पाक सेना प्रमुख की गीदड़ भभकी, कहा- पूरी ताकत से देंगे भारत को जवाब

काला धन सफेद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: वित्त मंत्रालय
काले धन को सफेद बनाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आयकर अधिकारी उन पर नजर रख रहे हैं और एक समन्वित कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने एक ट्वीट में कहा, "जो लोग भी काले धन के सफेद बनाने में लिप्त हैं या मदद कर रहे हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे। एजेंसिया उन पर नजर रख रही है, जल्द ही समन्वित कार्रवाई की जाएगी। परिणाम पहले से ही दिख रहा है और आने वाले दिनों में और दिखेगा।"
चालू खाते से निकासी सीमा खत्म हो : एसोचैम
उद्योग संगठन एसोचैम ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से चालू खाते पर लगी निकासी सीमा खत्म करने की गुजारिश की। ये खाते मुख्यत: व्यापारी रखते हैं, जिससे सप्ताह में 50,000 रुपये निकाले जा सकते हैं। एसोसिएट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने जेटली को लिखे पत्र में कहा, "हम सरकार से कारपोरेट कंपनियों के लिए निकासी पर लगी सीमा को खत्म करने की गुजारिश करते हैं। क्योंकि यहां किसी प्रकार के दुरुपयोग की संभावना नहीं है। इस तरह की निकासी का रिकार्ड रखा जाता है और कर विभाग समेत कोई भी प्राधिकरण इसकी जांच कर सकता है। 50,000 की सीमा बेहद कम है।"
उत्तर भारत में घना कोहरा, दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुबह के वक्त कोहरे की चादर में लिपटी रही। कोहरे के कारण सुबह यहां दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। भारत मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "दिल्ली में सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा रहा।" सुबह 8.30 बजे वातावरण में आद्र्रता 98 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
नगरोटा हमले के बाद भारत का पाकिस्तान संग वार्ता से इंकार
भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की वार्ता को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि जम्मू के सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले में सात जवानों की शहादत की घटना को उसने 'बेहद गंभीरता' से लिया है और 'देश की सुरक्षा के लिए जो जरूरी है, वही किया जाएगा।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार आतंकवाद को हल्के में नहीं लिया जा सकता और इस्लामाबाद को अपनी विदेश नीति के रूप में आतंकवाद को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।
अयोध्या में बन कर रहेगा राम मंदिर : कटियार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुरुवार को यहां परिवर्तन यात्रा में सांसद विनय कटियार ने उप्र की दशा सुधारने के लिए विकास की दिशा में चलने का आह्वान किया। रानी झांसी की वीर भूमि से चलकर परिवर्तन यात्रा 26वें दिन हाथरस पहुंची। कटियार ने कहा, ‘अयोध्या के अंदर राम जन्मभूमि पर राम का मंदिर बने यह हमारा संकल्प है। कोई भी सरकार आए या जाए, अयोध्या के अंदर राम का मंदिर बन कर रहेगा और कोई समझौता नहीं होगा। रामराज्य स्थापित होगा। ऐसा काम करने की जरूरत है, जिससे देश में समान नागरिक आचार संहिता लागू हो। सर्वोच्च न्यायालय का मत है कि देश में समान नागरिक आचार संहिता लागू होनी चाहिए।’
बंगलुरु से हैक हुए राहुल और कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट्स
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट्स हैक मामले की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हैकर्स ने जिस सिस्टम का प्रयोग किया था, उसका सर्वर बंगलुरु में है। सूत्रों की माने तो हैकर्स ने जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया है, वह नॉर्वे या स्वीडन का पाया गया है।
पटना हवाईअड्डे पर 1.20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद
पटना हवाईअड्डे पर पुलिस ने गुरुवार शाम दो विदेशी नागरिकों के पास से करीब 1.20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। दोनों विदेशी नागरिक थाईलैंड के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट से आए दो विदेशी युवकों के पास से करीब 1.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। बरामद सभी नोट पुराने 500 और 1000 रुपये के हैं। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी पटना हवाईअड्डा पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं।
आरबीआई गवर्नर, वित्त सचिव को तलब करेगी संसदीय समिति
संसद की वित्तीय मामलों की स्थायी समिति ने सरकार की नोटबंदी के बाद देश के हालात की समीक्षा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर, तथा वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी को बुलाने का गुरुवार को फैसला किया। एक जानकारी सूत्र के मुताबिक, "नोटबंदी के बाद के हालात की समीक्षा करने के लिए आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल तथा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को 15 दिसंबर को बुलाया जा सकता है।"
पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर सेना तैनात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सचिवालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दनकुनी और पलसित के दो टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को कोई भी सूचना दिए बगैर इस तरह सेना को तैनात किया जाना एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने धमकी दी कि जब तक सेना को टोल प्लाजा से नहीं हटाया जाता, वो सचिवालय में ही डेरा जमाए रहेंगी। ममता ने इसे आपातकाल जैसे हालात बताया। उन्होंने कहा, 'जब देश में इमरजेंसी लगाई जाती है तो केंद्र सरकार राज्यों की कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले लेता है।
LoC पर पूरी ताकत से भारत को जवाब देंगे : पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार भारत को 'पूरी ताकत के साथ जवाब देने' की चेतावनी दी। उन्होंने यह चेतावनी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय जवानों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन पर दी। सेना की मीडिया शाखा ने इसकी जानकारी दी। इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात और अपनी 10वीं कोर रावलपिंडीं के दौरे के दौरान जनरल बाजवा ने कहा, "किसी भी प्रकार के हर उल्लंघन का जवाब पूरी ताकत के साथ प्रभावी तौर पर जरूर दिया जाना चाहिए।"
अफगानिस्तान : आतंकवादियों ने 23 को मौत के घाट उतारा
अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में दो दिनों के भीतर हुए संघर्ष के दौरान आतंकवादियों ने कम से कम 23 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सैकड़ों आतंकवादियों ने दूरवर्ती नैश जिले पर कब्जा करने के प्रयास के तहत धावा बोला, लेकिन सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पीछे खदेड़ दिया, और इस दौरान 29 आतंकवादी मारे गए।"
चीन में बस दुर्घटना, 17 की मौत
मध्य चीन में शुक्रवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई। बचाव कार्य अभी जारी है। यह दुर्घटना हुबेई प्रांत के मियाओलिंग में सुबह छह बजे से सात बजे के बीच हुई। यात्रियों को ले जा रही बस झील में गिर गई। इस बस में 20 लोग सवार थे।
रूस-चीन सहयोग विश्व के लिए उदाहरण : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि रूस और चीन ने पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंध का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। पुतिन ने फेडरल एसेम्बली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे संबंध किसी एक देश के वर्चस्व की विचारधारा पर नहीं, बल्कि सभी देशों के हितों व सौहार्दपूर्ण संबंधों पर टिके हैं।' उन्होंने कहा कि रूस-चीन साझेदारी वर्तमान जटिल स्थितियों में वैश्विक एवं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण कारकों में से एक बन गई है।
ईरान ने ओपेक के निर्णय की प्रशंसा की
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा हाल ही में तेल उत्पादन कटौती के निर्णय लिए गए इस्लामी गणराज्य और वैश्विक बाजार के लिए एक सफलता है। अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने यह जानकारी दी।
बैडमिंटन : सायना, प्रणीथ मकाऊ ओपन के अगले दौर में
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को अपना शानदार खेल जारी रखते हुए मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग में बी.साई प्रणीथ ने भी अपना मुकाबला जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन पारुपल्ली कश्यप तीसरे दौर में मुकाबला हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सायना ने दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दयाह ऑस्टिन को एक घंटे दो मिनट में 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
