सभी वर्गोंं के लिए काम करेगी उप्र सरकार : योगी आदित्यनाथ

योगी ने 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दोहराया
उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद रविवार को 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दोहराया और कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के लिए समान रूप से कार्य करेगी। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हरसंभव प्रयास होगा। किसानों के विकास के लिए योजनाएं लाई जाएंगी। योगी ने कहा कि हमने जनता से जो वादा किया है, उसे हम पूरा करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
आदित्यनाथ ने लोक भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि को नमन। हमारी सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उप्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। हम खेती को प्रदेश के विकास का आधार बनाएंगे। पूर्वाचल और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को लेकर पूछे गए सवाल पर योगी ने कहा कि हमने चुनाव से पूर्व पूर्वाचल और बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाने की बात कही थी, जिसको अमल में लाया जाएगा।' मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पहले संवाददाता सम्मेलन में राज्य में सबका साथ, सबका विकास के अजेंडे के साथ काम करने का वादा दोहराया। योगी ने सभी मंत्रियों को 15 दिन के अंदर संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों को अनाप-शनाप बयान से बचने की नसीहत भी दी है।
गोवा की राज्यपाल को मजबूर किया गया : कांग्रेस नेता
कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडंकर ने रविवार को कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को उनकी इच्छा के विपरीत फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया। चोडंकर ने यहां पत्रकारों से कहा, 'वह (मृदुला) साहित्यकार हैं और सीधी-सादी महिला लगती हैं। उन्होंने कई रचनाएं लिखी हैं। वह आदर्श व्यक्तित्व की महिला हैं। मेरे दिल में उनके प्रति पूरा सम्मान है। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी इच्छा के विपरीत काम करने के लिए मजबूर किया गया।' चोडंकर ने कहा, 'वह अपनी मर्जी से इस्तीफा दे देंगी, क्योंकि वह 12 मार्च को गोवा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आमंत्रित किए जाने के इच्छा के विपरीत लिए गए अपने फैसले को लेकर खुद ही अपनी अंतरात्मा से जूझ रही हैं।' उन्होंने कहा, 'जब हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह उनसे मिला तो हमने उनके हाव-भाव पर गौर किया। वह हमारे किसी नेता से आंख नहीं मिला पा रही थीं। मुझे महसूस हुआ कि वह अपनी अंतरात्मा से बातें कर रही हैं। मुझे उनके लिए दुख है।'
जाट आंदोलन स्थगित, नहीं करेंगे संसद तक मार्च
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से शुरू होने वाला जाट आरक्षण आंदोलन टाल दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जाट नेता यशपाल मलिक ने रविवार को यह घोषणा की। दिल्ली में सरकार और जाट नेताओं के बीच कई दौर की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जाट समुदाय लंबे समय से सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग करता रहा है और 29 जनवरी से फिर से आंदोलन शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री खट्टर के अलावा केंद्रीय मंत्री बीरेंदर सिंह और पी. पी. चौधरी ने सरकार की ओर से जाट नेताओं को आंदोलन न करने के लिए मनाने में पूरा जोर लगाया।
केंद्र 10 कमजोर बैंकों में 8,586 करोड़ रुपये निवेश करेगा
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के एक शीर्ष नेता ने कहा कि मजबूत बैंकों में नई पूंजी लगाने के अपने पहले के रुख के विपरीत केंद्र सरकार ने 10 कमजोर बैंकों में 8,586 करोड़ रुपये की नई पूंजी डालने का फैसला किया है। यह बैंक बोर्डो, प्रबंधन, कर्मचारियों और संघों की तिमाही विकास की प्रतिबद्धता के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि एसबीआई कैप्स बैंक के अनुसार, कार्यवाही योजना तैयार करेगा। यह सरकार, बैंक प्रबंधन और कर्मचारी संघों के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर आधारित होगा। इसमें एक निश्चित विकास को लेकर प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
नई टीम उप्र को उत्तम प्रदेश बनाने में सफल होगी : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि नई टीम राज्य में रिकॉर्ड स्तर पर विकास करके उत्तर प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने में सफल होगी। मोदी ने ट्वीट किया, 'योगी आदित्यनाथजी, केशव प्रसाद मौर्यजी, दिनेश शर्माजी और शपथ ग्रहण करने वाले अन्य सभी लोगों को बधाई। उत्तर प्रदेश की सेवा के लिए शुभकामनाएं।' मोदी ने कहा कि नई टीम उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड विकास करके उसे उत्तम प्रदेश बनाएगी।
उप्र में मोदी की मुलायम, अखिलेश से छोटी सी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से संक्षिप्त बातचीत की। हालांकि अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मंच पर भाजपा नेताओं से मिल-जुल रहे थे, लेकिन जब मोदी वहां पहुंचे, तब उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की और राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास वाली कुर्सी पर बैठ गए। समारोह के बाद मोदी खड़े हुए और उन्होंने हजारों की संख्या में जुटे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मोदी जाने ही वाले थे कि तभी मुलायम सिंह उनकी ओर तेजी से गए और उनकी पीठ पर थपकी दी।
घाना में वाटरफॉल दुर्घटना, 16 की मौत
पश्चिम अफ्रीकी देश घाना में ब्रोंग-एहफो रीजन के किंताम्पो में एक जल-प्रपात (वाटरफॉल) के पास पेड़ गिर गया। रविवार को हुई इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किंताम्पो प्रखंड के पुलिस कमांडर डेसमंड बोएम्पोंग ने बताया कि दुर्घटना में घायल होने वालों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने मृतकों की संख्या 16 बताई। हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी डेसमंड ओपोंग बोएनु ने मृतकों की संख्या 18 बताई।
उत्तर कोरिया का अमेरिका पर आक्रामक नीति बनाए रखने का आरोप
उत्तर कोरिया ने रविवार को अमेरिका पर अपने खिलाफ आक्रामक नीति बनाए रखने का आरोप लगाया है। उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार-पत्र 'रोडोंग सीनमुन' में अमेरिका की उत्तर कोरिया को लेकर नीति को 'लूटेरी और कपटपूर्ण' बताया गया है और कहा गया है कि अमेरिका 'संप्रभुता और समानता के विचार' का सम्मान नहीं करता। रिपोर्ट में कहा गया है, 'अमेरिका अपनी आक्रामक नीतियों को सही ठहराने के लिए शांति कायम करने की दिशा में उठाए गए कदम के तौर पर दिखाने की कड़ी मेहनत कर रहा है।'
ट्रंप ने कॉनवे के पति को अहम न्यायिक पद पर नियुक्त किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की सलाहकार केलिएने कॉनवे के पति को न्याय विभाग के सिविल डिवीजन का अध्यक्ष नियुक्त किया। कॉनवे के पति 53 वर्षीय जॉर्ज टी. कॉनवे तृतीय इस पद पर रहते हुए ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध और उससे संबंधित न्यायिक मामलों का प्रभार संभालेंगे। समाचार-पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1000 वकीलों वाले न्याय विभाग के सिविल डिवीजन के अध्यक्ष के तौर पर कॉनवे तृतीय राष्ट्रीय सुरक्षा, उपभोक्ता सुरक्षा और संघीय कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रपति द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों का दायित्व संभालेंगे। हालांकि इस निर्णय के बारे में अभी व्हाइट हाउस और न्याय विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रांची टेस्ट : पुजारा, जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला
चेतेश्वर पुजारा (202) और रिद्धिमान साहा (117) की जुझारू पारियों के बाद रवींद्र जडेजा की फिरकी के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ बना ली है। चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक उसने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 23 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर 451 रनों का मजबूत जवाब देते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित कर 152 रनों की अहम बढ़त ली। मेहमान टीम अभी 129 रन पीछे है। स्टम्प्स तक मैट रेनशॉ सात रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (14) के रूप में पहला विकेट खोया। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया। जडेजा ने ही नाइट वॉचमैन बन कर आए नाथन लॉयन (2) को बोल्ड कर मेहमानों को दूसरा झटका दिया और इसी के साथ दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई।
रांची का शतक अभी तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी : साहा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की पारी खेल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने रविवार को कहा कि यह उनके करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। साहा ने दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा (202) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की भारत को 152 रनों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने इस साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 451 रनों के विशाल स्कोर का मजबूत जवाब देते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने के बाद साहा ने कहा, 'मेरे तीन शतकों में से यह सर्वश्रेष्ठ है। हमें साझेदारी की सख्त जरूरत थी। मेरी साझेदारी धीरे-धीरे शुरू हुई और फिर इसके बाद उन्होंने (पुजारा) दोहरा शतक और मैंने शतक बनाया।
पुजारा ने द्रविड़, गावस्कर को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भारत की पहली पारी में 202 रनों की मैराथान पारी खेल कई रिकार्ड अपने नाम करते हुए राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। पुजारा ने इस मैच में रिद्धिमान साहा (117) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 और मुरली विजय (82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी कर भारत को अहम बढ़त दिलाई। पुजारा ने अपने इस दोहरे शतक में 525 गेंदें खेलीं और इसी के साथ उन्होंने भारत की तरफ से सबसे लंबी पारी खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकार्ड द्रविड़ के नाम था। उन्होंने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 495 गेंदों में 270 रनों का पारी खेली थी। पुजारा ने इस मैच के दूसरे दिन क्रिज पर कदम रखा था और तीसरे दिन पूरे समय बल्लेबाजी की थी। वह चौथे दिन रविवार को तीसरे सत्र में आउट हुए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
