महेंद्र सिंह धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाया गया

पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार देर रात गोलीबारी की
जम्मू एवं कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार देर रात गोलीबारी की। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम का उल्लंघन का करारा जवाब दिया गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात 11.30 बजे सांबा जिले में एस.एम. पुरा तथा फातवाल सीमा चौकी पर गोलीबारी की गई, जो मध्यरात्रि 12.15 बजे तक चलती रही। उन्होंने बताया, 'बीएसएफ के 62 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'
UP: 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान
उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को मतदान शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच 12 जिलों की 69 सीटों पर आज (रविवार) वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 826 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि इस चरण में 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117 है जो 18 से 19 वर्ष के बीच है। तीसरे चरण में कुल 1,31,61,155 पुरुष तथा 1,10,37,265 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान सात बजे से शुरू हो गया, जो पांच बजे तक चलेगा। सबसे ज्यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इनकी संख्या 4,98,573 है। सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में है। यहां कुल 2,72,294 मतदाता हैं।
मायावती ने किया मतदान, पूर्ण बहुमत का जताया भरोसा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी सुबह सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखनऊ में मतदान के बाद मायावती ने भरोसा जताया कि उप्र में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। मायावती ने कहा, 'उप्र में आज (रविवार) तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। मतदान के दिन सबसे अपील करना चाहती हूं कि सभी लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान जरूर करें।'पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , 'पहले दो चरणों के बाद अब तीसरे चरण का मतदान आज (रविवार) हो रहा है। इसके आधार पर मैं कह सकती हूं कि उप्र में बसपा नंबर वन पर रहेगी और उसे लगभग 300 सीटें मिलने जा रही हैं। उप्र की जनता भ्रष्टाचार और गुंडाराज से तंग आ चुकी है। वह बदलाव का मन बना चुकी है।' मायावती ने कहा कि उनकी रैलियों में जिस तरह से भीड़ आ रही है, उससे उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता इस बार बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
स्पीकर्स सम्मेलन में रविवार को जारी होगा इंदौर घोषणा-पत्र
मध्य प्रदेश के इंदौर में दक्षिण एशियाई देशों के संसद अध्यक्षों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ। सम्मेलन के पहले दिन समावेशी और आर्थिक विकास के साथ गरीबी से लड़ने पर जोर दिया गया। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के हिस्सा न लेने पर अफसोस जताया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को इंदौर घोषणा-पत्र जारी किया जाएगा। भारतीय संसद और इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि विकास तब तक संभव और चिरस्थायी नहीं हो सकता, जब तक यह मानव कल्याण के लिए न हो। उन्होंने कहा, 'हमारी संस्कृति की कीमत पर होने वाला विकास चिरस्थाई नहीं होगा और इतिहास इस बात का गवाह है कि अपनी सभ्यता की ताकत के बल पर हमने कैसे आधुनिक चुनौतियों का भी डटकर सामना किया है।'
राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा : गिरिराज
विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर जोर देते हुए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि वह इसे बांग्लादेश में बनते देखना चाहते हैं या पाकिस्तान में। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा। कोई-राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव-मुझे बता सकता है कि वह इसका निर्माण बांग्लादेश या पाकिस्तान में होते देखना चाहता है।'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने विश्वास मत हासिल किया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी ने शनिवार को विधानसभा में आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। वहीं विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष को विपक्षी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के विधायकों को सदन से बाहर निकलवाना पड़ गया, जबकि कांग्रेस ने बहिर्गमन किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पलनीस्वामी के पक्ष में 122, जबकि विरोध में 11 मत पड़े। विरोध में पड़े 11 वोट पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम खेमे के ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने दिए।
अपहर्ताओं के शिकंजे से भागी मलयाली अभिनेत्री भावना
मलयालम फिल्म जगत की अभिनेत्री भावना का शुक्रवार रात कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था, लेकिन वह किसी तरह उनके शिकंजे से बाहर निकल पाने में सफल रहीं। पुलिस ने कहा कि भावना का जब अपहरण किया गया उस वक्त वह त्रिशूर से कोच्चि लौट रही थीं। इस मामले में उनके कार चालक को हिरासत में लिया गया है। केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भावना के अपहरण के पीछे शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है।
महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव निश्चित : शरद पवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा शिवसेना के बीच वर्षो पुराने गठबंधन में खटास के बीच दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच चल रहे वाक युद्ध के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की संभावना जताते हुए शनिवार को जोर दिया कि उनकी पार्टी द्वारा भाजपा-शिवसेना गठबंधन का समर्थन करने का सवाल ही नहीं पैदा होता। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपना फैसला लिखित में देने और उसकी एक प्रति राज्य के राज्यपाल को सौंपने के लिए तैयार है, बशर्ते शिवसेना भाजपा से समर्थन वापस ले।
अमन मणि त्रिपाठी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अमन मणि त्रिपाठी के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया। अमन मणि अपनी पत्नी सारा सिंह की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार हैं। अमन मणि के पिता अमर मणि एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में हैं। सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक विशेष अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 498-ए, 201 और 120-बी के तहत आरोप-पत्र दाखिल किए। अमन मणि को सीबीआई ने उनकी पत्नी सारा (27) की कथित हत्या के लिए 25 नवंबर, 2016 को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पहले कहा था कि सारा की मौत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नौ जुलाई, 2015 को एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, जब वे छुट्टी मनाने के लिए नई दिल्ली के रास्ते में थे। लेकिन अमन मणि को इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई थी।
मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में शनिवार को एक चुनावी रैली में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार मिटाने और आतंकवाद खत्म करने के नाम पर नोटबंदी की, लेकिन न भ्रष्टाचार मिटा और न आतंकवाद। मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे देश की सीमाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं और सैनिक सीमा में शहीद हो रहे हैं।' उन्होंने पुलिस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि थानों में समाजवादी के दफ्तर खुल गए हैं तो यह पुलिस की ओर सीधा इशारा है कि पुलिस समाजवादी की मदद करे। अखिलेश ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है। उन्होंने कहा, 'यदि मोदीजी थोड़ा समय निकालकर आगरा एक्सप्रेस पर चल लें तो वह अपना बटन समाजवादी पर जरूर दबाएंगे। समाजवादियों के विकास को देखते हुए नकदी में काम करने वाली मायावती विकास की बातें करने लगी हैं।'
मोदी श्रीलंका में संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में मई में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस समारोह में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। कोलंबो पेज की रपट के अनुसार, न्याय एवं बुद्ध सासना मंत्री विजयदास राजपक्षे ने कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष श्रीलंका में होने वाले संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस समारोह में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।' राजपक्षे ने कहा, 'हम इस समारोह को शानदार तरीके से मनाने जा रहे हैं।' संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध के जन्म, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति और उनके महाप्रयाण के उपलक्ष्य में श्रीलंका में मनाया जाएगा। श्रीलंका को पहली बार यह दिवस मनाने का अवसर दिया गया है।
चीनी स्मार्टफोन बाजार में हुआवे ने बाजी मारी
वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में चीन में कुल 13.16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जिसमें हुआवे शीर्ष पर है। इसके बाद ओप्पो और वीवो का नंबर है। सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी केनालिस की शनिवार को जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में दुनिया के एक तिहाई स्मार्टफोन की बिक्री हुई। डिजीटाइम्स ने केनालिस की रिपोर्ट के हवाले से कहा, '2016 की चौथी तिमाही में चीन में अब तक इतिहास में सबसे ज्यादा फोन की बिक्री हुई। इस साल कुल 47.65 करोड़ फोन की बिक्री हुई, जोकि 2015 की तुलना में 11.4 फीसदी अधिक है।'
'अमेरिका नाटो का समर्थन करेगा, सदस्य योगदान बढ़ाएं'
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को कहा कि उनका देश नाटो को पूरा समर्थन देगा, मगर सदस्य देशों को अपना रक्षा योगदान बढ़ाना होगा। पेंस ने जर्मनी में आयोजित 53वें म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अपने देश का समर्थन दोहराया। पेंस ने विश्व के नेताओं और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'अमेरिका नाटो का पूरा समर्थन करता है और इस उत्तर अटलांटिक गठबंधन को अपनी वचनबद्धता में अडिग रहेगा।' उन्होंने कहा, 'यह राष्ट्रपति ट्रंप का वादा है : हम आज और हमेशा यूरोप के साथ खड़े रहेंगे, हम आजादी, लोकतंत्र, न्याय और कानून के शासन के समान महान आदर्शो से एक साथ बंधे हुए हैं।'
आईपीएल के 10वें सीजन के लिए कल नीलामी
महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी छोड़ दी है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को नया कप्तान नियुक्त किया है। गौरतलब है कि आईपीएल के 10वें सीजन के लिए सोमवार को बैंगलोर में नीलामी होनी है। पुणे की टीम, उन दो फ्रेंचाइजी में शामिल थी जिसे चेन्नै सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के बाद आईपीएल में शामिल किया गया था। पिछले साल अपना डेब्यू करने वाली टीम सातवें स्थान पर रही थी।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना चाहूंगा : नेहरा
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने शनिवार को आगामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की। इंग्लैंड में जून के माह में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए नेहरा भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहते हैं। पिछली बार 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले नेहरा ने कहा कि एक पारी के किसी भी चरण में अच्छी गेंदबाजी का अनुभव उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी विभाग में अच्छे उम्मीदवारों के रूप में पेश करता है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, नेहरा ने कहा कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना चाहेंगे।
महिला रग्बी-7 : भारतीय महिलाओं ने जीता रजत
भारत ने यहां जारी महिला एशियाई रग्बी-7 ट्रॉफी में रजत पदक जीता है। भारत ने इस प्रतियोगिता में पांच मैच जीते लेकिन शनिवार को हुए अंतिम मैच में उसे हार मिली। सात देशों की रग्बी-7 प्रतियोगिता में भारत ने लाओस को 22-7, फिलिपींस को 12-5, नेपाल को 43-0 और मलेशिया मलेशिया के 26-12 से हराया। दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया लेकिन अंतिम मैच में उसे दक्षिण कोरिया के हाथों 0-29 से हार मिली।
बांग्लादेश टीम का शतकीय टेस्ट मैच मार्च में
बांग्लादेश टीम अपने टेस्ट मैचों का शतक मार्च में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में पूरा करेगी। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश का 100वां टेस्ट मैच 15 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ होगा। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच सात मार्च को गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में और दूसरा मैच 15 मार्च को पी. सारा ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 2000 में खेला था। टेस्ट में 'फुल मेंबर' सूची में शामिल देशों में अपना टेस्ट मैचों का शतक पूरा करने वाली बांग्लादेश आखिरी टीम है। वह 16 साल के अंतराल में यह शतक लगाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
