके जीवन पर बायोपिक बनाई जाएगी। झूलन ने कहा कि इसका नाम ‘चकदहा एक्सप्रेस’ होगा और हिंदी भाषा में बनने वाली इस बायोपिक का निर्देशन सुसांता दास करेंगे। झूलन नादिया जिले के इसी इलाके से सम्बंघ रखती हैं। झूलन पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जाएगा। एक समारोह में शामिल हुईं झूलन ने संवाददाताओं को दिए बयान में कहा, “मुझे पहले भी बायोपिक बनाने के प्रस्ताव मिले थे। मुझे लगता है कि बायोपिक के लिए अब सही समय है।”
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
