करुण नायर का तिहरा शतक, भारत को मजबूत बढ़त

चंदे के स्रोतों का खुलासा करें भाजपा और कांग्रेस : आप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को कांग्रेस और भाजपा के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर उनसे 20 हजार रुपये से कम मिले चंदे के स्रोत का खुलासा करने की मांग की है। चड्ढा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार का राजनीतिक दलों को अमान्य कर दिए किए गए नोटों को जमा कराने की छूट दिए जाने के कदम से नोटबंदी को लेकर सरकार के वास्तविक इरादे पर सवाल उठता है।
कोहरे के कारण 24 रेलगाड़ियां देर, 1 रद्द
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से सोमवार को 24 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि एक को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 13 घंटे पीछे है, वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15 घंटे और शहीद एक्सप्रेस 11 घंटे से अधिक देर है।
'ऑस्ट्रेलिया बन सकता है गणतंत्र'
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया गणतंत्र बन सकता है, लेकिन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन समाप्त हो जाने के बाद ही ऐसा हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई रिपब्लिकन मूवमेंट (एआरएम) की 25वीं वर्षगांठ पर बीती रात भोज के अवसर पर टर्नबुल ने कहा कि महारानी अभी शासन कर रही हैं, ऐसे में गणतंत्र बनने के लिए ऑस्ट्रेलियाई लोगों का समर्थन मिलने की संभावना नहीं है।
अफगानिस्तान में बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 मरे
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में रविवार को एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "हेरात प्रांत से काबुल की ओर जा रही बस गुलशन जिले में एक मालवाहक ट्रक से टकरा गई।" इस बस में 57 लोग सवार थे।
चीन ने अदन में अनुरक्षण मिशन के लिए बेड़ा भेजा
चीनी नौसेना का एक बेड़ा अदन की खाड़ी में एक अनुरक्षण मिशन के लिए दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत के बंदरगाह से शनिवार को रनावा हुआ। यह 2008 के बाद के मिशन के लिए चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना द्वारा भेजा गया 25वां काफिला है।
तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने करुण नायर
चेन्नई में हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने पकड़ बना ली है। टीम इंडिया ने पहली पारी में करुण नायर के नाबाद तिहरे शतक और लोकेश राहुल के 199 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। करुण भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक बनाया है। करुण से पहले वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैचों में दो बार यह कारनाम कियार है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे।
तीसरे ही टेस्ट में करुण नायर लगाया शानदार दोहरा शतक
लोकेश राहुल (199) के बाद करुण शानदार दोहरा शतक लगा दिया है। ताजा समाचार मिलने तक नायर (नाबाद 235 रन) क्रीज पर जमे हुए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर उस समय तक 177 रनों की बढ़त मिल चुकी थी। करुण नायर का यह तीसरा टेस्ट मैच आज मैच का चौथा दिन है, इससे पहले टीम इंडिया ने चायकाल तक इंग्लैंड पर 105 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 477 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 582 रन बना लिए हैं। चायकाल तक नायर के साथ रविचंद्रन अश्विन 54 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और इस सत्र में अपनी टीम के खाते में 119 रनों का इजाफा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अभी तक 147 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
जूनियर हॉकी विश्व कप : 15 साल बाद भारत फिर बना चैम्पियन
भारत ने रविवार को एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को मात देकर 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए दूसरी बार विश्व चैम्पियन का खिताब जीत लिया। भारत ने खिताब की आशा लिए पहली बार फाइनल में पहुंची बेल्जियम की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 2-1 से जीत हासिल की। लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत के लिए गुरजंत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए। भारत की जीत में गोलकीपर विकास दहिया ने भी अहम भूमिका निभाई।
आईएसएल : कोलकाता दूसरी बार बना चैम्पियन
सौरव गांगुली के मालिकाना हक वाली एटलेटिको दे कोलकाता टीम ने रविवार को खचाखच भरे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए रोमांचक खिताबी मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर 4-3 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन का खिताब जीत लिया है। कोलकाता की टीम दूसरी बार चैम्पियन बनी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
