इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राहुल की शिकायत की
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 'भयभीत न होने' को कहा। कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर राहुल की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा की टिप्पणी के साथ राहुल ने ट्वीट किया, 'प्रिय भाजपा, भयभीत न हो।' भाजपा ने दावा किया कि राहुल गांधी ने अपने चुनाव चिन्ह हाथ को धार्मिक व्यक्तित्वों से जोड़ा, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और उसने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को जब्त करने की मांग की।
आरबीआई को नोटबंदी के लिए 1 दिन पहले मिला था नोटिस
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने बुधवार को खुलासा किया कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी पर फैसला लेने के लिए आरबीआई बोर्ड के एक दिन का समय दिया था। आरबीआई गवर्नर ने बुधवार को संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति को बताया कि केंद्र सरकार ने सात नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने आरबीआई को नोटबंदी पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाने का सुझाव दिया था।
जल्लीकट्टू के समर्थन में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन
तमिलनाडु में बैल पर काबू पाने के बेहद लोकप्रिय पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के आयोजन पर लगे प्रतिबंध को हटाने और पशु अधिकार संगठन 'पेटा' पर प्रतिबंध की मांग में लगातार तीसरे दिन बुधवार को उग्र जनप्रदर्शन जारी रहा। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम द्वारा प्रदर्शन खत्म करने के अनुरोध को भी ठुकरा दिया। पन्नीरसेल्वम ने लोगों से वादा किया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अध्यादेश लागू कर जल्लीकट्टू मनाने की इजाजत देने के लिए कहेंगे।
भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का आदर करे चीन : विदेश सचिव
भारत ने बुधवार को कहा कि अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को लेकर बेहद संवेदनशील रहने वाला चीन नई दिल्ली की चिंताओं का आदर करने में विफल रहा है। नई दिल्ली ने बीजिंग से भारत की चिंता का निराकरण करने की मांग की है। भू-राजनैतिक सम्मेलन 'रायसीना डायलॉग' के द्वितीय संस्करण को संबोधित करते हुए विदेश सचिव जयशंकर ने कहा, 'चीन अपनी संप्रभुता को लेकर बेहद संवेदनशील है। हम उम्मीद करते हैं कि वह अन्य देशों की संप्रभुता का भी आदर करेगा।'
गोवा में 405 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
गोवा में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के कम से कम 405 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन.नवती ने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन राज्य भर में विभिन्न रिटर्निग ऑफिसरों को कम से कम 211 नामांकन पत्र मिले। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव अधिकारी दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की अगले कुछ दिनों तक जांच करेंगे।
भारत-अमेरिका संबंध ठोस पथ पर : रिचर्ड वर्मा
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध ठोस ऊपरी पथ पर है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को यह रिश्ता एक बहुत ही मजबूत अवस्था में मिलेगा। वर्मा ने इंडिया टुडे टीवी के साथ एक साक्षात्कार में पत्रकार करण थापर से कहा कि उनके कार्यकाल के दो वर्ष भारत-अमेरिका संबंधों के लिए सबसे अच्छे रहे और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को जाता है। उन्होंने कहा, 'हम अब संबंधों के ऊपरी ठोस पथ पर हैं।'
'नोटबंदी के बाद जारी हुए 9.2 लाख करोड़ रुपये के नए नोट'
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने बुधवार को एक संसदीय समिति को बताया कि नोटबंदी की घोषणा के बाद से 9.2 लाख करोड़ रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। वित्त मामलों की स्थायी समिति के सदस्य सौगत रॉय ने आरबीआई गवर्नर के साथ हुई बैठक के बाद कहा, 'जब उनसे पूछा गया कि कितने रुपये के नए नोट जारी किए गए, तो उन्होंने बताया कि नौ लाख करोड़ से अधिक राशि के नए नोट अब तक जारी कर दिए गए हैं।'
सपा में टूट नहीं होने से सांप्रदायिक ताकतें 'डिमोरलाइज' : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन बनेगा। उन्होंने कहा कि राजद उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगा, परंतु बिहार से राजद के लाखों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी (सपा) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए वहां जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पटना में संवाददातओं से चर्चा करते हुए अपने अंदाज में कहा, 'सपा में टूट नहीं होने से उसकी प्रतीक्षा में बैठे सांम्प्रदायिक ताकतों को मूर्छा आ गई है। वे 'डिमोरलाइज' हो गए हैं।'
कांग्रेस की मोदी, भाजपा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक कार्यक्रम में मोदी ने भगवान राम तथा हनुमान के नाम का उद्घोष किया। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि भाजपा का चुनाव चिन्ह रद्द कर उसे वापस लिया जाए।
उप्र : पारे में गिरावट, लखनऊ में 20 तक स्कूल बंद
देश के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, बर्फीली हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हुआ है। बदली की वजह से ठंडक बढ़ गई है। अगले तीन दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
ट्रंप को हत्या की धमकी देने वाले शख्स पर आरोप तय
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले फ्लोरिडा के एक शख्स पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एफे ने मियामी बीच पुलिस विभाग के हवाले से बताया कि फ्लोरिडा के एक शख्स जोसेफ पुओपोलो (51) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने और उनकी हत्या करने की बात कह रहा है।
सीरिया में रूस, तुर्की के प्रथम संयुक्त हवाई हमले
रूस और तुर्की ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा बनाए गए ठिकानों को निशाना बनाकर प्रथम संयुक्त सैन्य हवाई हमले किए। यह संयुक्त हवाई हमले बुधवार को सीरिया के अल-बाब क्षेत्र में किए गए। रूस के जनरल स्टाफ प्रमुख सर्गेइ रूडस्कोइ के मुताबिक, 'यह अभियान सीरिया की सहमति से शुरू किया गया। इसमें रूसी वायुसेना के नौ युद्धविमान, तुर्की वायुसेना के आठ विमान हिस्सा ले रहे हैं।' रूडस्कोइ ने क्षेत्र में आईएस के खिलाफ इस अभियान को अत्यधिक प्रभावशाली बताते हुए कहा कि इस अभियान से पहले ड्रोन और सैटेलाइट से 48 घंटे की निगरानी के दौरान आईएस के लगभग 36 ठिकानों की पहचान की गई।
मेक्सिको के स्कूल में गोलीबारी, 5 घायल
मेक्सिको के मोंटेरे स्थित एक निजी स्कूल में छात्र ने कक्षा में शिक्षक और अन्य छात्रों पर गोलियां चला दी। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें एक शिक्षक और चार छात्र हैं। नुवे लियोन के सुरक्षा मामलों के प्रवक्ता एल्डो फास्की ने बताया, 'निजी स्कूल की एक कक्षा में एक किशोर ने अचानक ही बंदूक निकाली और शिक्षक पर गोली चला दी। उसने इसके तुरंत बाद कक्षा के अन्य बच्चों पर भी गोलियां चलाईं।'
भारत ने दिया था 382 रनों का लक्ष्य
कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान इंग्लैंड टीम को 15 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी में युवराज सिंह ने 150 और कप्तानी छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार 134 रन बनाए।
382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत वैसे तो खराब रही, लेकिन मेहमान टीम 366 रन का स्कोर बनाने में कायमाब रही। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 82 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 366 रन ही बना सकी।
कटक में सीरीज अपने नाम करने उतरेगा भारत
भारतीय टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आज इंग्लैंड के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी को उसकी कोशिश श्रृंखला अपने नाम करने की होगी। यह मैच बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रृंखाल में भारत 1-0 से आगे है। एकदिवसीय टीम के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर पहले एकदिवसीय मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। कोहली ने पूर्ण रूप से भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद पुणे में पहला मैच खेला था, जहां उन्होंने 122 रनों की पारी खेली और जाधव (120) के साथ पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदरी निभाई।
ऑस्ट्रेलियन ओपन : मरे, फेडरर तीसरे दौर में
सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भी दूसरे दौर का अपना मुकाबला जीत तीसरे दौर में जगह बना ली है। अमेरिकी ओपन जीत चुके क्रोएशिया के मारिन सिलिक को वहीं दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सातवें वरीय सिलिक को ब्रिटेन के डेनियल इवांस ने चार सेटों तक खिंचे मैच में हराया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
