रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद को कुल 702044 वोट मिले
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हुई है। कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं। वैसे तो कोविंद की जीत शुरू से ही पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ये तय हो गया है कि कोविंद ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे।
मोदी के लिए सोने की मुर्गी साबित हुआ GST
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद राजस्व में कितनी बढ़ोतरी हुई है, इसकी सटीक जानकारी अक्टूबर से पहले नहीं मिल पाएगी, जब नई अप्रत्यक्ष व्यवस्था अपनी पहली तिमाही पूरी करेगी। लेकिन प्रथम 15 दिनों के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि राजस्व में महीने-दर-महीने आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने यह जानकारी दी है। सीबीईसी ने कहा कि एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयात से प्राप्त कुल राजस्व 12,673 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून महीने में समान अवधि में यह 11,405 करोड़ रुपये था। सीबीईसी की प्रमुख वनजा सरना ने बताया, "सीमा शुल्क से ठीकठाक राजस्व प्राप्त हुआ है। हमें उम्मीद है कि राजस्व की मात्रा पिछले महीने जितनी ही होगी। हालांकि हम साल दर साल आधार पर इसमें बहुत अधिक वृद्धि की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। 30 जून की आधी रात से प्रथम 15 दिनों में कुल 12,673 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा किया गया है।" जीएसटी के प्राप्त कुल राजस्व के बारे में उन्होंने कहा कि इसका पहला अनुमान अक्टूबर तक ही मिल पाएगा, क्योंकि व्यापारी सितंबर में रिटर्न दाखिल करेंगे।
जम्मू एवं कश्मीर में बादल फटा, 3 मरे
जम्मू एवं कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में गुरुवार को बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि के बाद बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई। पुलिस ने कहा, "हमने अब तक ढहे हुए मकानों के मलबे में से तीन शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान जारी है।" बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
कानपुर के प्राइवेट हॉस्टल में लगी आग, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के तुलसीनगर में स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में गुरुवार सुबह आग लगने की वजह से मेडिकल परीक्षा की तैयारी में लगे दो छात्रों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसा बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी एक कार में आग लगने की वजह से हुआ। आग सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास लगी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई। स्थनीय लोगों ने ही बिल्डिंग में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि काकादेव इलाका कोचिंग सेंटर का एक बडा केंद्र है और यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र रहते हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें भी अवैध रूप से हॉस्टल चल रहा था। यही नहीं बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण भी मौजूद नहीं थे।
हिमाचल : सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के संदिग्ध की हवालात में हत्या
हिमाचल प्रदेश में एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और फिर उसकी हत्या करने के मामले में बुधवार को एक बेहद चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब मामले के मुख्य आरोपी ने मामले में सहआरोपी की हवालात में ही हत्या कर दी। इस घटना के बाद 16 वर्षीय पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाले लोगों की भीड़ ने आगजनी की। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा कि मुख्य आरोपी राजिंदर सिंह ने कथित तौर पर सूरज सिंह का सिर जमीन पर पटक-पटक कर उसे मार डाला। सूरत नेपाली मूल का है। उन्होंने कहा कि राजिंदर सिंह ने सूरज की हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा, "दोनों के बीच कुछ बात पर झड़प हुई, जिस दौरान सूरत सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"
मप्र में प्याज खरीदी में गड़बड़ झाला उजागर, सरकार में हड़कंप
मध्य प्रदेश सरकार किसानों से आठ रुपये किलो प्याज खरीदकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, मगर एक निजी समाचार चैनल (आजतक) ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए प्याज खरीदी में हो रहे गड़बड़ झाले की हकीकत को उजागर कर दिया है। इस खुलासे से सरकार में हड़कंप मच गया है। इस बीच खाद्य आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक श्रीकांत सोनी को निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने प्याज की बंपर पैदावार के चलते आठ रुपये किलो प्याज खरीदने का फैसला लिया। इसके चलते कई हजार टन प्याज सरकार द्वारा खरीदी जा चुकी है। वहीं बड़े पैमाने पर प्याज सड़ रही है। राज्य के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन भी मानते हैं कि प्याज खरीदी से सरकार को कई सौ करोड़ का नुकसान होने वाला है। यहां बताते चलें कि सरकार ने किसानों से आठ रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी गई प्याज को राशन दुकानों से दो रुपये किलो की दर से बेचने का निर्णय लिया था। इसी का कुछ लोगों ने लाभ उठाया। इसके चलते दूसरे प्रदेश से आए लोगों ने दो रुपये से ज्यादा की दर पर सौदेबाजी हुई। निजी समाचार चैनल द्वारा किए गए खुलासे से पता चलता है कि खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारी, मंडी के कर्मचारी और व्यापारियों का गठजोड़ हो गया और किसानों से खरीदी जा रही प्याज को मंडी से ही दो रुपये से ज्यादा के दाम में बेचा जा रहा है। यह प्याज प्रदेश से बाहर भेजी जा रही है।
मायावती से इस्तीफा वापस लेने का राज्यसभा का आग्रह
राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती से अपने कदम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। कुरियन ने मायावती को मंगलवार को निर्धारित तीन मिनट से अधिक बोलने पर रोका था, जिसके प्रतिक्रियास्वरूप उन्होंने सदन से इस्तीफा देने का फैसला किया था। कुरियन ने कहा कि यह उनका अनुरोध ही नहीं, बल्कि 'पूरे सदन की भावना' है। उस वक्त हालांकि मायावती सदन में उपस्थित नहीं थीं, इसलिए कुरियन ने बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा से उनका संदेश पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचाने को कहा। मायावती ने मंगलवार को यह कहते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे के लिए तीन पन्नों का पत्र सभापति हामिद अंसारी को सौंप दिया था कि उन्हें सदन में महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने नियम 267 के तहत बोलने का समय मांगा था, लेकिन कुरियन ने शून्य काल के नियम के तहत बोलने के लिए उन्हें तीन मिनट का वक्त दिया था। इससे मायावती गुस्सा हो गईं और उन्होंने तत्काल इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए उत्पादों में सुधार की जरूरत : अंसारी
उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने कहा है कि भारतीय उत्पादन को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए उत्पादकता और निपुणता के मामले में बहुत सुधार करने की जरूरत है। अंसारी टाटा लिमिटेड के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को एएमएमए-जेआरडी टाटा कॉपोर्रेट लीडरशिप पुरस्कार प्रदान करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा, "हमारी कंपनियों को व्यापार क्षमता विकसित करने से पहले मूल्य श्रृंखला के शीर्ष पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने आपको सुसज्जित करना है। लाभदायक विकास के लिए हमें लाभांश के लिए प्रयास करना होगा। यह तभी अर्जित होगा जब हम उत्पादों का लक्ष्य रखें। इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाले डिजाइन, इंजीनियरिंग और विनिर्माण की जरूरत है।" अंसारी ने कहा, "हमारी कंपनियों को भविष्य में करोबार परि²श्यों का सृजन करने और इंजीनियरिंग के अवरोधों को दूर करने में सक्षम होना चाहिए।" उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे कॉरपोरेट क्षेत्र को निवेश करना है और अनुसंधान तथा नवाचार में भारी निवेश करना है। उन्होंने आगे कहा, "केवल उद्योगों को प्रोत्साहन देना हमारे अभिनव विकास के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है। हमें नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक 'संस्कृति और व्यवहार' की शिक्षा की दिशा में काम करना चाहिए।"
गोरखालैंड आंदोलन : पुलिस वाहन, सामुदायिक केंद्र को फूंका
गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन बंद बुधवार को 35वें दिन भी जारी रहा, जिस दौरान एक बार फिर उत्तरी पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके में हिंसा व तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। अलग गोरखालैंड राज्य के समर्थन में एक रैली के बाद दार्जिलिंग के जज बाजार इलाके में बुधवार दोपहर एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई और उसे आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा, "जज बाजार इलाके के निकट बदमाशों ने पुलिस के एक वाहन को फूंक दिया। पुलिस तथा रैली करने वाले लोगों के बीच कोई कहासुनी या झड़प नहीं हुई थी। हम अपराधियों की तलाश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "शहर में सुबह से लेकर अब तक तोड़फोड़ की और कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है।"
येचुरी ने गोरक्षक समूहों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने देश में भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या (लिंचिंग) की बढ़ती घटनाओं को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला किया और गोरक्षक समूहों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग को लेकर राज्यसभा में एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए येचुरी ने कहा, "आज जब मैं यहां बोल रहा हूं, तो मेरा सिर शर्म से झुका हुआ है। हमारा गणतंत्र कहां पहुंच गया है?" उन्होंने कहा, "70 साल पहले यह कहने में हमारा सीना गर्व से फूल जाता था कि पहले ही दिन से हमने धर्म, जाति, लिंग को दरकिनार करते हुए सबको मत देने का अधिकार प्रदान किया, जैसा किसी भी पश्चिमी लोकतंत्र में नहीं हुआ था।" यह उल्लेख करते हुए कि उस वक्त पहचान का आधार समानता थी, येचुरी ने कहा, "आज उसी समानता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है और लिंचिंग की इन घटनाओं से उसे बुरी तरह से रौंदा जा रहा है।" उन्होंने इन दिनों देश में असहिष्णुता के स्तर को लेकर सवाल उठाए।
जापान में 5.6 तीव्रता का भूकंप
पूर्वोत्तर जापान और फुकुशिमा प्रांत में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सुनामी की चेतावनी और परमाणु संयंत्र केंद्र में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप सुबह 9.11 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र फुकुशिमा तट से दूर 40 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संचालक टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर (टेपको) ने बताया कि भूकंप के बाद संयंत्र में किसी तरह की असामान्य गतिविधि दर्ज नहीं हुई है।
नेपाल में मादक पदार्थ की तस्करी में 4 भारतीयों समेत 7 गिरफ्तार
नेपाल के मकवानपुर जिले में 30 किलोग्राम प्रतिबंधित हशीश की तस्करी के आरोप में चार भारतीय नागरिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, चार भारतीय नागरिक और तीन नेपाली नागरिक मकवानपुर जिले के हेटौडा क्षेत्र में एक होटल में ठहरे हुए थे। इनके पास प्रतिबंधित पदार्थ से भरे हुए बैग थे। मकवानपुर के जिला मुख्यालय में सुरक्षा कर्मियों द्वारा चलाए गए एक जांच अभियान के दौरान ये पकड़े गए। मकवानपुर काठमांडू से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस उप अधीक्षक त्रिभुवन बिस्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 30 किलोग्राम हशाीश, एक भारतीय पंजीकृत नंबर का वाहन, 6 मोबाइल फोन और 33,000 भारतीय रुपये जब्त किए हैं।
महिला विश्व कप : फाइनल के लिए आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज भारत का सामना छह बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया से है। यह मुकाबला यहां के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जंग करेगी। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली ट्रम्प कार्ड हैं। अगर टीम को लॉर्डस में फाइनल खेलना है तो इसके लिए उन्हें पिछले कुछ मैचों की अपनी फॉर्म से सबक सीखते हुए विकेट पर पैर जमाने होंगे। वहीं जीत के लिए भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाजों को 40 ओवर तक टिकना होगा। मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज, हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा को विकेट बचाने के साथ ही रन गति को भी बनाए रखना होगा। पिछले मैच में वेदा कृष्णामूर्ति ने अंत में अच्छी आक्रामक बल्लेबाजी करके भारत की सेमीफाइनल में पहुंचाने की राह तैयार की थी। वहीं मिताली ने अपने करियर के आखिरी एक हजार रन पिछले पांच हजार रनों की तुलना में सबसे तेज बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धार एकता बिष्ट हैं। उनकी जगह शामिल राजेश्वरी गायकवाड़ भी पिछले मैच में कारगर रही थीं। कोच तुषार अरोठे रनों पर अंकुश लगाने के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव के साथ बाएं हाथ की इन दोनों स्पिनरों को एक साथ उतार सकते हैं।
विश्व चैम्पियनशिप में आखिरी बार 100 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर में दौड़ेंगे बोल्ट
जमैका के स्टार फर्राटा धावक उसेन बोल्ट अगले महीने आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर एवं 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धा में आखिरी बार हिस्सा लेंगे। इस बात की जानकारी बोल्ट ने बुधवार को दी। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के हवाले से बताया है कि 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के विश्व रिकार्ड धारक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खेल को अलविदा कहने से पहले वह विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धा में शिरकत करेंगे। मोनाका डायमंड लीग से पहले संवाददाता सम्मेलन में बोल्ट ने कहा, "मेरा लक्ष्य लंदन में जीत हासिल करना है। मैं जीत के साथ संन्यास लेना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। साल की शुरुआत मेरे लिए खराब रही थी क्योंकि मेरे एक दोस्त का निधन हो गया था।"
आईएसएल ड्राफ्ट में हिस्सा लेंगे 200 खिलाड़ी
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी 2017-18 संस्करण के ड्रॉफ्ट में 200 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस संस्करण से आईएसएल 10 टीमों की लीग होगी। जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी आगामी संस्करण से लीग में पदार्पण करेंगी। आईएसएल के नियम के मुताबिक, एक टीम कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। 18 खिलाड़ियों में से दो अंडर-21 खिलाड़ियों को चुनना जरूरी है। आईएसएल के नियम के मुताबिक, एक क्लब पिछले संस्करण की टीम में से अधिकतम दो खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकता है। इसके अतिरिक्त क्लब अंडर-21 के तीन खिलाड़ियों को भी अपने साथ बनाए रख सकता है। नौ में से आठ टीमों ने 22 घरेलू खिलाड़ियों को रखते हुए खिलाड़ियों को बनाए रखने के नियम का अधिकतम उपयोग कर लिया है जबकि दिल्ली डायनामोज इस संस्करण में नए तरीके से शुरुआत करना चाहती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
