बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी
JNU में बवाल, VC को बनाया बंधक
कई दिनों से लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ता जा रहा है। छात्रों के घेराव की वजह से जेएनयू के वीसी और स्टाफ अभी तक एडिमन ब्लॉक में फंसे हुए हैं। वीसी ने बाहर आकर छात्रों और मीडिया से बात करने की कोशिश की लेकिन विरोध प्रदर्शन की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए।
प्रेजिडेंशियल डिबेट: ट्रंप ने कहा- US से दुष्ट लोगों को बाहर फेकूंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट लास वेगास में खत्म हो गई है। बहस से पहले दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। प्रवासी नागरिकों के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि हमें सुरक्षित सीमाएं चाहिए, मैं दीवारें खड़ी करना चाहता हूं। यहां कुछ दुष्ट प्रवासी हैं जिन्हें मैं यहां से बाहर फेंकने जा रहा हूं।
दिल्ली में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम फिरोजशाह कोटला के मैदान पर एक और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले धर्मशाला में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की थी। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज मे 1-0 से आगे चल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
