जल्लीकट्टू: पन्नीरसेल्वम के अध्यादेश लाने के फैसले के बाद SC पहुंची केंद्र

जलीकट्टू पर SC में केंद्र की अर्जी
तमिलनाडु में जलीकट्टू के समर्थन में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस बारे में एक-दो दिन में अध्यादेश लाया जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर कम से कम एक हफ्ते तक फैसला नहीं देने का अनुरोध किया है। केंद्र ने कहा है कि धार्मिक भावनाओं को लेकर राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं और ऐसे में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
जम्मू एवं कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को भी तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है, जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी के अतिरिक्त मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा।' उन्होंने बताया, '22 जनवरी की शाम से 26 जनवरी के बीच एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के राज्य में सक्रिय होने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।' मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शुक्रवार को शून्य से 13.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
जल्लीकट्टू पर अध्यादेश लाएगा तमिलनाडु : पन्नीरसेल्वम
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थन में जारी व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बीच राज्य के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार बैल को काबू करने के इस परंपरागत खेल को मंजूरी देने के लिए अध्यादेश लाएगी। यहां संवाददाताओं से बातचीत में पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने इस बारे में संविधान विशेषज्ञों से विस्तृत विचार-विमर्श किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों में संशोधन करेगी। संशोधन का मसौदा गुरुवार को तैयार किया गया और इसे शुक्रवार सुबह केंद्र सरकार के पास भेजा गया।
सीबीआई के नए निदेशक होंगे आलोक कुमार वर्मा
केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया। वर्मा 1979 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित क्षेत्र (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी हैं। सीबीआई के पूर्व निदेशक अनिल सिन्हा के दो दिसंबर, 2016 को सेवानिवृत्त होने के करीब डेढ़ महीने बाद नए निदेशक की नियुक्ति हुई है। सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना अंतरिम निदेशक के तौर पर पदभार संभाल रहे थे।
कश्मीर में मुठभेड़, लखवी का भतीजा ढेर
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा कुख्यात आतंकवादी अबु मुसाइब गुरुवार को कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस महानिदेशक एस.पी.वैद्य ने कहा, 'हमारी सूचना के मुताबिक, बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आज (गुरुवार) सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया, जो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जकीउर रहमान लखवी का भतीजा था।' मुठभेड़ में आतंकवादी अबू मुसैब मारा गया, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिरिजाघर से लिया गया तलाक अमान्य : सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पादरियों की अदालत द्वारा कैथलिक दंपतियों के तलाक को मान्यता प्रदान करने की मांग की गई थी। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर तथा न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ ने बेंगलुरु के क्लारेंस पेस द्वारा दाखिल जनहित याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में उन्होंने न्यायालय से गिरिजाघर के पादरियों की अदालत द्वारा तलाक की मंजूरी को मान्यता देने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि न्यायालय को शरिया कानून के तहत तीन तलाक की तरह इसे भी मान्यता देनी चाहिए।
दाऊद पर प्रधानमंत्री को कोई खुला खत नहीं लिखा : सुनील ग्रोवर
अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने कहा है कि 'काफी विद डी' फिल्म के निर्माताओं के दावे के उलट उन्होंने कभी भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई खुला पत्र नहीं लिखा। 'काफी विद डी' में सुनील केंद्रीय भूमिका में हैं। बीते दिसम्बर माह में मोदी को संबोधित सुनील ग्रोवर का एक पत्र मीडिया को दिया गया था। इसमें कहा गया था कि 1993 के मुंबई बम धमाकों में दाऊद के शामिल होने के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया को तेज किया जाए।
'पाकिस्तान पर विदेशी जासूसी का सर्वाधिक खतरा'
विदेशी जासूसों के निशाने पर पाकिस्तान के होने के खुलासे के मद्देनजर विदेश मामलों पर सीनेट की स्थाई समिति के सदस्यों ने गुरुवार को सरकार को सलाह दी कि वह विदेश मंत्रालय तथा विदेशों में मौजूद मिशनों की साइबर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए। सीनेटर मुशाहिद हुसैन ने इससे पहले समिति से कहा कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जिसपर विदेशी जासूस व्यापक स्तर पर नजर रखते हैं। बाकी के दो देश चीन तथा ईरान हैं।
'नेपाल में चीन की भूमिका से भारत को चिंतित नहीं होना चाहिए'
चीन के एक समाचार-पत्र ने लिखा है कि भारत को नेपाल में चीन की बढ़ती भूमिका से चिंतित नहीं होना चाहिए और यह समझना चाहिए कि नई दिल्ली और बीजिंग, काठमांडू को बुनियादी अवसंरचना के विकास में मदद कर सकते हैं। समाचार-पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' में बुधवार को प्रकाशित संपादकीय में यह भी कहा गया है कि भारत को इस मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए कि चीन दक्षिण एशिया में भारत के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहा है।
पीडब्ल्यूएल : हरियाणा को हरा चैम्पियन बना पंजाब
पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है, वहीं हरियाणा लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक गई। पंजाब ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के के. डी. जाधव स्टेडियम में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में हरियाणा हैमर्स को 5-4 से मात दी। मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि परिणाम के लिए दर्शकों को अंतिम मैच तक का इंतजार करना पड़ा। इस रोमांचक फाइनल को देखने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देयोल पहुंचे थे। बॉबी के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र पंजाब की टीम के सह-मालिक हैं।
2019 विश्व कप तक श्रीलंका के कप्तान होंगे मैथ्यूज
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने कहा है कि एंजेलो मैथ्यूज 2019 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट तक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहेंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने थिलांगा के इस फैसले का समर्थन किया है। साथ ही मैथ्यूज की प्रशंसा भी की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हाल मिली और इसके बाद थिलांगा का यह फैसला आया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
