ईवीएम हैक करने की विपक्षी दलों को आज चुनौती देगा चुनाव आयोग

इलेक्शन कमीशन आज ईवीएम और वीवीपैट का देगा डेमो
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा रही राजनीतिक दलों को खुली चुनौती देने की तैयारी कर ली है। आयोग आज स्पेशल प्रोग्राम के जरिये लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों के काम करने के तरीके का डेमो देगा। वहीं, इसी प्रोग्राम में ईवीएम को हैक किए जाने की चुनौती की तारीखों की घोषणा भी करेगा। ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर कई विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर रही हैं। ईवीएम से छेड़छाड़ की उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए ये प्रोग्राम रखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग की घोषणा के मुताबिक, ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली प्रदर्शित किए जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई जाएगी।
तृणमूल सांसद को रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में जमानत
भुवनेश्वर। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को शुक्रवार को ओडिशा उच्च न्यायालय ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में जमानत दे दी। वह बीते साढ़े चार महीने से जेल में बंद थे। न्यायमूर्ति जे.पी.दास की पीठ ने बंदोपाध्याय को खराब सेहत के आधार पर जमानत दे दी। हालांकि उन्हें 25 लाख का मुचलका भरने तथा अपना पासपोर्ट मामले की जांच कर रही एजेंसी को सौंपने को कहा गया है। बीते आठ मई को अभियोजन तथा बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने सांसद की जमानत पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। बंदोपाध्याय को तीन जनवरी को कोलकाता में गिरफ्तार करने वाली सीबीआई ने जमानत याचिका का जोरदार विरोध किया। भुवनेश्वर में सीबीआई की विशेष अदालत तथा खुरदा जिला सत्र न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद बंदोपाध्याय ने जमानत के लिए फरवरी महीने में उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।
मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे में बड़ा घोटाला : कांग्रेस
मुंबई। कांग्रेस ने प्रस्तावित मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि इसे राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अंजाम दिया गया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्से को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे महाराष्ट्र समृद्धि कॉरिडोर (एमएससी) के निर्माण के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) में कथित तौर पर अंतिम क्षणों में बदलाव किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मार्च 2017 में जब आरएफक्यू को पेश किया गया था, उस वक्त लगभग 40 कंपनियां/कंसोर्टियम आई थीं और इस मेगा-प्रोजेक्ट के लिए अपनी बोलियां सौंपी थीं। निरूपम ने दावा किया, "बोली प्रक्रिया बंद होने से मात्र 24 घंटे पहले सीधे फडणवीस ने इसकी शर्तो में बदलाव किया, जिसकी मंशा 35 कंपनियों को बोली प्रक्रिया में भाग लेने से बाहर करने की थी। अंतिम दौर में केवल पांच कंपनियां ही बचीं।"
भारतीय सशस्त्र बलों को दिखाई जाएगी 'सचिन..'
नई दिल्ली। भारत में फिल्म प्रीमियर अक्सर बॉलीवुड सितारों के लिए आयोजित किए जाते हैं, लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स' का प्रीमियर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आयोजित करने का निर्णय किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होगी। तेंदुलकर ने यहां आईएएनएस से कहा, "हम यहां फिल्म का प्रीमियर कर रहे हैं। हम भारतीय सशस्त्र बलों के लिए फिल्म की पहली विशेष स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। यह सब उन्हें 'बड़ा धन्यवाद' कहने का एक तरीका है, जो वे हमारे लिए करते हैं।"
दिल्ली सरकार के 2 नए मंत्रियों ने शपथ ली
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नजफगढ़ के विधायक गहलोत को कानून एवं न्याय विभाग, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रशासनिक सुधार विभाग दिए गए हैं, और सीमापुरी से विधायक गौतम को जल, समाज कल्याण, एससी/एसटी, कला और संस्कृति, गुरुद्वारा चुनाव एवं भाषा विभाग दिए गए हैं। दोनों विधायक पेशे से वकील हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह मई को कपिल मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिनके पास जल, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग थे।
जीएसटी : विलासिता की वस्तुओं पर भारी कर
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और राज्यों के वित्तमंत्रियों ने मिलकर कथित विलासिता की वस्तुओं पर भारी कर लगाने का फैसला लिया। इन वस्तुओं में तंबाकू, पान मसाला और गैस युक्त पेय पदार्थ शामिल हैं। साथ विलासिता की वस्तुओं की श्रेणी में लक्जरी वाहनों को भी रखा गया है और इन पर कर की दरें ऊंची रखी गई हैं। श्रीनगर में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद की हुई दो दिवसीय बैठक में करों की सबसे ऊंची दर 28 फीसदी रखी गई है। छोटी कारों पर जीएसटी की दर 28 फीसदी होगी, इसके अलावा उन पर 1 से 3 फीसदी का उपकर भी लगाया जाएगा। वहीं, गैस युक्त पेय पदार्थो का उपयोग कम करने के लिए इस पर भारी कर लगाया गया है। इसके तहत सोडा वाटर, लेमोनेड और अन्य पेय पदार्थ हैं, जिन पर 28 फीसदी कर के साथ 12 फीसदी का उपकर लगाया गया है।
आईपीएल : कोलकाता को हराकर चौथी बार फाइनल में पहुंचा मुंबई
बेंगलुरू। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को हुए एकतरफा दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में होगा। फाइनल में मुम्बई के सामने होगी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम, जिसने पहले क्वालीफायर में उसे हराते हुए पहली बार इस लीग के फाइनल में कदम रखा है। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को जायज ठहराया और कोलकाता को 18.5 ओवरों में 107 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद 14.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंडोनेशिया की एक नौका में आग, 3 की मौत
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक नौका में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 168 लापता हैं। राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता मारसुडी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि नौका 'मुतियारा सेंटोसा' में शुक्रवार रात को आग लग गई। कई रिपोर्टों के मुताबिक, नौका से लगभग 110 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन मारसुडी ने इन खबरों का खंडन किया। एजेंसी के मुताबिक, अभी तक सिर्फ सात लोगों को ही बचाया जा सका है। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव एवं खोज अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में दो हेलीकॉप्टर, कई जहाज और लगभग 200 बचावकर्मी लगे हुए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
