भुवनेश्वर: SUM हॉस्पिटल में आग से 19 की मौत

बहन रीता को BJP में लाने के लिए समझाऊंगा: बहुगुणा
यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व लखनऊ कैंट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच मंगलवार को उनके भाई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वे एक-दूसरे की राजनीति में दखल नहीं देते, लेकिन वह बहन को समझाएंगे कि कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस डूब रही है।
पीएम मोदी ने मंडी में किया विद्युत परियोजनाओं का उद्धघाटन
हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी यानी मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड्डल से तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्धाघाटन किये हैं। उसके बाद वे पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को संबोधित किये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एमएसएमई के राष्ट्रीय समारोह में भी भाग लिए है।
भुवनेश्वर: SUM हॉस्पिटल में आग से 19 की मौत
ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल के आईसीयू में सोमवार शाम को आग लगने से व दम घुटने से 19 मरीजों की मौत हो गई है। और दर्जनों भर लोग इस आग के चपेट से झुलस गये है। एसयूएम अस्पताल में करीब 500 मरीज थे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
J-K: नौशेरा सेक्टर में PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है। राज्य के नौशेरा सेक्टर में सोमवार रात 8.30 बजे से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई, यह फायरिंग देर रात 1.30 बजे तक चली।
ब्रिक्स: चीन की राह पर रूस
PM नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के बाद भले ही यह कहा हो कि एक पुराना दोस्त नए दोस्तों से बेहतर है लेकिन रूस भी अब चीन की राह चल पड़ा है। ब्रिक्स सम्मेलन में पाकिस्तान को आतंकवाद की वजह से अलग-थलग करने के मुद्दे पर रूस ने भारत का समर्थन करने की बजाय चुप्पी साधे रखी।
1996 में मैच फिक्सिंग थी चरम पर: शोएब
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को कहा कि 1996 के दौरान मैच फिक्सिंग अपने चरम पर था, लेकिन वह खुद को इसका शिकार बनने से रोकने में सफल रहे। अख्तर ने कहा, 'उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिग रूम का माहौल बहुत विचित्र होता था। मेरा विश्वास करें ड्रेसिंग रूम का उससे खराब माहौल नहीं हो सकता।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
