यूपी ATS का ऑपरेशन, 6 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट

पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिल यूपी ATS ने किया ऑपरेशन
यूपी एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ आतंकी साजिश रचने के आरोप में 6 लोगों को अरेस्ट किया। वहीं, तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंटेलिजेंस से मिले इनपुट्स के बाद यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर, महाराष्ट्र के मुंबई, पंजाब के जालंधर और बिहार के नरकटियागंज में ऑपरेशन चलाया गया था। यूपी एटीएस ने तीन को अरेस्ट किया है, जिसमें से दो बिजनौर से हैं। वहीं, मुंबई से भी तीन की गिरफ्तारी हुई है। एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है। आगे सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया- अलग-अलग राज्यों से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चार लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं। बाकी लोगों से पूछताछ जारी है। ये लोग सेल्फ मोटिवेटेड हैं, किसी ग्रुप से इन्हें मदद नहीं मिली है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात यूपी एटीएस की टीम ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर की थी। यह गुरुवार सुबह तक चलती रही।
केरल के 4 मंत्रियों ने लाल बत्ती उतारी
सभी सरकारी वाहनों से एक मई से लाल बत्ती हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के एक दिन बाद गुरुवार को केरल के चार मंत्रियों ने अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती उतार दी। वित्त मंत्री थॉमस आइसैक, जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी. थॉमस, संस्कृति मंत्री ए.के. बालान और राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन ने अपने सरकारी वाहनों पर लगी लाल बत्ती हटा ली है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य सभी मंत्री भी यथाशीघ्र अपने वाहनों से लाल बत्ती हटा लेंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति को एक मई से अपने वाहनों पर लाल बत्ती लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
हिमाचल दुर्घटना : 10 मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई
हिमाचल प्रदेश में नदी में एक बस के गिरने के कारण जान गंवाने वाले 45 में से 10 यात्रियों की पहचान 24 घंटे के बाद भी नहीं हो पाई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह बताया। उत्तराखंड की यह बस सड़क से फिसलकर 250 मीटर नीचे टोंस नदी में गिर गई थी, जिसमें सवार कंडक्टर समेत दो लोगों ने बस से कूदकर जान बचाई। दुर्घटना राजधानी शिमला से करीब 190 किलोमीटर दूर नर्वा तहसील के गुम्मा के पास हुई। यह उत्तराखंड सीमा से 12 किलोमीटर दूर राज्य का एक सुदूरवर्ती इलाका है। उप जिलाधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि 10 शव बुरी तरह क्षत विक्षप्त हो गए हैं और अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। चौहान ने बताया, 'सभी शव नर्वा के सरकारी अस्पताल में भेजे जा रहे हैं।'
दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन को समन सौंपा
दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर घूस देने का प्रयास करने के मामले में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उपमहासचिव टी.टी.वी.दिनाकरन को समन सौंपा है। दिनाकरन को निर्वाचन आयोग के अधिकारी को 'दो पत्तियों' का चुनाव चिन्ह पार्टी के अपने धड़े के लिए हासिल करने के रिश्वत मामले में समन सौंपा गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात को दिनाकरन को समन थमाते हुए उन्हें शुक्रवार को दिल्ली में पेश होने को कहा है। जब पुलिस दिनाकरन को समन देने उनके आवास पर पहुंची तो पार्टी के एक कार्यकर्ता ने विरोधास्वरूप आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर के जरिए कथित तौर पर रिश्वत देने का मामला दर्ज किया है।
ईडी के समक्ष आज पेश होंगे वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं। ईडी के प्रवक्ता अनिल रावल ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि वह (सिंह) नई दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में पेश होंगे क्योंकि हमें अब तक उनके कार्यालय से कोई सूचना नहीं मिली है।' ईडी ने सिंह को धन शोधन के एक मामले में 18 अप्रैल को सम्मन जारी करते हुए 20 अप्रैल को एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया था। इससे पहले ईडी ने उन्हें 13 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कथित तौर पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने से बचने के लिए एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए निदेशालय के समक्ष हाजिर होने में असमर्थता जताई थी।
वेनेजुएला: प्रदर्शन में 2 की मौत, 400 गिरफ्तार
वेनेजुएला में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। समाचार एजेंसी एफे ने कराकस के मेयर रैमन मुचाको के हवाले से बताया कि बुधवार को हुए प्रदर्शनों में लगभग 57 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन तेज हो गया है। स्थानीय मीडिया और सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। तचिरा में 17 वर्षीय किशोर और 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मुचाको के मुताबिक, क्षेत्र के अस्पतालों में प्रदर्शनों में शामिल 57 लोगों का इलाज चल रहा है। इन प्रदर्शनकारियों ने लोकपाल कार्यालय में घुसने का प्रयास किया था। मुचाको ने ट्वीट कर कहा, 'सभी खतरे से बाहर हैं।' प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, जिन दो लोगों की मौत हुई है, वे प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे। उन्हें अज्ञात लोगों ने गोली मारी है।
एथेंस में यूरो बैंक के बाहर बम विस्फोट
ग्रीस की राजधानी एथेंस में यूरो बैंक की एक शाखा के बाहर बम विस्फोट हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम को यूरो बैंक की एक शाखा के प्रवेश द्वार पर रखे एक बम में विस्फोट हो गया, जिससे प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। हालांकि विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने रात 10.05 बजे एक स्थानीय इंटरनेट साइट पर चेतावनी दी कि अगले 35 मिनट में इलाके में बम विस्फोट हो सकता है। पुलिस ने इस चेतावनी के बाद इलाके को घेर लिया और विस्फोट से पहले आसपास की इमारतों को खाली करा लिया। विस्फोट रात 10.40 बजे हुआ और धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई।
कोलंबिया में जमीन धंसने से 14 की मौत
पश्चिमी कोलंबिया के मनिजालेस शहर में मूसलाधार बारिश के बाद जमीन धंसने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे ने मनिजालेस के मेयर जोस ओक्टाविया काडरेनो के हवाले से बताया, 'यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है। मैं आधिकारिक आंकड़ों से अधिक नहीं बताना चाहूंगा लेकिन मुझे लगता है कि मृतकों की संख्या 15 से 20 के बीच हो सकती है।' इसके अलावा, 75 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 23 लोग घायल हैं। इस घटना से लगभग 20 दिन पहले ही मोकोआ में जमीन धंसने से 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। मेयर ने बताया कि राष्ट्रपति जुआन मैन्युअल सांतोस स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचेंगे।
अंतिम ओवर के 17 रन मुझे लम्बे समय तक तकलीफ देंगे : जहीर
दिल्ली डेयरडविल्स टीम के कप्तान जहीर खान ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को हुए आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने अंतिम ओवर में 17 रन दिए और यह बात उन्हें लम्बे समय तक सालती रहेगी क्योंकि उनकी टीम के किए 180 का लक्ष्य हासिल करने लायक हो सकता था। सनराइजर्स ने अपने घर में हुए इस मैच में दिल्ली को 15 रनों से हराया। जहीर ने मैच के बाद कहा, ' हमारे लिए 180 का लक्ष्य हासिल करने योग्य था। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मेरा अंतिम ओवर काफी महंगा साबित हुआ। मैंने इस ओवर में 17 रन दिए और यह बात मुझे लम्बे समय तक सालती रहेगी।' जहीर ने कहा कि श्रेयस अय्यर (नाबाद 50) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन करुण नायर का रन आउट होना उनकी टीम के लिए काफी महंगा साबित हुआ।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
