पद्मावती विवाद: अब थरूर से भिड़ीं स्मृति

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है
फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। राजपूतों और महाराजाओं पर कमेंट को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर घिरते नजर आ रहे हैं। पहले थरूर को उनके ही पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लताड़ा। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शशि थरूर से भिड़ गई हैं। स्मृति ईरानी ने थरूर के बयान पर जवाब मांगा है। उन्होंने ट्वीट किया- 'क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के सामने घुटने टेके थे??? शशि थरूर की इस टिप्पणी पर क्या कहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा और अमरिंदर सिंह?' बता दें कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अमरिंदर सिंह शाही परिवार से हैं।
मुंबई की पूर्व मॉडल ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप
शादी के 12 साल बाद मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाली एक पूर्व मॉडल ने अपने मुस्लिम पति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। मॉडल का आरोप है कि वह हिंदू है और उसका पति उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता रहा है। हाल ही में उसने अपने से आधी उम्र की हिंदू लड़की से शादी की है और मुझे धमकाया जा रहा है। बांद्रा पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
अब राफेल पर तकरार, कांग्रेस को रास नहीं आई सरकार की सफाई
सरकार द्वारा फ्रांस के साथ किए गए राफेल फायटर जेट सौदे को लेकर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस लगातार इस सौदे पर सवाल उठा रही है वहीं सरकार ने इस मामले में कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस अब भी केंद्र सरकार के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। राफेल सौदे पर सरकार व कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। इस मामले में सरकार की सफाई को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है।
भारत-चीन सीमा पर भूकंप के तेज झटके
अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित तिब्बत के न्यिंगची क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6।9 मापी गई। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप सुबह छह बजकर 34 मिनट (बीजिंग के समयानुसार) पर आया। चीन की सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में उसी स्थान के आसपास सुबह 8:31 बजे (बीजिंग के समयानुसार) 5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दूसरे भूकंप की गहराई जमीन से 6 किलोमीटर नीचे थी।
स्पेन के तट से 250 शरणार्थी बचाए गए
यूरोप जाने की कोशिश कर रहे 250 से ज्यादा शरणार्थियों को आज स्पेन के तट से बचाया गया, वहीं अनेक नौकाओं को अब भी मदद की दरकार है। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से जान बचाकर यूरोप भागने वाले शरणार्थियों के लिए स्पेन तीसरा सर्वाधिक व्यस्त मार्ग है। शरणार्थी इटली और यूनान के रास्तों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। हालांकि समुद्र के रास्ते स्पेन आने वालों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तीन गुना 17,687 हो गई है।
PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
गुलाम कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसमें प्रदर्शनकारियों ने अवैध टैक्स के खिलाफ विरोध जताया। सुबह लोग अपने घरों से निकल आए और पोस्टर और बैनर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि गिलगित-बाल्टिस्तान में कई मुद्दों को लेकर लोग सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तानी सरकार और सेना से नाराज लोगों ने 30 अक्तूबर को गुलाम कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में ब्लैक डे मनाया था।
जापान में 20 सेकेंड पहले चली ट्रेन तो कंपनी ने यात्रियों से मांगी माफी
आप को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है'। भारतीय रेल में अगर आप सफर करते हैं तो आपने कभी ना कभी किसी ना किसी स्टेशन पर ये लाईन जरूर सुनी होगी। भारत समेत कई देशों में ट्रेन का लेट होना आम बात है। खास कर अगर हम बात करें भारत की तो लगभग हर भारतीय, ट्रेन का सफर यह सोच कर करता है कि उसकी ट्रेन कम से कम दो-चार घंटे तो लेट होगी ही। लेकिन जापान में ऐसा नहीं है। हाल ही में वहां ट्रेन 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवाना हुई तो बाकायदा खेद जताया गया।
इराक में आईएस के कब्जे वाला आखिरी शहर भी आजाद
इराकी सुरक्षाबलों ने देश में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले आखिरी कस्बे रावा को अपने नियंत्रण में ले लिया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस शहर में मौजूद आईएस के ज्यादातर लड़ाके भागकर सीरिया की सीमा में दाखिल हो चुके हैं। रावा कस्बे पर इराकी सुरक्षाबलों ने उस वक्त नियंत्रण पा लिया, जब आईएस के जिहादी सीरिया में संगठन के कब्जे वाले आलबू कमाल में हमले से घिरे हैं।
टीम इंडिया की पहली पारी 172 रन पर सिमटी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट1 में भारतीय की पहली पारी महज 172 रन पर सिमट गई है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने आज पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 59।3 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के पहले दो दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहे थे और केवल 31।5 ओवर का खेल ही संभव हो पाया था। मददगार विकेट पर श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार भारत के विकेट झटके। भारतीय पारी में चेतेश्वीर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने 29 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। भारतीय पारी खत्मट होते ही लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया।
सुशील ने नेशनल रेसलिंग में 1 मिनट 33 सेकंड की कुश्ती लड़कर झटका गोल्ड
दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला कुश्ती में देश की इकलौती ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और दंगल गर्ल गीता फोगाट भी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी श्रेणियों में विजेता बनीं। ओलंपिक में दो पदक विजेता और तीन साल के बाद वापसी करने वाले सुशील ने अपने चिर परिचित अंदाज में शुरुआती दो दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी, लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कोई चुनौती नहीं मिली।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
