समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर खतरा, हो सकता है सीज

जब्त हो सकता है साइकिल चुनाव चिन्ह : कुरैशी
समाजवादी पार्टी (सपा) में दो फाड़ के बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' को अपने पास रखने के लिए मुलायम गुट व उनके बेटे अखिलेश गुट के प्रयासों के बीच पूर्व निर्वाचन आयुक्त एस.वाई.कुरैशी ने सोमवार को कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि दोनों में से किसी भी गुट को साइकिल चुनाव चिन्ह न मिले। इंडिया टुडे टेलीविजन चैनल से कुरैशी ने कहा, 'अपने पास बहुमत को दर्शाने के लिए दोनों पक्ष अपने दावे के पक्ष में हलफनामा और अपने समर्थकों के हस्ताक्षर पेश करेंगे।'
बीजेपी की परिवर्तन महारैली में 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान और नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे। मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। भाजपा पदाधिकारियों की माने तो परिवर्तन महारैली में लगभग 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना है। मोदी की परिवर्तन महारैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल ही नहीं, पूरे लखनऊ को झंडों, पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया है।
नोटबंदी के बाद जनधन खातों में 50 फीसदी अधिक राशि जमा
नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में 50 फीसदी अधिक राशि जमा हुई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, 21 दिसंबर तक प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खुले खातों में कुल 71,557.90 करोड़ रुपये जमा हुए। उल्लेखनीय है कि जनधन योजना के तहत 26 करोड़ से अधिक खाते खुले हैं। आयकर विभाग के अनुसार नौ नवंबर को जनधन खातों में जमा कुल धनराशि 45,637 करोड़ रुपये थी।
पेट्रोल 1.29 रुपये, डीजल 97 पैसे महंगा
हाल के दिनों में तेल की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में क्रमश: 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह वृद्धि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तथा अन्य राज्यों में भी रविवार की आधी रात से लागू हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री का 'शुद्धि यज्ञ' अनियंत्रित जंगल की आग जैसा : कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि नोटबंदी के जिस कदम को प्रधानमंत्री 'शुद्धि यज्ञ' कहते हैं, वह दरअसल 'एक अनियंत्रित जंगल की आग' थी जिसने 100 से ज्यादा लोगों की जिंदगियां खत्म कर दीं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा, '50 दिनों की तथाकथित शुद्धि यज्ञ एक अनियंत्रित जंगल की आग से कम नहीं जिसने 118 जिंदगियों को देश भर में लील लिया और इसने अर्थव्यवस्था को औपचारिक तौर पर 40 फीसद पंगु बना दिया।'
केजरीवाल ने नोटबंदी पर श्वेत पत्र की मांग की
नोटबंदी को एक 'बड़ा घोटाला' बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी स्वतंत्र जांच कराने और इस पर एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने यहां संवाददाताओं से यह भी कहा कि गत 8 नवम्बर को 86 प्रतिशत नोट अर्थव्यवस्था से वापस लेने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में मजाक के एक पात्र बन गए हैं।
हरियाण में जूता हमले के लिए केजरीवाल ने मोदी को कोसा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में उन पर हुए जूते हमले के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। रोहतक में एक रैली को संबोधित करने के दौरान एक युवक ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता की तरफ एक जूता फेंका। यह मंच के किनारे से टकराया और केजरीवाल से काफी दूर गिरा। वह उस समय नोटबंदी के खिलाफ बोल रहे थे।
एसबीआई ने की कर्ज पर ब्याज दर में 0.9 फीसदी कटौती
नोटबंदी के बाद बैंक में बड़ी मात्रा में जमा हुई राशि के बाद सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रविवार को अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क ऋण दरों में 0.9 फीसदी की कटौती की घोषणा की। देश के सबसे बड़े कर्जदाता ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 90 बेसिक अंकों की कटौती की। एमसीएलआर के 100 बेसिक अंक एक फीसदी ब्याज दर के बराबर होते हैं।
700 प्रवासियों ने एक साथ की स्पेन में घुसने की कोशिश
अफ्रीका के सहारा क्षेत्र से आए 700 से अधिक प्रवासियों ने रविवार को एकसाथ स्पेन के क्यूटा में घुसने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे ने पुलिस के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के 5.0 बजे के करीब बड़ी संख्या में प्रवासियों ने एकसाथ मोरक्को से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ तोड़कर स्पेन में प्रवेश करने की कोशिश की। मोरक्को के सुरक्षा बलों ने इनमें से अधिकांश प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस्तांबुल : नाइट क्लब में गोलीबारी, 39 मरे
तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार तड़के प्रसिद्ध नाइट क्लब में नए साल की पार्टी के दौरान एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 39 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 69 अन्य को घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की तलाश जारी है। दैनिक हुर्रियत के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलु ने संवाददाताओं से कहा, 'सूचना के मुताबिक हमलावर अकेला था। उसने कोट और पैंट पहन रखी थी, जब वह अंदर दाखिल हुआ। ऐसी भी सूचना है कि उसने अन्य कपड़े में बाहर जाने की कोशिश की। उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
SC ने अनुराग को BCCI अध्यक्ष पद से हटाया
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को पिछले एक साल से न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति की अनुशंसाओं को लागू करने के संबंध में अड़ियल रुख अपनाए हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से हटा दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने इसके साथ ही सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए बोर्ड के सचिव अजय शिर्के को भी पद से हटा दिया।
समी ने फिर साझा की पत्नी के साथ तस्वीर
हाल ही में सोशल साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद विवादों में घिरे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को फिर से अपनी पत्नी के साथ एक और तस्वीर साझा की है। पिछली बार कई लोगों ने समी की पत्नी के परिधान को लेकर आलोचना की थी, जिसका क्रिकेट खिलाड़ी ने करारा जवाब भी दिया था।
चेन्नई ओपन में सिलिक होंगे खिताब के प्रबल दावेदार
भारतीय सरजमीं पर होने वाले एकमात्र एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट एयरसेल चेन्नई ओपन के आगामी संस्करण में साकेत मायनेनी जहां भारत की ओर से खिताब के मजबूत दावेदार होंगे, वहीं छठी विश्व वरीयता प्राप्त खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हो रहे चेन्नई ओपन में हालांकि सिलिक की राह इतनी आसान भी नहीं होगी और उन्हें पिछले वर्ष फाइनल तक पहुंचे क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक, स्पेन के रॉबर्टा बॉतिस्ता और एल्बर्ट रामोस विनोलास से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है।
सिडनी टेस्ट में मिस्बाह ही होंगे पाकिस्तान के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3-7 जनवरी के बीज खेले जाने वाले तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम की कमान मिस्बाह उल-हक के हाथों में ही रहेगी। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद मिस्बाह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले ऐसी किसी भी बात से इनकार किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
