भारत के कदम से डरे चीन ने कहा- हर मुकाबले के लिए तैयार

भारत राजनीतिक मकसद के लिए अतिक्रमण न करे : चीन
चीन ने मंगलवार को फिर से भारत से विवादित सीमा डोकलाम से अपने सैनिकों को हटाने के लिए कहा है। चीन के एक दैनिक अखबार ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि चीन युद्ध के लिए तैयार है और वह भारत से युद्ध करने से डरता नहीं है। भारत को विवादित सीमा पर सभी जगह टकराव का सामना करना पड़ेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि विदेशी राजनयिकों को बीजिंग में डोकलाम में गतिरोध को लेकर जानकारी दी गई और कहा गया कि भारतीय जवानों ने अवैध रूप से सिक्किम क्षेत्र में चीन-भारत सीमा पर आपस में मान्य सीमा को पार कर लिया। उन्होंने कहा कि भारत को अवैध रूप से दाखिल होने को अपने राजनीतिक लक्ष्य की नीति के तौर पर नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजिंग में विदेशी राजनयिकों को डोकलाम में गतिरोध को लेकर जानकारी दी और वे भारतीय जवानों द्वारा चीनी क्षेत्र में 'अवैध रूप से दाखिल' होने की घटना को जानकर 'स्तब्ध' हो गए। चीन और भारत के बीच 3,488 किमी लंबी सीमा है, जिसमें से 220 किमी सिक्किम में पड़ती है, जहां डोकलाम स्थित है। डोकलाम भारत, चीन व भूटान के बीच तिराहा है।
चीन ने मंगलवार को सिक्कम क्षेत्र के डोकलाम में सीमा गतिरोध को लेकर भारत पर हमला जारी रखा। चीन ने कहा कि भारत को अपने राजनीतिक मकसद के लिए अतिक्रमण की नीति का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि उन्होंने बीजिंग में विदेशी राजनयिकों को डोकलाम में गतिरोध को लेकर जानकारी दी और वे भारतीय जवानों द्वारा चीनी क्षेत्र में 'अवैध रूप से दाखिल' होने की घटना को जानकर 'स्तब्ध' हो गए।चीन ने इस मुद्दे पर तनाव से बढ़ाने से बचने के लिए भारत को डोकलाम में अपने सैनिकों को हटाने की चेतावनी दी।
दलित अत्याचार पर बोलने से रोकने पर मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाने से रोके जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राज्यसभा से बहिर्गमन करने के बाद मायावती ने संवाददाताओं से कहा, "मैं इस सदन में दलितों और पिछड़ों की आवाज बनने और उनके मुद्दे उठाने के लिए आई हूं। लेकिन जब मुझे यहां बोलने ही नहीं दिया जा रहा, तो मैं यहां क्यों रहूं? इसलिए मैंने आज (मंगलवार) राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "मैंने फैसला किया है कि मैं इस्तीफा दे दूंगी। मैंने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।" मायावती ने अंसारी को तीन पन्नों का त्यागपत्र सौंपा। अधिकारियों का कहना है कि इतना लंबा त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि सदन से इस्तीफा देने वाले सदस्यों से एक सामान्य प्रारूप में इस्तीफा देने की उम्मीद की जाती है, वह भी बिना किसी शर्त के। मायावती ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के नेताओं ने उनसे इस्तीफा न देने का अनुरोध करते हुए कहा कि बातों को मजबूती से रखने के लिए सदन को उनकी जरूरत है। उन्होंने कहा, "मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं, लेकिन मैंने अपने फैसले पर अटल रहना का फैसला किया है।" मायावती का छह वर्षो का कार्यकाल अगले साल अप्रैल में समाप्त होगा।
मायावती ने सही कदम उठाया, भाजपा दलित विरोधी है : लालू
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सही और स्वभाविक बताते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है, राजद मायावती के साथ है। उन्होंने कहा, 'मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे।' पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू प्रसाद ने कहा, "दलितों की आवाज दबाई जा रही है, भाजपा अहंकार में डूबी हुई है। मायावती के साथ राज्यसभा में जो व्यवहार किया गया, उससे साफ है कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है।" लालू ने आगे कहा, "अगर मायावती चाहें, तो हम बिहार से उन्हें फिर राज्यसभा भेजेंगे।" उल्लेखनीय है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बसपा नेता का आरोप है कि सत्तापक्ष ने उन्हें दलितों पर अत्याचार का मुद्दा राज्यसभा में उठाने नहीं दिया। नाराज मायावती ने पहले चेतवानी दी, फिर कुछ घंटों बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
संसद के मानसून सत्र बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव
संसद के मानसून सत्र के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है। मौजूदा समय में चार केंद्रीय मंत्रियों को उनके कार्य के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल 12 से 15 अगस्त के बीच हो सकता है। भाजपा के एक नेता ने कहा, "मानसून सत्र के बाद फेरबदल किया जाएगा और इसके स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से पहले होने की संभावना है।" संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त को समाप्त होना है। मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपने वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर तेज हुई है। वेंकैया नायडू के सूचना व प्रसारण मंत्रालय और शहरी विकास व आवास मंत्रालय का प्रभार क्रमश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नरेंद्र सिंह तोमर को दिया गया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद से ही रक्षामंत्री का कार्यभार संभाल रहे है। पर्रिकर अब गोवा के मुख्यमंत्री हैं। इसी तरह अनिल माधव दवे के मई में निधन के बाद से केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन उनके पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।
चंढीगढ़ : रिश्वतखोरी के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में सोमवार को चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक सदस्य सचिव को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बीरेंद्र चौधरी ने एक व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के लिए एक लाख रुपये मांगे थे, जिसे लेते हुए रंगे हाथों उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को चौधरी के आवास की तलाशी ली, जहां से दो लाख रुपये नकद और कुछ संपत्ति के कागजात और बैंक खाते बरामद किए गए। एजेंसी ने चौधरी के खिलाफ चंडीगढ़ के एक निजी कंपनी के मालिक की शिकायत पर सोमवार को मामला दर्ज किया। कंपनी के मालिक ने खुद से और तीन अन्य व्यापारियों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। एक सीबीआई अधिकारी ने कहा, "मामले में कथित तौर पर आरोप लगाया गया है कि छह दिसंबर, 2016 को जारी की गई स्वीकृति को रद्द करने के संदर्भ में चौधरी द्वारा शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया गया। नोटिस पाने के बाद शिकायतकर्ता चौधरी से कई बार मिला अपना विवरण देने के लिए कई बार मिला, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।"
उप्र : बैंक मैनेजर को बदमाशों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने मऊ जनपद के निवासी एक बैंक मैनेजर को गोली मार दी। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी दीपक पांडेय जो बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर पद पर गाजीपुर जिले में कार्यरत है। सोमवार रात वह अपने घर आ रहे थे कि बलिया जनपद के रसड़ा इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। ग्रामीणों की मदद से घायल बैंक मैनेजर को मऊ जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख वाराणसी रेफर कर दिया।
विदेशी राजनयिक भारत के कदम से 'स्तब्ध' हैं : चीन
चीन ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग में विदेशी राजनयिक भारतीय जवानों द्वारा चीनी क्षेत्र में 'अवैध रूप से दाखिल' होने की घटना को लेकर 'स्तब्ध' हैं। चीन ने फिर से भारत से अपने जवानों को हटाने की बात कही और कहा कि भारत को अवैध रूप से दाखिल होने को अपने राजनीतिक लक्ष्य के नीति के तौर पर नहीं लेना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, "भारतीय सीमा कर्मियों द्वारा अवैध रूप से दाखिल होने की घटना ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का बड़े स्तर पर ध्यान खींचा और चीन में कई राजनयिक मिशनों ने कहा कि वे इस कार्य से हैरान हैं।" लू ने कहा, "हमने इस बात पर बल दिया कि इस घटना में तथ्य बहुत ही साफ हैं। भारत-चीन सीमा पर सिक्किम क्षेत्र को दोनों पक्षों द्वारा परस्पर मान्यता प्राप्त है।" उन्होंने कहा, "इस बार भारतीय सीमा कर्मी चीनी क्षेत्र में अवैध रूप से दाखिल हुए हैं।" भारत और चीन के जवानों में सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में महीनेभर से गतिरोध बना हुआ है।
कनाडा के विश्वविद्यालयों में उमड़ रहे हैं भारतीय छात्र
कनाडा के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश चाहने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में ही प्रवेश के लिए भारतीय छात्रों के आवेदनों में 57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर कनाडा की प्रमुख यूनिवर्सिटी में प्रवेश चाहने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र कनाडा की उदार और प्रवासियों के लिए अनुकूल छवि को देखते हुए देश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश की ओर आकर्षित हुए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटो के उपाध्यक्ष (अंतर्राष्ट्रीय) टेड सार्जेट ने कहा कि शीर्षस्तरीय विश्वविद्यालय उपलब्ध कराने के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन के समकालीन राजनीतिक माहौल में कनाडा 'दुनिया के लिए खुले होने का संदेश' दे रहा है।
भारतीय कोच के मुद्दे पर चुप्पी साध गए सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को यहां के कार्यक्रम में भारतीय टीम के कोच के मुद्दे पर चुप्पी साध गए और सवाल का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले सहवाग से जब राष्ट्रीय टीम में अलग-अलग बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर चुप रहना ही बेहतर समझा। सहवाग ने कहा, "अगर आप उम्मीद इंडिया (जिस कार्यक्रम के प्रमोशन के लिए वह यहां आए थे) के बारे में सवाल पूछेंगे, तो मैं जवाब दूंगा। शुक्रिया।" सहवाग को सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच पद के उम्मीदवारों में शुमार किया था। सहवाग ने इस कार्यक्रम में ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप से पहले भारतीय खिलाड़ियों के सामने आने वाली समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने साथ ही बताया कि क्रिकेट ने उन्हें जरूरत पड़ने पर हमेशा बेहतर सुविधाएं दी हैं।
दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में
मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 218 रनों पर ही सीमित कर दिया और फिर इस लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच सारा टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। अंत में जैनी गन का 27 गेंदों का योगदान भी इंग्लैंड की जीत में अहम साबित हुआ। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को लॉरन विनफील्ड (20) और टैमी बेयुमोंट (15) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। यह दोनों खिलाड़ी 62 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थीं। इंग्लैंड थोड़े दवाब में थी, लेकिन टेलर और हीथर नाइट (30) ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करते हुए दबाव से बाहर निकाला। इस जोड़ी ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की और समय लेते हुए रन बनाए। दोनों ने 19.1 ओवरों में 4.06 की औसत से रन जोड़े।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
