भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

हम नोटबंदी और भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं : राहुल
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नोटबंदी और भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसे लागू करने के तौर-तरीके और बदइंतजामी के खिलाफ, क्योंकि जिसके पास कालाधन नहीं है, वह आज ज्यादा परेशानी झेल रहा है।
सूरत में चाय-नाश्ता बेचने वाले के पास 650 करोड़ की संपत्ति
आयकर विभाग ने सूरत स्थित चाय-नाश्ता बेचकर फाइनेंसर बने किशोर भजियावाला के पास से कुल 650 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया है। इस धनकुबेर के साथ आनंदीबेन पटेल सहित कई भाजपा नेताओं की तस्वीरें मीडिया में आई हैं। इस मामले के जानकार आयकर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, किशोर भजियावाला की संपत्ति की अब तक मिली जानकारी के अनुसार उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों की 650 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का पता चला है। 50 किलो से अधिक चांदी, 1.32 करोड़ रुपये के हीरे, 6.5 करोड़ रुपये से अधिक नकद और कई किलो सोना बहुत सारे लॉकरों से पाया गया है।
टाटा समूह की कंपनियों के पदों से हट जाऊंगा : मिस्त्री
टाटा संस के अपदस्थ अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने सोमवार को कहा कि वे टाटा समूह की सभी कंपनियों के पदों पर से हट जाएंगे, जिससे हटाने के लिए समूह ने उन कंपनियों की असाधारण आमसभा (ईजीएम) बुलाई है। मिस्त्री ने एक पत्र में कहा, "यह ऐसा समय है जब हमें टाटा के हित के लिए मजबूती से खड़ा होना चाहिए। मेरा जोर बेहतर गर्वनेंस को लेकर है और समूह की बेहतरी के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी।"
बिहार: जनाधिकार मंच ने नोटबंदी के खिलाफ रेल रोका
कोहरे के बीच 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रहीं
उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे की वजह से मंगलवार को 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि दो रद्द कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जोगबानी-आनंद विहार एक्सप्रेस तय समयसे 11 घंटे देरी से चल रही हैं। स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस 24 घंटे देरी से चल रही है जबकि शहीद एक्सप्रेस नौ घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। अधिकारी ने बताया कि सात रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।
बर्लिन में तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को कुचला, 9 की मौत
जर्मनी के बर्लिन के एक व्यस्तम क्रिसमस बाजार में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बर्लिन के लोकप्रिय कायसर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रिसमम बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक को अपनी ओर बढ़ता देख लोग यहां-वहां भागने लगे। पुलिस के मुताबिक, ट्रक में एक शख्स मृत पाया गया जबकि ब्राइशाइप्लात्ज के पास एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।
तुर्की में रूस के राजदूत की गोली मारकर हत्या
तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय उनकी हत्या की गई वह अंकारा में एक कला प्रदर्शनी में थे। तुर्की के सुरक्षाबलों के मुताबिक, बंदूकधारी की पहचान तुर्की के एक पुलिसकर्मी के रूप में की गई है। वह 'अलेप्पो को मत भूलो' चिल्ला रहा था। येनी सफाक की वेबसाइट के मुताबिक, हमलावर का नाम एम.एम.ए था जिसने अंकारा में दंगा रोधी पुलिस में सेवाएं दी हैं।
INDvsENG: टीम इंडिया ने पांचवां टेस्ट पारी और 75 रनों से जीता
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज कर ली है। पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 75 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के हीरो रहे करुण नायर और रविंद्र जडेजा। करुण ने 303 रनों की नाबाद पारी खेली तो जडेजा ने 51 रनों की पारी खेलने के साथ इस मैच में 10 विकेट भी अपने नाम किए। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 477 और दूसरी पारी में 207 रन ही बना पाई।
नायर के खून में 10 साल की उम्र से दौड़ रहा है क्रिकेट : पिता
इंग्लैंड के खिलाफ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर के पिता कलाधरन नायर ने कहा कि क्रिकेट 10 साल की उम्र से ही उनके खून में दौड़ रहा है। करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर ने 303 रनों की नाबाद पारी खेली। अपने बेटे की ऐतिहासिक उपलब्धि से खुश कलाधरन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं और मेरी पत्नी ने स्टेडियम में बैठ कर अपने बेटे को खेलते देखा। 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट उसके खून में दौड़ने लगा था और उसने कड़ी मेहनत की है। उसने यहां तक पहुंचने से पहले पांच साल प्रथण श्रेणी क्रिकेट और उसके बाद दो साल तक रणजी खेला।"
आईएसएल के दोनों ही खिताब खास हैं : गांगुली
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता एटलेटिको दे कोलकाता के सह-मालिक और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि उनके लिए आईएसएल को दोनों ही खिताब खास अहमियत रखते हैं। कोलकाता ने रविवार को हुए फाइनल मैच में केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात देते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
