अयोध्या में योगी आदित्यनाथ मनाएंगे इतिहास की सबसे बड़ी दीवाली

सरयू पर जलाए जाएंगे लाखों दीए
अयोध्या में इतिहास की सबसे बड़ी दीवाली मनाने की तैयारी चल रही है। भगवान राम के आगमन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। सरयू नदी पर राम की पैड़ी में आज दीप उत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या में तैयारी ऐसी है जैसे जमाने पहले भगवान राम के बनवास से लौटने के बाद यहां दिवाली मनाई गई थी। बस पुष्पक विमान की जगह राम और सीता हेलीकॉप्टर से अयोध्या आएंगे, जिनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के साथ राजतिलक करेंगे। इस मौके पर सरयू घाट पर क़रीब दो लाख दिए भी जलाए जाएंगे।
ममता बनर्जी जन्म से विद्रोही हैं: प्रणब मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को 'जन्मजात विद्रोही' बताया है। उन्होंने उन क्षणों को याद किया जब ममता एक बैठक से सनसनाती हुई बाहर चली गई थीं और वह खुद को कितना 'अपमानित और बेइज्जत' महसूस कर रहे थे। मुखर्जी ने अपने नई किताब 'द कोएलिशन ईअर्स' में उनके (ममता के) व्यक्तित्व की उस आभा का जिक्र किया है, जिसका विवरण कर पाना मुश्किल और अनदेखी करना असंभव है।' पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ममता ने निडर और आक्रामक रूप से अपना रास्ता बनाया और यह 'उनके खुद के संघर्ष का परिणाम' था।
महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत
महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने बीजेपी नेताओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। बीजेपी ने 1311 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को महज 312, शिवसेना को 295 और एनसीपी को 297 सीटों पर ही जीत नसीब हो पाई। बाकी बची 453 सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में गईं। दूसरे फेज के नतीजे मंगलवार रात जारी किए गए।
दिल्ली में डीजल जेनरेटर बैन
पर्यावरण प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण बोर्ड ने राजधानी दिल्ली में डीजल जेनरेटरों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। बोर्ड ने यह फैसला दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ जहरीली हो रही हवा को देखते हुए लिया है। दिवाली के दो दिन पहले ही दिल्ली की जहरीली हवा और प्रदूषित होकर 'रेड जोन' में पहुंच गई है। लिहाजा, बढ़ते प्रदूषण को लेकर कोर्ट और सरकार से लेकर एजेंसी तक सब हरकत में हैं। यही वजह है कि आपातकालीन स्थिति को देखते हुए डीजल जेनरेटरों पर बैन के साथ-साथ बदरपुर पावर प्लांट को भी बंद कर दिया गया है।
शी के पास 5 साल और कमान
चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की पांच साल में एक बार होने वाली कांग्रेस बुधवार से शुरू हो रही है और इस दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दूसरे कार्यकाल के लिए मुहर लगनी तय है। इसके साथ ही सत्ता पर चिनफिंग की पकड़ और मजबूत हो जाएगी। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 19वीं नेशनल कांग्रेस शी के साथ काम करने के लिए नई पीढ़ी के नेताओं का भी चुनाव करेगी।
PAK में आतंकी ठिकानों पर अमेरिका का ड्रोन अटैक
पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ अमेरिका ने रुख और कड़ा कर लिया है। अफगानिस्तान से लगती सीमा पर अमेरिकी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ड्रोन अटैक किया इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। ड्रोन अटैक आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया था। सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने ड्रोन से 4 मिसाइलें दागीं। ये मिसाइलें अफगान-PAK बॉर्डर पर एक घर को निशाना बनाकर किया गया था जिसके बारे खुफिया सूचना थी कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं। ये घर हक्कानी नेटवर्क से जुड़े एक लोकल कमांडर का बताया जा रहा है।
सरकार हिलाने वाली पत्रकार की हत्या
दुनिया भर के टैक्स चोरों का भंडाफोड़ करने वाली खोजी पत्रकार की माल्टा में हत्या कर दी गई है। पनामा लीक्स के लिए काम करने वाली डाफने कारुआना गालिजिया की कार में बम धमाका हुआ। 53 साल की , जिस कार को चला रही थीं, उसमें बम रखा गया था। कार जैसे ही माल्टा के बिदनिजा पहुंची, वैसे ही उसमें धमाका हुआ और गालिजिया की मौत हो गई। मौत से ठीक आधे घंटे पहले ही उन्होंने माल्टा के प्रधानमंत्री के चीफ स्टाफ कीथ शेम्बरी के खिलाफ एक ब्लॉग लिखा था।
ट्रंप को फिर झटका, ट्रैवल बैन के ताजा आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक
कुछ मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को अमेरिका आने से रोकने की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कोशिशों को फिर झटका लगा है। उनके ट्रैवल बैन संबंधी ताजा आदेश को लागू किए जाने के रास्ते में फिर कानूनी अड़चन आ गई है। हवाई की एक संघीय अदालत ने टैवल बैन के नए आदेश पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। रोक का यह आदेश ट्रैवल बैन के लागू होने से सिर्फ एक दिन पहले आया है।
कीवियों की दौरे की पहली हार
ओपनर पृथ्वी शॉ (66), लोकेश राहुल (68) और करूण नायर (78) के शानदार अर्धशतकों से बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने न्यूजीलैंड को उसके भारत दौरे के पहले ही अभ्यास मैच में मंगलवार को 30 रन से करारी शिकस्त दे दी। बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने सीसीआई में 50 ओवर में नौ विकेट पर 295 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड की चुनौती को 47।4 ओवर में 265 रन पर थाम दिया। इस तरह न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरूआत हार के साथ हुई।
जापान को शूट कर इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में
यूरोपियन पावरहाउस इंग्लैंड ने एशियाई टीम जापान को पेनल्टी शूटआउट में मंगलवार को 5-3 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में निर्धारित समय तक मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मार ली। इंग्लैंड ने अपनी सभी पांच पेनल्टी को गोल में बदला जबकि जापान ने मौका गंवा दिया। इंग्लैंड का अब क्वार्टर फाइनल में शनिवार को अमेरिका से मुकाबला होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
